इस लेख में हमने यो व्हाट्सएप ऐप को डाउनलोड कैसे करते हैं और इस एप्लीकेशन के फीचर के बारे में बताया है। अगर आप भी इस ऐप को उपयोग करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी। आज के इस टेक युग में मैसेजिंग ऐप्स हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं। कई सारे लोग कॉल की जगह मैसेज पर बात करना ज्यादा पसंद करते हैं, इंटरनेट पर कई सारे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं लेकिन जब व्हाट्सएप की बात आती है तो, YoWhatsApp फीचर के मामले में सबसे टॉप पर आता है।

यदि आप यो व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में हमने स्मार्टफोन पर इस एप को स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड करने के बारे में बताया है।

इसे YoWa Apk के नाम से भी जाना जाता है, इस ऐप में कई सारे बेहतरीन फीचर हैं जो किसी अन्य ऐप्स में देखने को नहीं मिलते हैं। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि यह Google Play Store जैसे ऐप स्टोर पर ये ऐप उपलब्ध नहीं है इसलिए इसे install करने के लिए आपको नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करना होगा।

यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें 2021

यो व्हाट्सएप क्या है?

YoWhatsApp जिसे YOWA के नाम से भी जाना जाता है, यह एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है जिसे ऑफिसियल WhatsApp के कोड में बदलाव करके बनाया गया एक नया वर्शन है, इसे थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया है। इसका ऑफिसियल व्हाट्सएप से कोई भी सम्बंध नही है।

इस ऐप में ओरिजिनल व्हाट्सएप कोड का उपयोग करते हुए कुछ कमाल के फीचर्स को जोड़ा गया है जो ओरिजिनल व्हाट्सएप में देखने को नही मिलते हैं। यह अन्य एप्लीकेशन जैसे, WhatsApp Plus, GBWhatsApp, JT WhatsApp latest version, जीबी व्हाट्सएप प्रो के समान है।

इसमें आपको प्राइवेसी सेटिंग्स, चैट बबल्स, स्टाइलिश फोंट और ऑनलाइन होते हुए हुए भी हाइड रहना, एक ही मोबाइल में कई व्हाट्सएप का उपयोग करना, ऐसे कई सारे फीचर शामिल है। यह उन उपयोगकर्ताओं के बीच अधिक लोकप्रिय है जो अपने व्हाट्सएप में एक्स्ट्रा फीचर चाहते हैं।

इस बात की आपको जानकारी होनी चाहिए की यह एप, ऑफिसियल व्हाट्सएप की सेवा की शर्तों का उल्लंघन कर सकता है। अपने डाटा की सिक्योरिटी के लिए हमेशा ऑफिसियल ऐप का उपयोग करना चाहिए।

यह एप इंटरनेट पर उपलब्ध सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले ऐप में से एक है। यदि आप व्हाट्सएप के समान ही अन्य एप्लीकेशन की तलाश में है जो बेहतर फीचर देते हैं तो आपको इसका उपयोग कर सकते हैं।

एप्लीकेशन की जानकारी पर नज़र डालें

App NameYOWhatsApp
VersionLatest Version
Size77.5 MB
Total Downloads100,000+
RequirementAndroid 4.0.3 and higher
Last UpdatedMarch 2024

यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें 2024

यदि आप Android फोन में Yo WhatsApp को डाउनलोड करना चाहते हैं तो किसी और वेबसाइट में जाने की आवश्यकता नहीं है। आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग में जाकर Unknown Source को इनेबल करें, ताकि आप अन्य सोर्स से डाउनलोड किये गए एपीके फाइल को इंस्टाल कर सकें अगर आप पहले कोई भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से एपीके फाइल इनस्टॉल कर चुके हैं तो इस स्टेप्स को Skip कर सकते हैं।
  2. हमने नीचे यो व्हाट्सएप का डाउनलोड लिंक दिया है उस पर क्लिक करें, और लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करें। डाउनलोड होने में कुछ सेकेण्ड का समय लगेगा। यह आपके इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करता है।
  3. APK फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद उस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद Install का विकल्प दिखाई देगा उस पर टैप करें। कुछ ही सेकेण्ड में यह आपके फोन में इनस्टॉल हो जायेगा। (यह फाइल आपके फाइल मैनेजेर के डाउनलोड फोल्डर में भी मिल जायेगा)
  4. इनस्टॉल करने के बाद यो व्हाट्सएप के आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बना लें और इस एप का मज़ा लें

कई सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है की आईफोन में यो व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं या नही। इस सवाल का सीधा सा जवाब यह है की आप अपने आईफोन को बिना जेलब्रेक किये इस ऐप का इस्तेमाल नही कर सकते हैं । IOS के लिए यो व्हाट्सएप ऐप नहीं बनाया गया है।

यह भी देखें: जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड कैसे करें

यो व्हाट्सएप के फीचर

इस एप्लीकेशन में दिए गए फीचर निम्नलिखित है:

