इस लेख में हम वाई फाई का पासवर्ड कैसे चेंज करें? इसके बारे में जानेंगे अगर आप वाईफाई का उपयोग करते है और अपने वाईफाई का पासवर्ड बदलना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
यदि आप वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करते हैं तो ईथरनेट केबल की कोई आवश्यकता नहीं है। हालाँकि, यदि आप अपने इंटरनेट को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको एक वाई-फ़ाई पासवर्ड सेट करना होगा।
यदि आप अपने वाई फाई में पासवर्ड नहीं लगाए है तो कोई भी आपके वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ सकता है और आपके इंटरनेट का उपयोग कर सकता है। इससे आपका इंटरनेट धीमी हो सकता है। कभी कभी वाई फाई कनेक्ट करके आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम होता है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको अपने वाई-फाई राउटर पर डिफ़ॉल्ट पासवर्ड बदलना चाहिए।

वाई फाई का पासवर्ड कैसे चेंज करें
आप भारी ईथरनेट तारों के उपयोग के बजाय वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करके अपने गैजेट्स को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, अपने इंटरनेट को सुरक्षित रखने के लिए आपको एक वाई-फाई पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
पासवर्ड के बिना कोई भी आपके वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ सकता है। अजनबी नेटवर्क पर हावी हो सकते हैं, आपके इंटरनेट कनेक्शन को धीमा कर सकते हैं। वे आपके गैजेट का उपयोग मैलवेयर स्थापित करने और सबसे खराब स्थिति में महत्वपूर्ण जानकारी चुराने के लिए भी कर सकते हैं। इससे बचने के लिए, अपने वाई-फाई राउटर पर डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को बदलना चाहिए हमने नीचे भिन्न प्रकार के वाई फाई का पासवर्ड कैसे चेंज करें इसके बारे में बताया है।
WiFi राउटर का पासवर्ड कैसे बदलें
अगर आप राउटर का वाई फाई पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करके पासवर्ड चेंज कर सकते है।
- सबसे पहले आपने कंप्यूटर में ब्राउजर में राउटर का कॉन्फ़िगरेशन पेज खोलें। ऐसा करने के लिए आपको अपने राउटर के डिफ़ॉल्ट आईपी एड्रेस में टाइप करना होगा। आईपी एड्रेस और यूजर आईडी आपके राउटर में नीचे दिया रहता है इस टाइप से 192.168.1.1 या 192.168.0.1
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग-इन करे। अगर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड नही मिलता है तो आप राउटर के निर्माता या इंटरनेट सेवा प्रदाता से प्राप्त कर सकते है।
- इसके बाद “Wireless” > “Wireless Security” पर जाए।
- इसके बाद “Wi-Fi Password key ” पर अपना पासवर्ड टाइप करे। वाई फाई का पासवर्ड alphabets और numbers दोनो होनी चाहिए जिससे आपका वाई फाई का पासवर्ड को कोई हैक नही कर पायेगा।
- इसके बाद “Apply” पर क्लिक करे। अब आपका वाई फाई का पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
इस प्रकार से आप आपने राउटर का वाई फाई का पासवर्ड चेंज कर सकते है।
एंड्रॉयड फोन में वाई फाई का पासवर्ड कैसे चेंज करे?
एंड्रॉयड मोबाइल में वाई फाई का पासवर्ड चेंज करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- एंड्रॉयड फोन में वाई फाई का पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले मोबाइल के “settings” में जाए।
- इसके बाद “Portable hotspot” पर टैप करे।
- इसके बाद “set up portable hotspot” पर टैप करे।
- इसके बाद पहले से डलाया हुआ पासवर्ड को मिटाए और अपना नया पासवर्ड टाइप करे।
इस प्रकार से एंड्रॉयड फोन में वाई फाई का पासवर्ड आप आसानी से बदल सकते है।
जिओ वाई फाई का पासवर्ड कैसे बदलें
jiofi का पासवर्ड चेंज करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोले।
- इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाए और My Jio टाइप करके सर्च करे।
- इसके बाद My Jio आपके स्क्रीन में आ जायेगा।
- इसके बाद ‘install’ पर क्लिक करे, और इंस्टॉल होने तक इंतजार करे।
- इंस्टाल होने के बाद My Jio ऐप को ओपन करे और अपना जियो नंबर दर्ज करके लॉग इन करे।
- इसके बाद अपने JioFi डोंगल को चालू करें और इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट करें।
- इसके बाद MyJio एप्लिकेशन खोलें और My Device सेक्शन में नेविगेट करें, जो स्क्रीन के नीचे मौजूद है।
- इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में सेटिंग आइकन पर क्लिक करे।
- इसके बाद SSID के नीचे दिए गए ‘Change Password’ पर क्लिक करें, यदि आप JioFi डोंगल के SSID को नहीं जानते हैं तो आप इसे राउटर की बॉडी में बैटरी के नीचे ढूंढ सकते हैं।
- इसके बाद SSID कोड टाइप करे और नया पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद आप sumbit पर क्लिक करे।
- इसके बाद जिओ वाईफाई का पासवर्ड चेंज हो जायेगा।
इन्हें भी देखें
एयरटेल वाई फाई का पासवर्ड कैसे चेंज करें
एयरटेल वाईफाई का पासवर्ड चेंज करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपने मोबाइल में वाईफाई कनेक्ट कर ले।
- इसके बाद आपने मोबाइल में ब्राउजर ओपन करे।
- इसके बाद 192.1681.1 टाइप करके सर्च करे।
- इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करे ( पासवर्ड – admin, यूजर नेम -admin होता है अगर आप चेंज नहीं किए है तो)
- इसके बाद आपको setting पर क्लिक करे।
- इसके बाद WLAN > WLAN besic settings में जाना है।
- इसके बाद show पासपोर्ट पर क्लिक करने से आपका पासपोर्ट दिखाई देने लगेगा, इसमें आप नया पासवर्ड टाइप करे और apply पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप अप्लाई पर क्लिक करते है तो एयरटेल वाईफाई का पासवर्ड चेंज हो जायेगा।
आज के इस आर्टिकल में हम वाई फाई का पासवर्ड कैसे चेंज करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से वाई फाई का पासवर्ड बदल पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें