इस लेख में हम VI सिम का रिचार्ज कैसे चेक करते हैं इसके बारे में जानेंगे अगर आप Vodafone-Idea का सिम उपयोग करते है और बैलेंस, डाटा और वैलिडिटी चेक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

Vodafone-Idea एक टेलीकॉम कंपनी है यह देश के तीसरे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है इसकी देश में सबसे अच्छी अपलोड स्पीड हैं। अगर आप भी वी (वोडाफोन आइडिया) का सिम का उपयोग करते हैं तो कई बार ऐसा हुआ होगा जहाँ आपको अपने वी बैलेंस चेक करने का ज़रूरत पड़ गया होगा। आप USSD कोड्स या इसके ऑफिसियल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके, अपने बैलेंस, डाटा और वैलिडिटी इत्यादि चेक कर सकते हैं। हमने नीचे USSD Code, मोबाइल ऐप, ऑफिसियल वेबसाइट और व्हाट्सएप का उपयोग करते हुए बैलेंस देखने का तरीका बताया है।

VI सिम का रिचार्ज कैसे चेक करे जानिए कुछ आसान तरीके

USSD कोड से बैलेंस चेक करें

VI सिम में USSD कोड का उपयोग करते हुए, आप मेन बैलेंस, वैलिडिटी, एसएमएस बैलेंस इत्यादि चेक कर सकते हैं:

मेन बैलेंस चेक

एक कॉल करके आप अपना VI सिम का बैलेंस चेक कर सकते है। Vodafone-Idea का मेन बैलेंस चेक करने के लिए निम्न स्टेप को करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के कॉलिंग ऐप ओपन करे, इसके बाद *199*2*1# टाइप करके डायल करें।
  2. इसके बाद एक मैसेज आएगा उसमे आपका सारा डिटेल दिखाई देगा,
  3. इस यूएसएसडी कोड के माध्यम से आप वीआई नंबर के लिए मेन बैलेंस चेक कर सकते है और सभी डेटा पैक आपके नंबर की वैधता के बारे में पूरी जानकारी भी देता है। इतना ही नहीं आपको मौजूदा प्लान्स की भी जानकारी मिलेगी।

VI सिम की वैलिडिटी

सिम वैधता की जांच करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद *199#, *121#, या 1992*1# टाइप करके डायल करे।
  3. डायल करने के कुछ समय बाद आपके वीआई मोबाइल नंबर की शेष वैधता की जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इस प्रकार से आप VI सिम की वैधता जांच कर सकते है।

Vi सिम का इंटरनेट डाटा बैलेंस

आप अपने मोबाइल पर यूएसएसडी कोड डायल करके आसानी से अपने डेटा बैलेंस की जांच कर सकते हैं। Vodafone-Idea का डेटा बैलेंस चेक करने के लिए में स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद Vi नेट बैलेंस चेक कोड *199*2*2# डायल करें।
  3. इसके बाद कंपनी साइड से एक पॉपअप मैसेज आएगा उसमे सारा जानकारी रहता है कि आपका डेटा बैलेंस कितना बचा है उसका जानकारी भी रहता है।

इस प्रकार से आप Vodafone-Idea का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है।

Vodafone-Idea का एसएमएस बैलेंस

Vodafone-Idea में एसएमएस बैलेंस की जांच करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कई प्लान ऐसे है। जिसमे आप मैसेज नही भेज सकते है यदि आपके द्वारा चुने गए प्लान में केवल डेटा और कॉल के लिए सपोर्ट है तो आप एसएमएस नहीं भेज पाएंगे। Vodafone-Idea का एसएमएस बैलेंस चेक करने के लिए में स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद *199*1*8# डायल करें।
  3. इसके बाद कंपनी साइड से एक पॉपअप मैसेज आएगा उसमे सारा जानकारी रहता है।

इस प्रकार से आप Vodafone-Idea का एसएमएस बैलेंस चेक कर सकते है।

वोडाफोन आइडिया USSD कोड की सूची

S.NoUSSD CodesFeatures
1*199*2*1#Check Main Balance
2*199*2*2#Check Internet Balance
3*199*1*3#4G/3G/2G Internet Offers
4*199*1*6#Chhota Credit
5*199*1*7#Recharge Offer
6*199*1*8#Voice, SMS, Roaming Offers
7*199*3*1#Activate Vodafone VAS Service
8*199*3*2#Deactivate Vodafone VAS Service
9*199*4#Get Vi
10*199*2*3#Last 3 Calls & SMS Details
11*199*2*4#Last 3 VAS Deduction
12*199*3*5#Emergency Talktime Credit Loan
13*199*3*3#Activate or Change Caller Tune
14*199*5*2#Unlimited Recharge Pack Offers
15*199*5*3#Combo Recharge Offers
16*199*5*4#Data Recharge Offers
17*199*5*5#International Roaming Recharge Offers
18*199*5*6#SMS Recharge Offers

इन्हें भी देखें

ऐप के माध्यम से वीआई बैलेंस चेक करें

Vi के ऑफिसियल ऐप का उपयोग करते हुए बैलेंस चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  2. इसके बाद Vi app टाइप करके सर्च करें।
  3. इसके बाद आपके स्क्रीन में Vi का एप्लीकेशन इसे इनस्टॉल करें।
  4. इंस्टॉल होने के बाद Vi एप को ओपन करे और अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करके के लॉग इन करें।
  5. एप्लीकेशन के होम पेज में बैलेंस का डिटेल्स दिख जाएगा।
  6. अधिक जानकारी के लिए Pack details पर टैप करे, इसमें सारा डिटेल्स मिल जायेगा।

ऑफिसियल वेबसाइट से Vi सिम का balance check करें

अगर आप अपने फोन में कोई ऐप डाउनलोड नही करना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए हैं:

  • वेबसाइट https://www.myvi.in/ पर जाएं।
  • बैलेंस चेक करने के लिए आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आप अपने VI नंबर डालें और OTP डालकर वेरीफाई करें।
  • जब आप लॉगिन हो जाएंगे, तो आपको अपने प्रीपेड/पोस्टपेड डैशबोर्ड में जाकर अपना बैलेंस दिख सकते हैं। यहाँ आप अपने पैक का वैलिडिटी, कितना डाटा बचा है इत्यादि देख सकते हैं।
  • जब आप अपने Pack Details को चयन करेंगे, तो आपको Main Balance और Active Service के साथ आपके अंतिम रीचार्ज की तारीखें भी दिख सकते हैं।

WhatsApp से Vodafone-Idea का बैलेंस कैसे चेक करे?

WhatsApp से मैसेज करके भी आप बैलेंस चेक कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में 9654297000 इस नंबर को सेव करें
  2. इसके बाद इसमें Hy लिखकर करके मैसेज करें
  3. इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा उसमें दो ऑप्शन होगा 1. Prepaid, 2. Postpaid, तो आपको Prepaid क्लिक करना है
  4. इसके बाद Menu का ऑप्शन आएगा।
  5. मेनू पर क्लिक करने के बाद बैलेस सेलेक्ट करे और Send पर क्लिक करें
  6. इसके बाद आपका बैलेंस डिटेल्स देख सकते हैं

आज के इस आर्टिकल में Vodafone Idea नंबर का बैलेंस, डाटा और वैलिडिटी कैसे चेक करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।