आपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जिन्हें एआई की मदद से बनाया गया होता है, ऐसे वीडियो बनाने में कम मेहनत और कम समय लगता है। इस लेख में हम AI की मदद से वीडियो कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जानेंगे, आज के समय में कई सारे एआई टूल्स आ चुकें हैं जो कुछ ही क्लिक में कई सारे काम को कर देंते हैं।

हमने मुख्यतः तीन एआई टूल का उपयोग करते हुए वीडियो बनाना सीखाया है। अगर आप यूट्यूब के लिए एआई वीडियो बनाना चाहते हैं या फिर शोर्ट वीडियो बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।

AI से वीडियो कैसे बनाएं?

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए एआई का उपयोग करते हुए वीडियो बना सकते हैं:

Step 01. ChatGPT से स्क्रिप्ट बनाये

किसी भी वीडियो को बनाने से पहले स्क्रिप्ट तैयार करना होता है, इसके लिए आप सबसे पॉपुलर एआई टूल चैटजीपीटी का उपयोग करना है। सबसे पहले chat.openai.com पर जायें और अपना एक अकाउंट बनायें और फिर उसके बाद लॉग इन करें। अब आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते हैं उसके लिए ChatGPT की मदद से स्क्रिप्ट तैयार करें।

Step 02. स्क्रिप्ट को ऑडियो में कन्वर्ट करें

Elevenlabs एआई टूल किसी भी टेक्स्ट को ऑडियो में बदल देता हैं और अच्छी बात यह है की यह हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करता है।

एक बार स्क्रिप्ट तैयार हो जाने के बाद elevenlabs.io पर जाये, अपना अकाउंट बनायें और दिए गए बॉक्स में अपने स्क्रिप्ट को पेस्ट करें और फिर नीचे दिए Generate पर क्लिक करें, कुछ ही सेकेण्ड में ऑडियो तैयार हो जायेगा और आप डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप अच्छा ऑडियो तैयार करना चाहते हैं तो स्क्रिप्ट में कोमा, फुल स्टॉप इत्यादि का उपयोग करें ताकि टूल आपके स्क्रिप्ट को सही से ऑडियो बना सके।

Step 03.  AI Avatar बनाएं

अब आपको अपने वीडियो के लिए एक अवतार और कुछ अच्छे इमेज की आवश्यकता होगी। अपने वीडियो में एआई अवतार बनाने के लिए d-id.com वेबसाइट में जायें, यह वेबसाइट किसी भी फोटो को अवतार में बदल देता है और रियल इंसान की तरह बोल सकता है।

d-id.com से अवतार बनाने के लिए वेबसाइट में जायें अपना अकाउंट बनाये और फिर दायें कोने में दिए Create Video पर क्लिक करें, आपको कई सारे पहले से ही अवतार दिखाई देंगे जिनमें से आप चुन सकते हैं, इसके अलावा अपना कोई इमेज/अवतार भी अपलोड कर सकते हैं।

इसके बाद दायें कोने में दिए Audio आप्शन पर क्लिक करें और आपने जो ऑडियो तैयार किया था उसे अपलोड करें और फिर Generate Video पर क्लिक करें, कुछ सेकेण्ड में वीडियो तैयार हो जायेगा।

अगर आप अपने वीडियो में इमेज लगाना चाहते हैं तो lexica.art में जायें, इस वेबसाइट की मदद से अपने जरुरत के अनुसार कोई भी इमेज बना सकते हैं और अच्छे क्वालिटी में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Step 04. वीडियो के लिए म्यूजिक चुनें

किसी भी वीडियो को बेहतर बनाने के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक का होना बहुत जरुरी है, इसके लिए आप bensound.com आपकी मदद कर सकता हैं, यहाँ से आप फ्री में कई सारे नॉन कॉपीराइट म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा आप Pixabay वेबसाइट का भी यूज कर सकते हैं।

Step 05. वीडियो को एडिट करें

अब आपको वीडियो एडिट करना है, इसके लिए आप CapCut डाउनलोड कर सकते हैं यह वीडियो एडिटर फ्री हैं और इसमें अच्छे फीचर भी दिए गए हैं, यह कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए उपलब्ध है। अपने स्क्रिप्ट के अनुसार वीडियो में एआई अवतार और इमेज का उपयोग करें और अच्छा सा बैकग्राउंड म्यूजिक सेट करें। एक बार वीडियो एडिट हो जाने के बाद एक्सपोर्ट करें और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें।

इस तरह से आप एआई का उपयोग करते हुए वीडियो बना सकते हैं।

एआई वीडियो बनाने की वेबसाइट

इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट उपलब्ध है, हमने नीचे कुछ अच्छे वेबसाइट के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप एआई की मदद से वीडियो बना सकते हैं, आइये इन वेबसाइट के बारे में जानते हैं:

synthesia.io

synthesia.io वेबसाइट एआई अवतारों का उपयोग करते हुए वीडियो बनाने के लिए एक शानदार एआई टूलहै। इस वेबसाइट में दिए गए एआई अवतारों का उपयोग करके हाई क्वालिटी के वीडियो बना सकते हैं, जो बिकुल रियल इंसानों की तरह लगते हैं।

इस वेबसाइट का उपयोग करना आसान है और यह 130 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आप अपने वीडियो को क्रिएटिव बनाने के लिए फोटो, वीडियो, टेक्स्ट इत्यादि भी जोड़ सकते हैं।

इसमें आपको 60+ वीडियो टेम्प्लेट, 150+ विभिन्न AI अवतार और आपकी स्क्रिप्ट के लिए 200 वर्णों की सीमा के साथ फ्री में डेमो वीडियो बना सकते हैं। यह एक प्रीमियम टूल है जिसका उपयोग करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

DeepBrain

DeepBrain वेबसाइट एक एआई वीडियो बनाने वाला टूल है। यह आपको डिजिटल मानव अवतारों के साथ वीडियो बनाने में मदद करता है, और यह सभी तरह के वीडियो के लिए बहुत अच्छा है, जैसे चीजों को समझाना, प्रमोशनल वीडियो। यह कई भाषा को सपोर्ट करता है।

आप इसे कई भाषाओं में उपयोग कर सकते हैं, डीपब्रेन के पास चुनने के लिए कई सारे बैकग्राउंड वाले बहुत सारे अलग-अलग दिखने वाले अवतार हैं। और यह आपकी PowerPoint स्लाइड को भी वीडियो में बदल सकता है। यह एक प्रीमियम एआई टूल है जिसका उपयोग करने के लिए आपको भुगतान करना पड़ेगा।

इस लेख में हमने एआई की मदद से वीडियो कैसे बनाते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से समबन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।