आज के समय में हर रोज नए ऐप लॉन्च होते रहते हैं कुछ ऐप्स बहुत ही उपयोगी होते हैं वहीं कुछ ऐप ऐसे भी होते है जो लोगों के साथ स्कैम करने के लिए बनाये जाते हैं, एक ऐसा ही जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है जिसका नाम है Aviator.

अगर आपने इसके बारे में सुना है और इसे डाउनलोड करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। हमने इस ऐप के बारे में विस्तार से बताया है।

Aviator App क्या है, जानें इस ऐप की असली सच्चाई

Aviator App क्या है?

एविएटर एक ऑनलाइन बैटिंग ऐप है जिसमें एक हवाईजहाज होता है जिसके बारे में अंदाजा लगाना होता है की यह ऊपर जायेगा या नीचे, इस ऐप का दावा है की अगर आप सही अंदाजा लगाते हैं तो उसके बदले में बोनस, प्रोमो कोड और पैसे जीत सकते हैं, और अपने जीत को विथड्रॉ कर सकते हैं। यह Android Windows और MacOS के लिए उपलब्ध है।

Year of LaunchJanuary 2019
DeveloperSpribe OU, Tallinn, Estonia, EU
LicenseUKGC, lic. No 57302
Official URLhttps://spribe.co
CurrencyINR, USD, EUR
Min bet, Euro0.1
RTP, %97
ReliabilityProvably Fair

इस ऐप के ओनर के बारे में, इसे कौन रेगुलेट करता है इन सबके बारे में कोई जानकारी नही है, इसलिए इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड न करें।

यह ऐप फेक है या रियल?

इंटरनेट पर उपलब्ध कई सारे प्लेटफार्म से जानकारी जुटाने की कोशिश की, सभी जगह पर लोगों के नेगेटिव रिव्यु थे। इस ऐप में आपको पैसे नही लगाने चाहिए। कई सारे यूजर्स के अनुसार पैसे जीतने पर भी पैसे नही मिलते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म और कई वेबसाइट में इस ऐप के विज्ञापन देखने को मिलेंगे, जिनमें आपको कई तरह के दावे किये जाते हैं उन पर भरोसा न करें नही तो आपको नुकसान हो सकता है।

हमारा यही सुझाव है की इस ऐप को डाउनलोड न करें। अगर आप फिर भी ट्राय करना चाहते हैं तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड कैसे करें?

एविएटर को डाउनलोड करना बहुत ही सिंपल आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए इसे डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. APK Downloader साइट में जाएँ: अपने डिवाइस पर वेब ब्राउज़र खोलें और विश्वासनीय APK वेबसाइट्स जैसे कि APKPure, APKMirror, पर जाएँ।
  2. एप्लिकेशन की तलाश करें: APK प्रवाइडर की वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, उनके सर्च बॉक्स में ऐप का नाम लिखकर सर्च करें।
  3. डाउनलोड शुरू करें: सर्च रिज़ल्ट्स में लेटेस्ट वर्शन को डाउनलोड करें, ताकि सही ढंग से काम करे।
  4. डाउनलोड की गई फ़ाइल ढूंढें: जब डाउनलोड पूरा हो जाए, आपको APK फ़ाइल को अपने डिवाइस के ‘Downloads’ फ़ोल्डर में देख सकते हैं। इसे आप फ़ाइल मैनेज़र या नोटिफ़िकेशन पैनल से एक्सेस कर सकते हैं।
  5. Unknown Source को इनेबल करें: इंस्टॉलेशन से पहले, आपको अपने डिवाइस को एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए Unknown Source को चालू करना होगा। अपने डिवाइस के ‘Settings’ में जाएं, और ‘Security’ या ‘Privacy’ ऑप्शन पर क्लिक करें और Unknown Source के आगे बने टॉगल को ऑन करें
  6. APK इंस्टॉल करें: अपने फ़ाइल मैनेज़र का इस्तेमाल करके ‘Downloads’ फ़ोल्डर में जाएं। एविएटर ऐप का APK फ़ाइल को ढूंढें और उस पर टैप करें। एक प्रॉम्प्ट आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप एप्लिकेशन इंस्टॉल करना चाहते हैं। ‘Install’ पर टैप करें। कुछ ही सेकेण्ड में यह ऐप आपके फोन में इनस्टॉल हो जायेगा।

स्कैम करने वाले ऐप्स को कैसे पहचानें?

हमने नीचे कुछ पॉइंट्स बताएं है जिनकी मदद से आप किसी भी ऐप के बारे में आसानी पता लगा सकते हैं की ऐप स्कैम करने वाला है या नही:

रिव्यु पढ़ें: इंटरनेट पर कई सारे ब्लॉग है जो आपको ऐप के बारे में सही जानकारी देते हैं, आप कई सारे ब्लॉग के आर्टिकल को पढ़ के ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यूट्यूब वीडियो देखें: आप यूट्यूब पर ऐप के बारे रिव्यु देख सकते हैं, इस बात का भी ध्यान रखें की आप एक ही वीडियो पर भरोसा न करें, आपको कई अलग अलग चैनल्स के वीडियो को देखने चाहिए ताकि आपको सही जानकरी मिल सके।

आकर्षक दावे: आपको कई सारे प्लेटफार्म में स्कैम करने वाले ऐप्स के विज्ञापन देखने को मिलेंगे जिनमें बहुत ही एक्स्ट्रा दावे किये जाते हैं जो पूरा हो पाना नामुमकिन होता है, ऐसे विज्ञापन पर बिलकुल भरोसा न करें और इसे रेड फ्लैग की तरह लें।

इस लेख में हमने एविएटर ऐप क्या है और यह रियल है या फेक इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।