Privacy Settings: YoWhatsApp ऑफिसियल व्हाट्सएप ऐप में की तुलना में कई एक्स्ट्रा प्राइवेसी सेटिंग्स की देता है, जैसे कि आप ऑनलाइन होते हुए भी Hide हो सकते हैं, ब्लू टिक को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं, Last Seen को अपने अनुसार सेट करना, इत्यादि।

Customization Options: इसमें लुक एंड फील को यूजर अपने अनुसार मैनेज कर सकता, जैसे कि चैट बबल्स, फोंट, थीम इत्यादि।

डुअल/मल्टीपल व्हाट्सएप अकाउंट: एक ही डिवाइस पर कई व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं, यह उन लोगों के लिए अच्छा फीचर हो सकता है जो एक से अधिक मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप का उपयोग करना चाहते हैं।

ज्यादा साइज़ के मिडिया को शेयर करना: इसमें मीडिया फाइल को शेयर करने के लिए कई सारे आप्शन देखने को मिलते हैं जैसे कि ज्यादा MB के फाइल को शेयर करना, कई सारे फॉर्मेट को शेयर कर सकते है जैसे APK, इसके अलावा आप एक बार में ढेर सारे फोटो, विडियो को शेयर कर सकते हैं।

डिलीट मैसेज को देखना: यो व्हाट्सएप यूज़ करने वाले यूजर किसी के द्वारा मैसेज भेजने के बाद डिलीट करने पर भी डिलीट मैसेज को भी देख सकते हैं जो कि ओरिजिनल व्हाट्सएप ऐप में उपलब्ध नहीं है।

Message Scheduling: इस एप की मदद से आप अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं यह फीचर बर्थडे विश करने के लिए बहुत काम आता है।

चैट लॉक: अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपने चैट में पिन, पासवर्ड या फ़िंगरप्रिंट का भी उपयोग कर सकते हैं।

ऐप थीम: इसमें आपको ढेर सारे थीम मिलेंगे जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।

स्टेटस डाउनलोड: यह ऐप दूसरों के स्टोरी के (फ़ोटो/वीडियो) को डाउनलोड करने की सुविधा देता है जो ऑफिसियल व्हाट्सएप ऐप में संभव नहीं है।

फ़्लोटिंग बटन: इस एप में एक फ़्लोटिंग एक्शन बटन (FAB) प्रदान कर सकता है जो अक्सर उपयोग की जाने वाली सुविधाओं, जैसे संदेश भेजना या कॉल करना, तक त्वरित पहुँच की अनुमति देता है।

फ़ॉन्ट अनुकूलन: चैट में टेक्स्ट के फ़ॉन्ट आकार, शैली और रंग को अनुकूलित करने की क्षमता प्रदान कर सकता है।

DND (डू नॉट डिस्टर्ब) मोड: इसमें एक डू नॉट डिस्टर्ब मिलता है जो उपयोगकर्ताओं को आने वाले सभी संदेशों और सूचनाओं को एक विशिष्ट अवधि के लिए म्यूट करने की अनुमति देता है।

ऑनलाइन स्थिति छिपाएं: आप इस एप की मदद से ऑनलाइन स्टेटस को छिपा सकते है, ताकि अन्य यूजर यह न देख सकें कि आप कब ऑनलाइन हैं।

ग्रुप कॉल पार्टिसिपेंट्स: ऑफिसियल व्हाट्सएप ऐप की तुलना में YoWhatsApp उपयोगकर्ताओं एक साथ कई सारे लोगों से ग्रुप कॉल करने की अनुमति देता है।

कॉल ब्लॉक करें : आप व्यक्तिगत व्हाट्सएप कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं या अनुमति दे सकते हैं कि कौन आपको व्हाट्सएप पर कॉल कर सकता है

थीम : यदि आप डिफ़ॉल्ट व्हाट्सएप मैसेंजर के इंटरफ़ेस और थीम से पक चुके हैं, तो आप YoWA 2024 में अपग्रेड कर सकते हैं। इस ऐप में प्रत्येक नए अपडेट के साथ नए थीम जोड़े जाते हैं, ताकि आप व्हाट्सएप के थीम को अपने अनुसार बदल सकें।

एंटी बैन : यो व्हाट्सएप मैसेंजर बैन न होने वाला ऐप है इसलिए आपको अपने ओरिजिनल व्हाट्सएप अकाउंट के ब्लॉक होने की चिंता नहीं करनी होगी। इसके अलावा आप जब तक चाहें इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं और अनलिमिटेड मैसेज भेज सकते हैं।

ऐप लॉक : नए अपडेट के बाद एक और फायदा यह है कि इसे थर्ड-पार्टी ऐप लॉकर के इस्तेमाल के बिना लॉक किया जा सकता है। इसमें एक ऐप लॉकर है जो आपको ऐप तक पहुंचने के लिए पासवर्ड के रूप में पिन या पासकोड का उपयोग करने की अनुमति देता है।

