आज के इस लेख में हम ट्रैफिक में बाइक कैसे चलाएं? इसके बारे जानेंगे अगर आपको बाइक चलाना आता है और आपको जानना है कि ट्रैफिक में बाइक कैसे चलाए, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यदि आप बाइक चलाना जानते है लेकिन आप कभी शहर में बाइक नही चलाए है तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि कही भी बाइक चलाने से पहले आपको ट्रैफिक रूल्स को जानना बहुत जरूरी है क्युकी अगर आप ट्रैफिक रूल्स के बारे में नही जानते है तो एक्सीडेंट होने का चांस बहोत जायदा रहता है। आइए इस लेख में ट्रैफिक रूल्स के बारे में विस्तार से जानते है।

ट्रैफिक में बाइक कैसे चलाएं, जानिए 10+ बेस्ट टिप्स

ट्रैफिक में बाइक कैसे चलाएं?

मोटरसाइकिल चलाने के लिए सबसे खतरनाक जगह ट्रैफिक होता है। अगर आप ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी नहीं है तो बहोत बड़ी प्रॉब्लम में फस सकते है। बाइक ट्रैफिक में सुरक्षित चलने के लिए निम्नलिखित नियम बताए गए है।

ट्रैफिक लाइट पे ध्यान दे।

अगर आपका बाइक ट्रैफिक में है तो सबसे पहले आपको ट्रैफिक लाइट में ध्यान देना चाहिए। यानी ट्रैफिक लाइट रेड ( लाल) है तो आपको अपना बाइक रोक देना है और ट्रैफिक लाइट ग्रीन(हरा) है तो आपको बाइक को चलाना चाहिए। इसके अलावा आपको ट्रैफिक डायरेक्शन लाइट पे भी ध्यान देना चाहिए। ट्रैफिक डायरेक्शन लाइट आपको बताता है कि आप किस किस रूट में बाइक चला सकते है। अगर आप गलत रूट में बाइक चलाते है तो आपका एसीडेंट हो सकता है इसलिए आपको ट्रैफिक लाइट में ध्यान देना चाहिए।

इंडिकेटर लाइट का उपयोग करे।

अगर आपका बाइक ट्रैफिक पर है और ट्रैफिक लाइट ग्रीन सिग्नल दे दिया है और आप बाइक चला रहे है तो आपको इंडिकेटर लाइट का उपयोग करना चाहिए क्युकी इंडिकेटर लाइट आपके डायरेक्शन को बताता है कि आप किस रूट में जाने वाले है। अगर आप इंडिकेटर लाइट का उपयोग नही करते है तो एसिडेंट होने का चांस बढ़ जाता है इसलिए आपको ट्रैफिक में इंडिकेटर लाइट का उपयोग करना चाहिए।

बाइक के स्पीड पर ध्यान दे।

ट्रैफिक में बाइक हमेशा स्लो चलाए और बाइक के स्पीड में नियंत्रण रखे और अपने आप को दुर्घटना होने से बचाएं क्युकी अगर आप बाइक के स्पीड को नियंत्रण नही रखते है तो आपका बाइक एसिडेंट हो सकता है इसलिए ट्रैफिक में बाइक के स्पीड को स्लो करे।

ट्रैफिक में बाइक को हमेशा ट्रैफिक लाइन से बाहर खड़ा करे क्युकी यदि आपका बाइक ट्रैफिक लाइन के अंदर खड़ा करते है तो आपके ऊपर ट्रैफिक ऑफिसर फाइन भी लगा सकते है इसलिए आप अपना बाइक को हमेशा ट्रैफिक लाइन से बाहर खड़ा करे।

ध्यान भटकाने से बचें।

बाइक चलाने समय छोटी छोटी बातो को ध्यान देना पड़ता है। यदि आपका थोड़ा सा भी ध्यान भटका तो एसिडेंट हो सकते है इसलिए आप बाइक चलाते समय हमेशा ध्यान देना चाहिए। ट्रैफिक में बाइक खड़ा करके इधर उधर ध्यान नहीं देना चाहिए और अगल बगल किसी से बात भी नही करना चाहिए।

