इस लेख में हम पेटीएम पोस्टपेड को कैसे बंद करें, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप Paytm Postpaid सर्विस उपयोग करते हैं और किसी कारण से बंद करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म है जिसका उपयोग आज के समय में सभी लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन करने के लिए करते है। पेटीएम अपने यूजर को पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट की सुविधा भी देता है, इसमें यूजर को एक क्रेडिट लिमिट मिलता है ताकि वे खरीदारी कर सकें और बाद में पेटीएम को भुगतान कर सकें।

पेटीएम पोस्टपेड क्या है?

पेटीएम पोस्टपेड पेटीएम का एक सर्विस है जो जिसमें कम समय के लिए लोगों को 60,000 तक का लोन मिलता है, जिसका उपयोग खरीदारी करने, बिल पेमेंट, रिचार्ज करने जैसे काम कर सकते हैं। इसे आमतौर पर Buy Now, Pay Later भी कहते हैं।

यह एक बेहतरीन सर्विस में से एक है जो कई लोगो के लिए बहुत उपयोगी है। इस सर्विस की वजह से लोग अपने जरूरत का सामान बिना कोई पैसे चुकाए खरीद कर सकते है लेकिन इसका पेमेंट आपको अगले महीने के 07 तारिक तक करना होता है। यदि आप पैसे नही चूका पाते हैं तो तगड़ा फाइन भी लगता है।

पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करें, जानिए पूरी जानकारी

पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करें

यदि आप पेटीएम पोस्टपेड सर्विस को बंद करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप इस बंद कर सकते है।

  1. सबसे पहले, Paytm ऐप खोलें और अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  2. अब, “Balance and History” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद, “Paytm Postpaid” ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप करें।
  4. अब, “Help” ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद, अगले पेज पर पहुँच जाएंगे, अब पेजके नीचे दाएं ओर “Contact us” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. अगले पेज पर, “Need help with non-order related queries” ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद, “Help and support page” पर पहुँच जाएंगे, यहाँ से “Issue with Paytm postpaid account status” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  8. अब, दो और ऑप्शन मिलेंगे, पहले ऑप्शन पर टैप करें “I want to deactivate/close my Paytm postpaid account.”
  9. तुम्हें एक लम्बी सूची मिलेगी, अब अपने पसंदीदा कारण को सेलेक्ट करें Paytm Postpaid खाता बंद करने के लिए।
  10. अंत में, खाता बंद करने के लिए एक पुष्टि संदेश मिलेगा, “Yes” पर टैप करें।

ध्यान दे :- आप ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके पेटीएम पोस्टपेड को बंद कर सकते हैं लेकिन सुनिश्चित करें कि आपके पास किसी का बकाया ऋण नही है। यदि बकाया है तो आपका पेटीएम पोस्टपेड बंद नही किया जाएगा।

इन्हें भी देखें

पेटीएम पोस्टपेड कस्टमर केयर नंबर

पेटीएम पोस्टपेड कस्टमर केयर नंबर नीचे दिया गया है जो आपको 24 घंटा सर्विस प्रोवाइड करता है, यानी कि आप इस नंबर पर कॉल करके कभी भी पेटीएम पोस्टपेड बंद करा सकते है।

Paytm Postpaid Customer Care Number :- 0120-4456-456

इस आर्टिकल में हमने पेटीएम पोस्टपेड को बंद करने का तरीका जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।