आज के इस लेख में हम टिंडर ऐप क्या है, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप टिंडर ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के डिजिटल दुनिया में लगभग ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का उपयोग करना पसंद करते है। अगर आप ऑनलाइन गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेड बनाना चाहते है तो आपके लिए टिंडर ऐप सबसे अच्छा एप्लिकेशन हो सकता है।

यह एक डेटिंग ऐप है, इस ऐप से आप अपने लिए पसंदीदा पार्टनर आसानी से खोज सकते है और उससे ऑनलाइन बात भी कर सकते है। यदि आप टिंडर ऐप के बारे में और जानना चाहते है तो आप चिंता न करे हमने आपको टिंडर ऐप के बारे में नीचे विस्तार बताया है, जानने के लिए इस लेख को ध्यान से अंत कर पढ़ें।

टिंडर ऐप क्या है, जानिए पूरी जानकारी

टिंडर ऐप क्या है?

Tinder ऐप सबसे प्रसिद्ध डेटिंग एप्लिकेशन है जो अपने उपयोगकर्ताओं को उनके शारीरिक आकर्षण के आधार पर एक-दूसरे से मिलाता है। इस एप्लीकेशन की मदद से अपने लिए ऑनलाइन पार्टनर ढूंढ सकते हैं। यह एप आपके लिए पार्टनर ढूढने के लिए आपके मोबाइल डिवाइस से आपके स्थान की जानकारी (आपके प्रोफ़ाइल में अन्य जानकारी के साथ) का उपयोग करता है।

इसके अलावा यह आपको अन्य टिंडर उपयोगकर्ताओं से अलर्ट करता है जो एक उम्र या लगभग समान उम्र के लड़का लड़की है और यह आपके आप पास के एरिया के ही टिंडर यूजर से ही अलर्ट करता है ताकि आप आसानी से उनसे मिल सकें।

Tinder को 2012 में लॉन्च किया गया था, तब से टिंडर ऐप लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप है इसलिए इस ऐप को अभी तक 100+ मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और इस ऐप को 3.3 का स्टार रेटिंग भी मिला है जो कि काफी अच्छा है।

Tinder App कैसे डाउनलोड करें

यदि आप भी टिंडर ऐप का उपयोग करके चैटिंग या डेटिंग में जाना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपने मोबाइल में टिंडर ऐप डाउनलोड करना होगा। टिंडर ऐप का उपयोग करके आप आसानी से अपने आस पास से ही अपने पसंदीदा पार्टनर को आसानी से खोज सकते है और उनसे बात कर सकते है।

टिंडर ऐप डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाए और Tinder टाइप करके सर्च करे या दिए गए लिंक पर क्लिक करे – Tinder App
  3. इसके बाद आपके स्क्रीन पर Tinder App शो होने लगेगा, आपको “Install” पर क्लिक करना है।
  4. Install पर क्लिक करते ही Tinder App का इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके फोन में Tinder App इंस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह से आप आसान स्टेप को फॉलो करके आसान से Tinder App डाउनलोड कर सकते हैं।

टिंडर ऐप में प्रोफाइल कैसे बनाएं

यदि आप टिंडर ऐप डाउनलोड कर लिए है तो अब आपको टिंडर ऐप का उपयोग करने के लिए, टिंडर ऐप में अकाउंट बनना पड़ेगा।

टिंडर ऐप में अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में टिंडर ऐप ओपन करें।
  2. इसके बाद यदि आप फेसबुक चलाते है तो आप फेसबुक पर क्लिक करें ( यहां आप मोबाइल नंबर से भी लॉगिन करे सकते है)
  3. अब आप टर्म कंडीशन को “Agree” करे।
  4. फिर आप ईमेल आईडी टाइप करे और “Continue” पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आप अपना जेंडर सलेक्ट करे और फिर “Continue” पर क्लिक करे।
  6. अब आपसे सेक्सुअल ओरिएंटेशन पूछा जायेगा, यदि आप straight है तो आप straight सलेक्ट करे और “Continue” पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद यदि आप लड़कियों का प्रोफाइल देखना चाहते है तो आप “woman” सेलेक्ट करे और “Continue” पर क्लिक करे।
  8. अब आप अपना कॉलेज या स्कूल का नाम टाइप करे और “Add” पर क्लिक करे।
  9. इसके बाद आपको किस किस चीज में इंटरेस्ट है उसे सलेक्ट करे और “Continue” पर क्लिक करे।
  10. इसके बाद आप अपना लोकेशन ऐड करे।
  11. इसके बाद आप “import contact” पर क्लिक करे।
  12. अब आपका प्रोफाइल बन गया है, यहां आपको अपने आस पास के सारे लड़कियों के प्रोफाइल दिखाई देगा, आपको heart पर क्लिक करके लड़कियों के प्रोफाइल को लाइक कर ले, यदि किसी लड़की का प्रोफाइल लाइक करते है और वो भी आपके प्रोफाइल को लाइक करते है तो आप उस लड़की से बात कर सकते है।
  13. अब आपको प्रोफाइल के आगे “Profile verification” पर क्लिक करे और आपका सेल्फी अपलोड करे, कुछ समय बाद आपका प्रोफाइल वेरीफाई हो जायेगा।

इस प्रकार से टिंडर ऐप में प्रोफाइल बना सकते है।

यह भी देखें: Gleeden App क्या है?

टिंडर ऐप का उपयोग कैसे करें

टिंडर ऐप का उपयोग करने के लिए निम्न एसटीपी को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में टिंडर ऐप ओपन करे।
  2. अब आपके मोबाइल के स्क्रीन में आपके आस पास लड़कियों का प्रोफाइल मिल जाएगा।
  3. “heart” को क्लिक करके आप आस पास के लड़कियों को लाइक करें, लाइक करते ही लड़की के पास नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा।
  4. यदि किसी लड़की को आपका प्रोफाइल अच्छा लगता है तो ओ भी आपको लाइक करेगी।
  5. यदि आपको कोई लाइक करती है तो आप उससे ऑनलाइन चैटिंग कर सकते है और अपनी मन की बात लड़कियों को बता सकते है।

इस प्रकार से आप टिंडर ऐप का उपयोग कर सकते है और टिंडर ऐप की मदद से गर्लफ्रेंड बना सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम टिंडर ऐप क्या है, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से टिंडर एप्लीकेशन के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।