इंटरनेट पर कई सारे मैसेंजेर एप्लीकेशन है उन सभी में से सबसे पॉपुलर है व्हाट्सएप ,सभी मैसेंजर एप्लीकेशन में एक सामान्य ऑप्शन होता है अबाउट का ऐसा ही आप्शन व्हाट्सएप में भी देखने को मिलता हैं लेकिन कई सारे यूज़र के मन में आता है की आखिर व्हाट्सएप के अबाउट में क्या लिखें।

आज हम व्हाट्सएप अबाउट फीचर के बारे में जानेगें इसके अलावा हमने व्हाट्सएप अबाउट में लिखने के लिए कई सारे कोट्स, शायरी इत्यादि का बेहतर कलेक्शन आपके लिए उपलब्ध करवाया गया है जिनमें से आप अपने मनपसंद शायरी, कोट्स को अबाउट सेक्शन में लिख सकते हैं।

WhatsApp About Me Kya Likhe

व्हाट्सएप अबाउट क्या है?

व्हाट्सएप अबाउट, व्हाट्सएप एप्लीकेशन में दिया जाने वाला एक ऐसा फीचर है जिसके मदद से आप अपने बारे में अपने दोस्तों, परिवार वालों को बता सकते हैं। यह फीचर ज्यादातर सभी मैसेंजर एप्लीकेशन में दिया गया होता है। आप यहाँ अपने बारे में, कुछ अच्छी शायरी, कोट्स इत्यादि भी लिख सकते हैं।

व्हाट्सएप में पहले से ही कई सारे विकल्प दिए गए होते हैं जैसे – Available, Busy, At School, At the movies इत्यादि इन सभी को आप एक क्लिक में ही अपने व्हाट्सएप अबाउट में लिख सकते हैं आइये जानते हैं इसे कैसे यूज कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें 
  2. अब सबसे उपर राइट साइड दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करें और Setting आप्शन पर क्लिक करें 
  3. इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल फोटो या नाम पर क्लिक करें 
  4. इसके बाद आपके नाम के नीचे About का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  5. यहाँ पर आपको Currently set to का सेक्शन दिखाई देगा जिसमें डिफ़ॉल्ट तौर से Hey there! I am using WhatsApp लिखा हुआ होता है इसके स्थान पर आप अपने अनुसार कुछ भी लिख सकते हैं 
  6. इसके अलावा आपको Select About का भी सेक्शन देखने को मिलेगा जिसमें व्हाट्सएप की तरफ से लिखने के लिए कई सारे विकल्प दिए होते हैं आप दिए गए विकल्प में से किसी को भी चुन सकते हैं।

इस तरह से आप इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।

व्हाट्सएप के अबाउट में क्या लिखें

व्हाट्सएप अबाउट में लिखने को तो आप कुछ भी लिख सकते हैं अगर आप शायरी कोट्स लिखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए अपने मनपसंद कोट्स, शायरी को कॉपी करके अपने व्हाट्सएप में लिख सकते हैं।

एटीट्यूड लाइन

पसंद आया तो दिल में, नही तो दिमाग में भी नही.

खून अभी वो ही है, ना ही शोक बदले ना ही जूनून, सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही, रौब ओर खोफ आज भी वही हें |

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे , खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे ।

अकल कितनी भी तेज ह़ो, नसीब के बिना नही जित सकती , बिरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद.. कभी बादशाह नही बन सका।

ज़माना कुछ भी कहे उसका एहतेराम ना कर, जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर !

मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर, एक खूबी भी है, मे कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता.

जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं, मगर ‘जाने’ नहीं देते !!

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है.

बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है..

दूर जा रहे हो तो सोंक से जाना,बस इतना याद रखना ; पीछे मुड़ने के देखने की आदत ईधर भी नही है!

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्युंकी, मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे

सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है, पर हम दुनिया नहीं दिल जितने आये हे।

लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है.. जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे.. बस सिर्फ अभी उठने की ठानी नहीं है ..

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है, लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता..

मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो, हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का सौक हो।

हजार ग़म मेरी फितरत नही बदल सकते, क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की।ं

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है..

पैदा तो हम भी शरीफ हुए थे, पर शराफत से अपनी कभी बनी ही नहीं

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब… बचपन वाला इतवार अब नहीं आता..

कभी फूलों की तरह मत जीना, जिस दिन खिलोगे, टूट कर बिखर जाओगे, जीना है तो पत्थर की तरह जियो, जिस दिन तराशे गए, “खुदा” बन जाओगे..

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया.. वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी..

मैं तेरे नसीब की बारिस नहीं जो तुज पे बरस जाऊ। तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए।

वो लोग भी चलते है आजकल तेवर बदलकर .. जिन्हे हमने ही सिखाया था चलना संभल कर..

Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले..

हम मरेगें भी तो उस अंदाज से.. जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है..

बैठ कर किनारे पर मेरा दीदार ना कर; मुझको समझना है तो समन्दर में उतर के देख..

वो बोलते रहे हम सुनते रहे, जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे..

गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का, वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं..

छोङ देता, लेकिन जीत मेरी जिद है, और जिद का मै बादशाह हूँ..

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा, वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही..

देख पगली हर चीज़ एक हद तक अच्छी लगती है, बस एक तू है जो हद से ज्यादा अच्छी लगती है..

शरम उन्हें आती है, जो शरम से शरमाते है, हम तो बेशरम है, साला शरम खुद हमसे शरमाती है..

