आज के इस लेख में हम Uber में Bike कैसे लगाये इसके बारे में जानेंगे अगर आपको भी उबर में बाइक लगनी है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं।

आज के युग में हर किसी को बिना देरी किए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना होता है लेकिन कई बार भरी ट्रैफिक या अन्य करने से वे जल्दी नही पहुंच पाते ऐसे में उबर उन सभी की मदद करता है उबर की मदद से लोग कहीं भी जाने के लिए बाइक बुक कर सकते हैं जो तुरंत ही उन्हें मंजिल तक पहुंचा सकते हैं।

ऐसे में यदि आपके पास बाइक हैं और आप बेरोजगार हैं तो यह आपके लिए बहुत ही  सुनहरा अवसर है आप अपनी बाइक उबर में लगा कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताएंगे की आप uber में अपनी बाइक कैसे दे सकते हैं। इस बारे में विस्तार से जानने के  लिए लेख को पूरा पढ़े:

Uber क्या है

Uber एक ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है जो ola,rapido जैसी ही सेवाएँ प्रदान करती है। ग्राहक Uber ऐप का इस्तेमाल करके किसी एक स्थान से  दूसरे स्थान में जाने  के लिए uber कैब का इस्तेमाल करते हैं। यह एक ऐसा ऐप है जो यात्री और ड्राइवर को एक जगह पर लाता है यात्री इस ऐप की मदद से उबर ड्राइवर से राइड करने का रिक्वेस्ट करते है और ड्राइवर के द्वारा रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर यात्री कैब बुक करते है।

उबर कैसे काम करता है?

उबर एक टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म है। जो स्मार्टफोन ऐप से ड्राइवरों और राइडर्स को जोड़ता हैं। लोग उन शहरों में टैक्सी बुक करने के लिए Uber ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां यह उपलब्ध है। जब कोई नजदीकी ड्राइवर यात्री के Requst को accept कर लेता है, तो ऐप यात्री को बताता है की ड्राइवर उस जगह पर कब पहुँचेगा जहाँ से ड्राइवर यात्री को पिक करेगा। ऐप सवारी को बताता है कि ड्राइवर सवारी के कितने करीब है।

ऐप ड्राइवर के बारे में जानकारी भी देता है जिसके साथ यात्री यात्रा करेंगे जैसे उसका नाम, बैकग्राउंड , ड्राइविंग हिस्ट्री, लाइसेंस नंबर यह जानकारी आपको अपने पिक-अप स्थान जो एक-दूसरे को खोजने में मदद करती है।

आप राइड से पहले या राइड के दौरान ड्राइवर को यह बताने के लिए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं कि आपको कहाँ जाना है। जब यात्री अपने जगह पर पहुंच जाते हैं तो यह ऐप यात्री को किराया भी ऑटोमैटिक बता देता है और Uber अकाउंट से लिंक की गई पेमेंट विधि से शुल्क प्राप्त कर लेता है।

यात्रा समाप्त होते ही ऐप यात्री से ड्राइवर को 1 से 5 स्टार तक रेटिंग देने के लिए कहेगा। ड्राइवरों को अपने सवारों को रेट करने के लिए भी कहा जाता है। Uber के फ़ीडबैक सिस्टम का लक्ष्य एक ऐसे समुदाय का निर्माण करना है जहाँ हर कोई एक-दूसरे का सम्मान करे और एक-दूसरे के लिए ज़िम्मेदार हो।

Uber में Bike कैसे लगाये

उबर में बाइक लगाने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. गूगल प्ले स्टोर से Uber ऐप डाउनलोड करे, या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.uber.com/in/hi/drive/
  2. अब Uber ऐप को open करें
  3. फिर “Sign Up” या “Register” बटन पर क्लिक करें
  4. अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही ढंग से भरें और फिर “Continue” पर क्लिक करें।
  5. अगले पेज में “Bike” चुने और फिर “Continue” पर क्लिक करें।
  6. Uber के नियम और शर्तें पढ़े फिर आगे बढ़ने के लिए “Accept” और “Continue” पर क्लिक करें।
  7. अब सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो अपलोड करें जिसमे पते का प्रमाण, आपकी प्रोफाइल पिक्चर, आपके ड्राइवर का लाइसेंस, आपका पैन कार्ड, आदि शामिल है।
  8. अब आपका आवेदन वेरिफिकेशन के लिए जायेगा और सभी जानकारी सही होने पर कंपनी आपको ईमेल के मध्यम से सूचित करेगा और यदि सभी जानकारी सही हुआ तो उबर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएगा जिसके लिए आपको उबर के ऑफिस जाना होगा।
  9. इंटरव्यू में पास होने के बाद आपका बाइक उबर में लग जाएगा।

