आज के इस लेख में हम क्विक सपोर्ट ऐप क्या है?, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप TeamViewer QuickSupport ऐप बारे में जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के डिजिटल दुनिया में टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गया है, यहां तक कि आप अपने फोन से दूसरे का फोन को क्विक सपोर्ट ऐप से एक्सेस कर सकते है और उस फोन का कोई भी प्रॉब्लम को ठीक कर सकते है। TeamViewer QuickSupport App एक भरोसेमंद एप्लिकेशन है। इस ऐप से आप आसानी से दूसरे का फोन को एक्सेस कर सकते है और फोन को कंट्रोल भी कर सकते है।

यदि आप क्विक सपोर्ट ऐप के बारे में या फिर क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो आप चिंता न करे, आज के इस लेख में हम आपको क्विक सपोर्ट ऐप के बारे में सारी जानकारी विस्तार से समझाएंगे, तो आइए क्विक सपोर्ट ऐप के बारे में जानते है

क्विक सपोर्ट ऐप क्या है, जानिये पूरी जानकारी

क्विक सपोर्ट ऐप क्या है

क्विक सपोर्ट एक रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन है, इस ऐप से आप दूसरे का डिवाइस को कंही से भी इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते है और भी कंट्रोल कर सकते है। मानलो अगर आपका दोस्त किसी दूसरे जगह है और उसके फोन में कोई प्रॉब्लम आ गया है या डिवाइस कोई फंशन ऑन नही हो रहा है तो आप क्विक सपोर्ट ऐप के माध्यम से डिवाइस को एक्सेस कर सकते है और उस प्रॉब्लम को आप ठीक कर सकते है, इस एप्लिकेशन के जरिए आप File Transfer, Web Conferencing, Online Gaming और Desktop Sharing आदि कार्यों को भी कर सकते हैं।

क्विक सपोर्ट ऐप फीचर

क्विक सपोर्ट ऐप फीचर निम्नलिखित दिया गया है –

  • इस एप्लिकेशन के माध्यम से चैट कर सकते है
  • डिवाइस की इंफॉर्मेशन देख सकते है।
  • डिवाइस को रिमोट कंट्रोल कर सकते है।
  • क्विक सपोर्ट ऐप से आप फाइल ट्रांसफर कर सकते है।
  • ऐप सूची (ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकते है)।
  • वाई-फाई सेटिंग्स को पुश और पुल करें।
  • सिस्टम डायग्नोस्टिक जानकारी देखें।
  • डिवाइस का रीयल-टाइम स्क्रीनशॉट ले सकते है, इसके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते है।

क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कैसे करे

अगर आप क्विक सपोर्ट ऐप से किसी का डिवाइस को एक्सेस करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने फोन में क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।

क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाए और “Quick Support” टाइप करके सर्च करे।
  • अब आपके स्क्रीन पर Quick Support App शो होने लगेगा, आपको “Install” पर क्लिक करना है।
  • Install पर क्लिक करते ही Quick Support App का इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके फोन में Quick Support App इंस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह से आप आसान स्टेप को फॉलो करके आसान से Quick Support App डाउनलोड कर सकते हैं।.

इन्हें भी देखें

क्विक सपोर्ट ऐप का उपयोग कैसे करें

क्विक सपोर्ट ऐप का उपयोग करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • यदि आप फोन 1 को फोन 2 में एक्सेस करना चाहते है तो सबसे पहले आपको फोन1 और फोन2 में क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा, आप उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कर सकते है।
  • डाउनलोड होने के बाद आप फोन 1 में और फोन 2 में क्विक सपोर्ट ऐप ओपन करे।
  • फोन 1 में क्विक सपोर्ट ऐप ओपन करते ही Your ID ऑप्शन आएगा, उसमें दिए गए आईडी को आप फोन 2 में Type ID के ऑप्शन पर फोन 1 के आईडी को टाइप करे और Remote control पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के 4 सेकंड में फोन 1, फोन 2 में एक्सेस हो जायेगा, अब आप फोन 2 से फोन 1 को कंट्रोल कर सकते है और आप फोन 1 के ऐप्स को भी डिलीट कर सकते है, फोन 1 से फोन 2 में फाइल ट्रांसफर कर सकते है, इसके अलावा भी आप इससे बहुत कुछ कर सकते है।

इस प्रकार से आप क्विक सपोर्ट ऐप का उपयोग करके आप एक फोन से दूसरे फोन को एक्सेस कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम क्विक सपोर्ट ऐप क्या है?, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से क्विक सपोर्ट ऐप के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।