इस लेख में हम टाटा स्काई (Tata Play) में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें, इसके बारे में जानेंगे।आज के समय में कई सारे घरों में टाटा प्ले का सेटअप बॉक्स का उपयोग किया जाता है, इसके अलावा टाटा प्ले के सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पढ़ता है, कई बार रजिस्टर मोबाइल नबर गुम जाता है या उस नंबर को दूसरा कोई उपयोग करता है। ऐसे स्थिति में आपको टाटा प्ले में रजिस्टर मोबाइल नंबर को चेंज करने की जरूरत होती है।

यदि आप टाटा स्काई में रजिस्टर मोबाइल नंबर को किसी भी वजह से बदलना चाहते है तो आप चिंता न करे हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है, जानने के लिए इस लेख को आखिरी तक पढ़ें।

टाटा स्काई में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें, जानिए पूरी जानकारी

पंजीकृत मोबाइल नंबर का क्या उपयोग है?

आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (आरएमएन) टाटा स्काई के लिए आपके डिजिटल आईडी कार्ड के रूप में कार्य करता है। आप रजिस्टर मोबाइल नंबर से हेल्प विकल्प को आसानी से प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा मैसेज भेजकर टाटा स्काई के सेवाओं को सक्रिय और निष्क्रिय करना कर सकते है और इससे चैनल या पैकेज ऐड कर सकते है और आप इमरजेंसी लोन भी ले सकते है।

टाटा स्काई (Tata Play) में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

आप नीचे बताये गए 03 तरीके से टाटा प्ले में रजिस्टर किये हुए नंबर को आसानी से बदल सकते हैं।

TATA प्ले में ऑनलाइन मोबाइल नंबर स्काई कैसे चेंज करे

ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदलने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने टीवी को ऑन करें और फिर रिमोट में दिए पीले कलर के बटन को दबाएँ
  • इसके बाद आपके टीवी में Tata Play Home स्क्रीन में लिखा हुआ दिखाई देगा, कुछ देर इंतजार करने के बाद आपके टीवी स्क्रीन में Update Your Mobile Number का ऑप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करें यहाँ आपको Subscriber ID और 4 Digit कोड दिखाई देगा
  • अब अपने मोबाइल में कोई भी एक ब्राउजर ओपन करे और tataplay.com/rmn टाइप करके सर्च करें और सर्च रिजल्ट में दिए पहले लिंक पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Subscriber ID, New Mobile Number और 4 Digit कोड डालना पड़ेगा, जी टीवी के स्क्रीन में हैं उसे डालें।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें, बधाई हो आपने अपना नया मोबाइल नंबर रजिस्टर कर लिया है।

इस प्रकार से आप ऑनलाइन टाटा स्काई में रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदल सकते है

टाटा प्ले में ऑफलाइन रजिस्टर्ड नंबर कैसे बदलें?

टाटा स्काई में कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके रजिस्टर्ड नंबर को बदल सकते है, बस आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद आप 1800286633 टाइप करे और डायल करे।
  3. इसके बाद आप customer care के निर्देश का पालन करे और टाटा स्काई के customer care executive से मोबाइल नंबर को बदलने के लिए बोले।
  4. अब आपसे customer care executive कुछ जानकारी मांगेंगे जैसे – नाम, पता, पुराना मोबाइल नंबर और नया मोबाइल नंबर।
  5. कुछ समय बाद आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा।

इन्हें भी देखें

इस आर्टिकल में हमने टाटा स्काई में मोबाइल नंबर करने का तरीका जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें।