आज के इस लेख में हम व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप व्हाट्सएप में ऑनलाइन होते हुए भी ऑनलाइन ना दिखे, ऐसा चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में लगभग हर मैसेजिंग या सोशल मीडिया ऐप एक ऐसी सुविधा प्रदान करता है जो आपको ऑनलाइन होने पर अपने संपर्कों को सूचित करने की अनुमति देती है। बेशक उपयोगी है लेकिन कई बार हम ऑनलाइन होते हुए भी हम ऑनलाइन नही दिखना चाहते हैं। अगर आप भी व्हाट्सएप में ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं तो लेख को अंत तक पढ़े

जैसा कि आप जानते हैं, ऐसे मौके आते हैं जब हम व्हाट्सएप का उपयोग करना चाहते हैं या व्यक्तिगत संपर्क के साथ बात करना चाहते हैं लेकिन अपने अन्य संपर्कों को अपनी ऑनलाइन स्टेटस नही दिखाना चाहते हैं, ऐसे में कई तरीके हैं जिनसे आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होने के बावजूद ऑफलाइन दिख सकते हैं।

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे, जानिए आसान तरीका

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे

व्हाट्सएप पर ऑफलाइन देखने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp ओपन करे।
  2. इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करे और setting में जाए।
  3. इसके बाद account पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, उसमे आपको Privacy पर क्लिक करना है।
  5. अब आप last seen पर क्लिक करे और Nobody के ऑप्शन पर टिक करे और Read receipt के टीक को हटा दे।
  6. WhatsApp मेनू पर वापस लौटें और Setting>Notifications>Popup Notification विकल्प का चुनाव करें और Always show popup दिखाएं को चुनें
  7. उसके बाद व्यक्तिगत संदेश प्राप्त होता है तो उसे व्हाट्सएप खोलकर मैसेज रिप्लाई करने के बजाय केवल पॉपअप नोटिफिकेशन पर ही रिप्लाई करें।

आप जिस व्यक्ति से WhatsApp पर चैट कर रहे हैं, वही आपको इस तरह से ऑनलाइन देख पाएगा. अन्य व्यक्ति जिनके साथ आप संपर्क में हैं, वे आपको नहीं देख पाएंगे।

इस प्रकार से आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखा सकते है। यह सबसे उपयोगी ट्रिक है जिसका मैं भी उपयोग करता हूं।

इन्हें भी देखें

जीबी व्हाट्सएप में ऑफलाइन कैसे दिखें?

जीबी व्हाट्सएप एक थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन है जो कई अतिरिक्त सुविधाएँ प्रदान करता है। जीबी व्हाट्सएप द्वारा ऑनलाइन होने पर व्हाट्सएप में ऑफलाइन देखा सकते है। जीबी व्हाट्सएप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है इसे आप ब्राउजर से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है। जीबी व्हाट्सएप एंड्रॉयड और आईफोन दोनो के लिए उपलब्ध है। जीबी व्हाट्सएप द्वारा ऑनलाइन होने पर व्हाट्सएप में ऑफलाइन दिखाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

पहला तरीका

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप आप ओपन करे
  2. इसके बाद दाए साइड थ्री डॉट पर क्लिक करे
  3. उसमे आपको बहोत सारा ऑप्शन दिखाई देगा, आपको privacy पर क्लिक करना है
  4. इसके बाद last seen पर क्लिक करे और Nobody के ऑप्शन पर टिक करे।
  5. Nobody ऑप्शन पर टिक करते ही आप किसी को भी ऑनलाइन नही दिखाएगा।

दूसरा तरीका

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप ओपन करे।
  2. जीबी व्हाट्सएप ओपन होने के बाद आपको राइट साइड प्लस (+) पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको वॉच का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे दे।
  4. क्लिक करने के बाद आपका नंबर किसी को भी ऑनलाइन शो नही होगा और ना आप किसी को ऑनलाइन देख सकते है।

जीबी व्हाट्सएप में आप दो तरीको से ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखा सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन होते हुए भी ऑनलाइन ना दिखे, इसे कैसे सेट करते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।