इस Dude के सामने किसी लडकीयोँ का Attitude ज्यादा देर तक नहि टिकता..

में कभी दूसरों के लिए ‪अपनी पसंद‬ नही बदलता, मुझे पसंद करने के लिए ‪सामनेवाले‬, को अपनी पसंद बदलनी‬ पङती है..

चाहे दुश्मन मिले चार या चार हज़ार, सब पर भारी पड़ेंगे मेरे जिगरी यार..

जरूरी नही के लोंग सिर्फ़ आग़ से ही जले, कोई कोई तो हमारे Style से भी जलते है.‬

वफ़ा की मौज मस्ती में अब भी बादशाह हैं हम, जो दिल को तोड़ देते हैं हम उन्हें छोड़ देते हैं..

दोस्तों की दिल में और दुश्मन की खोपडी मे रहना आदत है हमारी..

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं, समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं..

शौक से बदल जाओ तुम मगर, ये ज़हन मैं रखना की.. हम जो बदल गये तो तुम करवटें बदलते रह जाओगे.

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया ऐ बेवफ़ा… वरना तू सुर्खियों में रहे, तेरी इतनी औकात नहीं!!

कमीनेपन की तो बात ना कर, में उनमे से हूँ, जो मछली को भी डुबो डुबो के मार दूं😜

छोकरी बोली – फोटो तो अच्छी लगा रखी है, में बोला – चान्स मत मार तेरे से अच्छी पटा रखी है..

जानेमन‬ किस बात पर ‪भाव खा‬ रही हो, हुस्न‬ की बात है, तो ‪कसम‬ से ‪तुझसे अच्छी लड़की‬ तो मेरे पड़ोस‬ में ‪बर्तन‬ ‪धोने‬ आती है..

एक्का चाहे कितना भी शातिर क्यो न हो, आख़िर रानी तो बादशाह की ही होती है..

मैं तब भी क्यूट था और आज भी उतना ही क्यूट हूँ फर्क सिर्फ इतना हे तब आंटिया फ़िदा थी और आज उनकी लडकिया फ़िदा हैं…

करले आज दीदार मेरा Facebook पे जी भरके, तरस जाएगी एक जलक के लिए, जिस दिन Wikipedia पे मिलूँगा..

इतनी बार तो डॉक्टर भी BP चेक नहीं करता जितनी बार तू मेरा DP चेक करती है ।

सुन पगली, ना Dil मे आता हुं, ना ‪‎दिमाग‬ मे आता हुं, जहां जाता हुं वहां‪ छा‬ जाता हुं…

कुछ लोग खुद को शेर समजते हैं, मगर हम वो इन्सान है, जो शेरो को भी कुत्ते जैसे घुमाते है..

वो पगली‬ Apñè आप को गली की ‪बसन्ती‬ होने का ‪‎गरूर‬ करती है, ‎नादान‬ ये नहीँ Jañtî कि हम उसी ‎शहर‬ के ‪गब्बर‬ है..

हमारे आगे Audi भी चार चूङी है, Baby तू कौन से शहर की Kudi है..

घरवालो को चिन्ता है इसको कोन मिलेगी, ओर दोस्तो को चिन्ता है इसको  और कितनी मिलेगी..

दोस्ती के दरवाज़े लाख बंद कर तू, मैं तो हवा के झोंके सा हूँ, दरारों से भी आ जाऊँगा..

देख ‪पगली दिल में प्यार‬ होना चाहिए, धकधक‬ तो ‪Royal Enfield बाइक‬ भी करती है..

इन्हें भी देखें

शायरी

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढूँढ लेती है।

हसता तो रोज हूँ पर खुश हुए जमाना हो गया।

अजीब सी आदत और गजब की फितरत हैं मेरी मोहब्बत हो या नफरत बड़ी शिद्दत ” से निभाता हूँ।

Dunia कितनी अजीब हैं मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं उदास रहो तो सवाल करते हैं।

Ye खामोशियां बेवजह नहीं है यार कुछ दर्द ने मेरी आवाज छीन ली है।

उन्हें फिर से मुहब्बत हुई है ये कहते हैं सभी भला दूसरी बारिश पर मिट्टी महकी है कभी?

Jinke दिलों मे भीड़ हो वहां अपनी मौजूदगी का एहसास मत करवाया करो यारों।

क्यूँ हो परेशान अगर वो ना हुआ हासिल कुछ वादों की उम्र कम ही होती हैं।

इन्हें भी देखें

मोटिवेशनल कोट्स

पहले खुद से पूछो कि तुम क्या बनोगे, फिर वही करो जो तुम्हे करना है!

अगर आप महानता हासिल करना चाहते है तो इज़ाज़त लेना बंद करे!

जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते, वो कुछ नहीं बदल सकते!

आँखों में जीत के सपने है, ऐसा लगता है अब जिन्दगी के हर पल अपने है!

तुम अपनी जिन्दगी का अगला पाठ नहीं पढ़ सकते, जब तक पिछले पाठ को याद कर रहे हो!

जिन्दगी का एक ही नियम है, कभी भी हार मत मानो!

जिन्दगी बहुत आसान होती है लेकिन हम उसे मुश्किल बना लेते है।

इस आर्टिकल में हमने व्हाट्सएप अबाउट में क्या लिखें इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल में दिए गए कोट्स, शायरी जरुर पसंद आयेंगें और आप इनमे से कोई एक कोट्स शायरी को अपने व्हाट्सएप के अबाउट में लिखेगें।