किस रूट में जाना है ये डिसाइड करे।

अगर आपका बाइक ट्रैफिक के खड़ा है तो आपको सबसे पहले ये डिसाइड करना बहोत जरूरी है कि आपको किस रूट में जाना है क्युकी गलत रूट में जाते है तो आपका एसीडेंट हो सकता है।

बाइक का गेयर कम करें।

ट्रैफिक में बाइक का गेयर हमेशा डाउन कर के रखे, क्युकी जायदा गेयर में बाइक लोड नही उठा पता है और बाइक बंद हो जायेगा, जिससे पीछे वाला बाइक या कार आपके बाइक को टक्कर मार सकते है इसलिए आप ट्रैफिक में बाइक का गेयर हमेशा डाउन करना चाहिए।

आस-पास के वाहनों से दूरी बनाए रखें।

ट्रैफिक में बाइक हमेशा एक दूसरे बाइक से दूरी बनाए रखना चाहिए क्युकी बाइक नजदीक होने से एक्सीडेंट हो सकता है।

आप सड़क पर अपने आस-पास की हर चीज पर ध्यान देकर, अपने साथी ड्राइवरों की मानसिकता को भांपकर दूरी बनाए रखकर ऐसा कर सकते हैं।

मोबाइल का उपयोग न करे।

यदि आपका बाइक ट्रैफिक में फसा है तो आपको कभी भी मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए और हेडफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए क्युकी मोबाइल चलाने से ध्यान भटकता है जिससे आपका एसीडेंट हो सकता है इसलिए ट्रैफिक में मोबाइल और हेडफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए।

साइड माइरर को चेक करे।

यदि आप बाइक चला रहे है तो आपको साइड माइरर को चेक करना चाहिए क्युकी साइड माइरर से आपको पता चल जायेगा की आपके पीछे बाइक आ रहा है की नही। जिससे दुर्घटना का चांस बहुत कम हो जाता है।

यदि आप साइड माइरर चेक नही करते है तो दुर्घटना का चांस बड़ जाता है क्युकी आप बाइक चलाते समय पीछे देखेंगे तो आगे एसिडेंट होने का चांस रहेगा और यदि आप बिना पीछे देख मूड रहे है तो पीछे से आपने वाला बाइक आपको टक्कर मार देगा इसलिए बाइक में साइड माइरर जरूर लगवाए और उसे बाइक चलाते समय जरूर चेक करे।

बाइक सर्विसिंग करवाए।

यदि आप सिटी में बाइक चला रहे है तो आपको बाइक को प्रोपर सर्विस करवाए क्युकी बाइक किसी कारण वस बीच में रुक जाता है तो आपका दुघटना हो सकता है क्युकी अगर आपका बाइक चलाते चलाते अचानक से रुक जायेगा तो आपको आपके पीछे टक्कर मार देगा। जिससे आपका दुर्घटना हो सकते है इसलिए बाइक को हमेशा बीच बीच में सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए।

अपने साइड में बाइक चलाए।

आप कही भी बाइक चलाए आपको हमेशा अपने साइड में बाइक चलाना चाहिए क्युकी दूसरे साइड में बाइक चलाते है तो दुर्घटना का चांस बढ़ जाता है और आप ट्रैफिक में भी फस सकते है इसलिए हमेशा आप अपने साइड में बाइक चलाए और ट्रैफिक से भी बचे और दुर्घटना से भी बचे। यदि आप दूसरे साइड में बाइक चलाते हुऐ पकड़े गए तो फाइन देना भी पढ़ सकता है।

अचानक से बाइक को न मोड।

यदि आप बाइक चला रहे है और आपको पता है कि आप ट्रैफिक लगने वाला है तो आपको बाइक को अचानक नही मोड़ना चाहिए क्युकी आप बाइक को अचानक मोड़ने है तो पीछे वाला गाड़ी आपके बाइक को टक्कर मार सकते है इसलिए बाइक चलाते समय कभी भी अचानक नही मोड़ना चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम ट्रैफिक में बाइक कैसे चलाएं इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप ट्रैफिक में बाइक चला पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।