मीडिया शेयरिंग : आजकल हर किसी को इंटरनेट पर फ़ाइलें साझा करने की आवश्यकता होती है, और YoWhatsApp आपको बिना किसी प्रतिबंध के उच्च-गुणवत्ता वाली फ़ोटो शेयर करने की अनुमति देता है। इसके अलावा आपको बिना किसी सीमा के 700MB तक के वीडियो अपनों के साथ शेयर करने का विकल्प भी देता है।

यो व्हाट्सएप उपयोग करने के फायदे

इस ऐप को इस्तेमाल करने पर आपको कई सारे नए और उपयोगी फीचर देखने को मिलेंगे जो ऑफिसियल व्हाट्सएप में नहीं दिए होते हैं

  1. इसमें आपको डीएनडी मोड फीचर देखने को मिलेगा जिसे इनेबल करने पर आप व्हाट्सएप संदेशों से परेशान हुए बिना अपने फोन का उपयोग कर सकते हैं।
  2. इस ऐप में कस्टम थीम के लिए एक नया रूप दिया जाएगा।
  3. एक क्लिक के साथ, आप और अधिक तस्वीरें शेयर कर सकते हैं।
  4. जब आप संदेशों को फॉरवर्ड करते हैं, तो इसका टैग शो नहीं होगा।

यो व्हाट्सएप ऐप की कमियां

YoWhatsApp में कुछ कमियां हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

  1. अपने व्हाट्सएप डाटा का बैकअप Google ड्राइव में नही ले सकते है।
  2. इसमें गोपनीयता और सुरक्षा जोखिम हो सकता है।
  3. यह आधिकारिक व्हाट्सएप संस्करण की तुलना में थोड़ा धीमा है।

यो व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें

आधिकारिक व्हाट्सएप की तरह यो व्हाट्सएप को समय-समय पर अपडेट किया जा सकता है क्योंकि इसके भी अपडेट मिलते हैं। इस ऐप को अपडेट करने की प्रक्रिया प्ले स्टोर से ऐप को अपडेट करने से अलग है। इसके अलावा, चैट के डिलीट होने का जोखिम भी है। आइये जानते हैं इस ऐप को अपडेट कैसे कर सकते हैं।

  1. ऐप को खोलें और दायें ओर सबसे उपर 3 डॉट पर क्लिक करके setting विकल्प का चयन करें
  2. अब आपको कई सारे आप्शन नज़र आयेंगे, सबसे नीचे Help विकल्प दिया होगा उस पर क्लिक करें
  3. अब स्क्रीन पर सबसे नीचे App Info. के विकल्प पर टैप करें, आपके फोन में इंस्टाल यो व्हाट्सएप का वर्शन दिखाई देगा अगर आपका व्हाट्सएप पुराना है तो नीचे दिए लेटेस्ट apk फाइल डाउनलोड करें
  4. लेटेस्ट apk फाइल डाउनलोड करने के लिए उपर दिए गए डाउनलोड बटन का इस्तेमाल करें

क्या यो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

वर्तमान में इस एप्लीकेशन के बारे में कोई ऐसी जानकारी नहीं है जिसमें किसी भी तरह से उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता निति का उल्लंघन है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि YOWhatsApp पूरी तरह से सुरक्षित है। वास्तव में पूरी तरह से सुरक्षित कोई एप्लीकेशन नही होता है।

यो व्हाट्सएप एक अनऑफिसियल व्हाट्सएप मैसेंजर है, जिसका अर्थ है कि यह एक ऐसा संस्करण है जो आधिकारिक ऐप के स्रोत कोड को लेता है और नई सुविधाओं को जोड़ने के लिए इसे अपने अनुसार एडिट किया जाता है। इसका मतलब है कि तीसरे पक्ष ने ऐप के मालिकों की अनुमति के बिना ऐप के कोड को बदल दिया है और ऑफिसियल व्हाट्सएप के कोड में नए फीचर को एड किया है। इस प्रकार की कार्यवाही से हमारे डेटा की गोपनीयता के बारे में सवाल खड़ा हो सकता है।

यह एप ऑफिसियल व्हाट्सएप मैसेंजर की तकनीक का उपयोग करता है और जो उपयोगकर्ता इन अनधिकृत संस्करणों का उपयोग करते हैं उन्हें कई बार व्हाट्सएप द्वारा प्रतिबंधित कर दिया जाता है, जिससे उन्हें मूल ऐप को फिर से install करने की आवश्यकता होती है।

सवाल जवाब

यो व्हाट्सएप को कैसे अपडेट करें?

इसे अपडेट करना बेहद ही आसान है, मुख्यतः दो तरीके से अपडेट कर सकते हैं, जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, यो व्हाट्सएप को अपडेट करें

क्या यो व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना सेफ है?

यो व्हाट्सएप, व्हाट्सएप में बदल के बनाया गया एक नया वर्शन है इसलिए इसका इस्तेमाल करना पूर्ण रूप से सुरक्षित नही है।

आज हमने यो व्हाट्सएप YO WhatsApp को कैसे डाउनलोड करें और इसके फीचर्स, यह सुरक्षित है या नही इन सबके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।