अगर आपको ऑनलाइन ड्राइवर फॉर्म सबमिट करने में परेशानी हो रही है तो आप आपके शहर में नजदीकी उबर ऑफिस में जाना चाहिए। वहाँ आप एजेंट से कांटेक्ट आपको सभी चीजों के बारे में बेहतर ढंग से जानकारी दे दी जाएगी।

उबर कैब में बाइक लगाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें

भारत में, आपको उबर टैक्सी ड्राइवर बनने के लिए निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

  1. बाइक अच्छे कंडीशन में होनी चाहिए।
  2. कम से कम अठारह साल उम्र होनी चाहिए।
  3. ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
  4. बाइक के सभी कागजात होने चाहिए।
  5. आप पर कोई कानूनी कारवाही नही होनी चाहिए।

अगर आप ये आवश्यकताएं पूरा करते हैं तो आप भारत में उबर टैक्सी ड्राइवर बन सकते हैं।

Uber में Bike लगाने के लिए दस्तावेज

  1. पैन कार्ड
  2. फिटनेस सर्टिफिकेट
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. एड्रेस प्रूफ
  5. बाइक का कागज
https://www.hinditipsduniya.com/bina-investment-ke-paise-kaise-kamaye/

Uber में Bike लगाने के फायदे

ट्रैवल के पारंपरिक तरीकों के बजाय Uber जैसे ऐप का उपयोग करने के कई लाभ हैं।

  1. इससे ड्राइवर अच्छी इनकम कर सकते है।
  2. ट्रैफिक में कार के बजाय बाइक ज्यादा तेजी से निकल सकती है जिससे लोग अब बाइक का इस्तेमाल ज्यादा करते है।
  3. उबर से आप एक स्थिर जॉब पा सकते है।
  4. इस बिजनेस में आपको किसी को जवाब नही देना पड़ता है आप  कितने घंटे काम करेंगे यह आप पर निर्भर करता है।
  5. इस जॉब में आप जब चाहे तब छुट्टी ले सकते हैं।
  6. आप इस बिजनेस में कितनी भी बाइक अटैच कर सकते हैं और ड्राइवर को जॉब पर भी रख सकते हैं।
  7. इसमें आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।

Uber में बाइक लगाने के नुकसान

उबर में बाइक अटैच करने के नुकसान निम्नलिखित है:

  1. उबर को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल और इंटरनेट की आवश्यकता होती है इसलिए यदि आप मोबाइल का उपयोग करना नही जानते तो आप इसका उपयोग नही कर पाएंगे।
  2. कंपनी ड्राइवर को काम देने और टैक्सी बुकिंग का काम संभालती है जिससे कंपनी पैसेंजर और ड्राइवर के समस्याओं का निवारण नही कर पर पाती जो एक बहुत बड़ी समस्या है।
  3. उबर में काम करना उन ड्राइवरों के लिए भी कठिन हो सकता है जो उबर पर अपनी आय का मुख्य स्रोत मानते हैं क्योंकि टैक्सी का किराया जल्द ही बदल जाता है और इससे ड्राइवरों को पर्याप्त किराया नही मिलता।
  4. कभी कभी यात्री अपना राइड कैंसल कर देते हैं जिससे उबर ड्राइवरों को काफी परेशानी और नुकसान होता है।

आज के इस लेख में हमने उबर में बाइक कैसे चलाये/कैसे लगाते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

References

https://help.uber.com/riders/article/how-does-uber-work?nodeId=738d1ff7-5fe0-4383-b34c-4a2480efd71e