इस लेख में हम व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कैसे भेजते हैं, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है आज के समय में लगभग सभी लोग व्हाट्सएप को चैट करने, वीडियो कॉल करने, ऑडियो कॉल करने के लिए उपयोग करते है, आप इसमें अपनों को अपना लाइव लोकेशन भी भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन क्या है?

व्हाट्सएप के लाइव लोकेशन फीचर से यूजर्स अपने किसी भी कॉन्टैक्ट नंबर में लोकेशन शेयर कर सकते हैं। जिसके साथ आप लोकेशन शेयर करते है वह आपका लाइव लोकेशन को देख सकता है। यह व्हाट्सएप का बेहतरीन फीचर है जिससे आप अपने व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट नंबर में अपना लाइव लोकेशन 15 मिनट, 1 घंटे या 8 घंटे तक के लिए भेजा सकते है। व्हाट्सएप में आप किसी का लाइव लोकेशन 8 घंटे तक देख सकते है। व्हाट्सएप का यह फीचर सुरक्षा के हिसाब से काफी मददगार साबित होता है।

व्हाट्सएप से लोकेशन कैसे भेजें, जानिए स्टेप बाय स्टेप

व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन भेजने का तरीका

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते अपनों के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं:

फोन में व्हाट्सएप ऐप खोलें

सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें।

चैट ओपन करें

इसके बाद जिसे आप अपना लाइव लोकेशन भेजना चाहते है उस कॉन्टेक्ट नंबर को खोजे और इसके बाद उस पर क्लिक करें। अब आप अटैच के आइकॉन पर क्लिक करे और फिर Location पर क्लिक करे।

लोकेशन शेयर करें

क्लिक करते ही मैप खुल जायेगा, इसके बाद आप Share Live Location पर क्लिक करे। इसके बाद टाइम सेलेक्ट करे और इसमें आप कॉमेंट भी ऐड कर सकते है जैसे आप किसी प्रॉब्लम में फसे है तो आप उसे Add Comment में टाइप कर सकते है। (व्हाट्सएप में आप 15 मिनट, 1 घंटा, 8 घंटा के लिए लाइव लोकेशन भेज सकते है जैसे आप 15 मिनट के लिए किसी के पास लाइव लोकेशन शेयर करते है तो ओ आपका 15 मिनट तक ही लाइव लोकेशन देख सकते है।)

इसके बाद आपको शेयर आइकॉन पर क्लिक करें, इतना करते ही लाइव लोकेशन शेयर हो जायेगा।

    अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना कैसे बंद करें?

    यदि आप किसी को 8 घंटा के लिए लोकेशन शेयर किए है और किसी कारण वस उसे बंद करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके शेयर किए हुए लोकेशन बंद कर सकते है।

    1. सबसे पहले आपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करे।
    2. इसके बाद जिसे आप लाइव लोकेशन शेयर किए है उसे खोजे और उस पर क्लिक करे।
    3. इसके बाद stop sharing पर क्लिक करे।
    4. इसके बाद एक पॉपअप आएगा उसमे आपको stop पर क्लिक करना है।
    5. क्लिक करते ही लोकेशन शेयरिंग बंद हो जायेगा।

    इस प्रकार से आप अपनी लाइव लोकेशन शेयरिंग बंद कर सकते है।

    इन्हें भी देखें

    व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कितने समय तक चलती है?

    आप कितनी समय के लिए अपना लाइव लोकेशन शेयर करते हैं, यह आप पर निर्भर करता है लेकिन व्हाट्सएप के पास चुनने के लिए कुछ प्रीसेट विकल्प हैं। व्हाट्सएप में आप लगातार 15 मिनट, एक घंटे या 8 घंटे के लिए अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है। लाइव लोकेशन शेयर करने का मतलब यह भी है कि ऐप लगातार आपके लोकेशन को लॉग करेगा, जिससे आपका बैटरी जल्दी खत्म हो सकता है।