आज के इस लेख में हम व्हाट्सएप पर बोलकर टाइपिंग कैसे करते हैं इसके बारे में जानेंगे, अगर आप अपने फोन में व्हाट्सएप के अलावा अन्य ऐप में भी बोलकर टाइपिंग करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। 

अगर आप व्हाट्सएप पर टाइप करते-करते थक गए हैं, तो हम आपको इस लेख में सबसे आसान तरीका बताएँगे जिसके मदद से व्हाट्सएप पर बोलकर टेक्स्ट मैसेज भेज सकते है। ऐसा करने के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बल्कि यह क्षमता आपके स्मार्टफोन में पहले से ही होता है। आइये जानते है इस बोलकर टाइपिंग करने वाले फीचर को कैसे इनेबल करते है। 

Voice Typing सुविधा का उपयोग करने के लिए Google कीबोर्ड का इस्तेमाल करना होगा जो पहले से ही अधिकांश एंड्रॉइड फोन पर इनस्टॉल होता है। Voice Typing सुविधा का उपयोग करने के लिए नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले फ़ोन के सेटिंग में जायें और Language विकल्प का चयन करें
  • इसके बाद Keyboard & Input Method आप्शन पर टैप करें
  • यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन नज़र आयेंगे, यहाँ आपको Current Keyboard विकल्प पर टैप करके Gboard को चुने (Gboard गूगल का कीबोर्ड है) अगर यह कीबोर्ड आपके फोन में नही है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
  • अब आपको Available keyboard सेक्शन में Gboard विकल्प पर टैप करना है
  • इसके बाद आपको Voice Typing विकल्प पर टैप करें और Use Voice Typing आप्शन के सामने बने टॉगल को ऑन कर दें

नोट : फोन के ब्रांड के अनुसार विकल्प के नाम में बदलाव हो सकते हैं

इस तरह से आप Voice Typing Feature को अपने एंड्राइड फ़ोन में एक्टिवेट कर सकते हैं और फिर व्हाट्सएप के साथ साथ अन्य ऐप्स में भी बोलकर टाइपिंग कर सकते हैं। आइये अब जानते हैं की व्हाट्सएप Voice Typing feature की मदद से बोलकर टाइपिंग कैसे करते है। 

व्हाट्सएप पर बोलकर टाइपिंग कैसे करें, बिना कोई ऐप डाउनलोड किये

व्हाट्सएप पर बोलकर टाइपिंग कैसे करें

  • सबसे पहले सुनिश्चित करें के voice Typing फीचर एक्टिवेट है या नही, अगर एक्टिवेट नही है तो उपर बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करके एक्टिवेट करें
  • वोइस टाइपिंग फीचर को इनेबल करने के बाद व्हाट्सएप को खोलें
  • जिसे भी मैसेज भेजना चाहते हैं उस चैट को ओपन करें
  • अब आपको अपने फोन के कीबोर्ड में एक राइट साइड एक माइक का का आइकॉन नज़र आएगा उस पर टैप करें
  • माइक आइकॉन पर टैप करने के बाद speak Now लिखा दिखाई देगा, अब आपको बोलना शुरू करना है
  • जैसे ही आप बोलना शुरू करेंगे मैसेज आटोमेटिक टाइप होना शुरू हो जायेगा

इस तरह से आप अपने एंड्राइड फोन में व्हाट्सएप मैसेंजेर पर बोलकर टाइपिंग कर सकते हैं। बोलकर टाइपिंग करने के दौरान धीरे बोलें और साफ़ साफ़ बोलें ताकि गूगल कीबोर्ड आपकी बात को सही ढंग से सुन और समझ सकें। 

इन्हें भी देखें

हिंदी भाषा को अपने कीबोर्ड में ऐड कैसे करें

अगर आप अंग्रेजी कीबोर्ड के बजाय हिंदी कीबोर्ड का उपयोग करके टाइप करना चाहते हैं, तो अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं और भाषा और इनपुट चुनें। उसके बाद, आपको एक भाषा चयन करने का विकल्प दिखाई देगा, जिसे आपको चुनना चाहिए। फिर Add Language पर जाएं और अपनी पसंदीदा Hindi लिखकर सर्च करें और अपने कीबोर्ड में जोड़ें

अब कीबोर्ड में भाषा बदलने के लिए कीबोर्ड के नीचे की और ग्लोब का आइकॉन होगा उस पर टैप करके कीबोर्ड के भाषा को बदल सकते हैं। 

आज हमने Voice Typing Feature को इनेबल करके व्हाट्सएप पर बोलकर टाइपिंग कैसे करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी व्हाट्सएप के अलावा अन्य ऐप में भी बोलकर टाइपिंग कर सकते है। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।