Gaane download kaise kare : आज के इस लेख में हम गाना डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानेंगे साथ ही गाना डाउनलोड करने के बेस्ट वेबसाइट और ऐप्स के बारे में भी बताया गया है जो आपके कंप्यूटर या फ़ोन में कोई भी गाना डाउनलोड करने में उपयोगी साबित होंगे।

आज के समय में इन्टरनेट लोगों के मनोरंजन का प्रमुख साधन है। आजकल सभी लोग गाने सुनने या गाने डाउनलोड करने के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है। इन्टरनेट से गाने डाउनलोड करने के कई सारे तरीके हैं लेकिन कई सारे इन्टरनेट यूजर को ऑनलाइन गाने डाउनलोड करना नही आता है उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है की आखिर गाने डाउनलोड कैसे करते है।

आज हम इन्टरनेट से “गाने डाउनलोड कैसे करें” का जवाब देने वाले हैं इस आर्टिकल में सबसे आसान तरीके बतायेंगे जिसके मदद से आप आसानी से कोई भी सोंग डाउनलोड कर सकते हैं।

गाना डाउनलोड कैसे करें

ऑनलाइन गाना डाउनलोड कैसे करें

ऑनलाइन गाने डाउनलोड करने के लिए हम वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो हम सबसे पहले कुछ बेस्ट वेबसाइट के बारे में जानेंगें जिनके मदद से गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

गाने डाउनलोड करने के 05+ बेस्ट वेबसाइट

हमारे इस लिस्ट में हमने ऐसे वेबसाइट को शामिल किया है जिनमें से आप फ्री में गाने डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा हमने प्रीमियम वेबसाइट के बारे में बताया हैं जहाँ आप सब्सक्रिप्शन लेकर अनलिमिटेड गाने डाउनलोड कर सकते हैं साथ ऑनलाइन सुन सकते हैं. नीचे बताये गए सभी प्रीमियम वेबसाइट के अपने ऐप्स है जिनका इस्तेमाल आप अपने फ़ोन में कर सकते हैं

गाने डाउनलोड करने के वेबसाइट के बारे में बताने से पहले आपको इस बात की जानकरी होनी चाहिए की नीचे जितने भी फ्री वेबसाइट से उनके लिंक नही दिए गए हैं, क्योंकि ये वेबसाइट लीगल नही है साथ ही इनके यूआरएल हमेशा बदलते रहते है इसलिए इन वेबसाइट से गाने डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल में जाकर वेबसाइट का नाम सर्च करें और पहले लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट विजिट करें। आइये अब गाने डाउनलोड करने के वेबसाइट के और इन वेबसाइट से सोंग कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में जानते हैं

Pagalworld

यह ऑनलाइन सोंग डाउनलोड करने का सबसे पॉपुलर वेबसाइट में एक है। इस वेबसाइट के मदद से सोंग डाउनलोड करना बेहद आसान है। आइये जानते हैं इस वेबसाइट से गाने डाउनलोड कैसे करें।

  • सबसे पहले गूगल पर सर्च करना है “Pagalworld”
  • सबसे पहले लिंक पर क्लीक करके वेबसाइट पर जाएँ
  • यहाँ आपको कई सारे केटेगरी देखने को मिलेंगे जैसे – Bollywood 2020, Punjabi 2020,  IndiPOP 2020, Tops Songs 2020,  A to Z Bollywood Mp3 Songs
  • आप जिस भी केटेगरी के गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लीक करें
  • अब आपको कई सारे गानों के नाम दिखाई देंगे, जो गान आपको पसंद आये उस पर क्लिक करें
  • अब आपको गाने के बारे में जानकारी और गाना को प्ले करने का ऑप्शन मिलेगा
  • गाना को सुनने के लिए प्ले करें और डाउनलोड करने के लिए नीचे स्क्रोल करें
  • आपको दो या एक डाउनलोड लिंक दिखाई देंगें। लिंक पर क्लीक करने पर सोंग डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

इस तरह से आप आसानी से pagalworld वेबसाइट से सोंग डाउनलोड कर सकते हैं।

Songsmp3

यह वेबसाइट भी ऑनलाइन सोंग डाउनलोड करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इस वेबसाइट में भी आपको बॉलीवुड, पंजाबी गाने डाउनलोड कर सकते है इनके अलावा और भी कई सारे केटेगरी है। इस वेबसाइट की अच्छी बात यह है की इसमें आपको ज्यादा विज्ञापन देखने को नही मिलेंगे इये हम इस वेबसाइट में गाने डाउनलोड करना सीखते हैं।

  • सबसे पहले गूगल में जाकर “Songsmp3” लिखकर सर्च करें
  • अब सबसे पहले लिंक पर क्लीक करें और वेबसाइट पर जाएँ
  • आपको होमपेज पर कई सारे लेटेस्ट गाने, पंजाबी गाने, डी.जे गाने के एल्बम दिखाई देंगे, जिस भी एल्बम के गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको एल्बम के बारे में और नीचे गानों की लिस्ट देखने को मिलेगा। जिस भी गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने गाने के बारे में जानकारी और नीचे डाउनलोड लिंक दिखाई देगा।
  • डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आसानी से गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह से आप songsmp3 वेबसाइट का उपयोग करते हुए बॉलीवुड, पंजाबी सोंग्स डाउनलोड कर सकते हैं।

 DJMaza

यह वेबसाइट बहुत ही पुराना और पॉपुलर वेबसाइट है जिसमें आप आसानी से गाने डाउनलोड कर सकते। इस वेबसाइट की खास बात यह है की आप इसमें गाने के अलावा विडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं। आइये अब हम जानते हैं की DJMaza वेबसाइट से गाने डाउनलोड कैसे कर सकते हैं।

  • गूगल पर जाएँ और सर्च करें “DJMaza”
  • सबसे पहले लिंक पर क्लीक करें
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको एक सब्सक्रिप्शन टैब खुलेगा जिसे बंद करें
  • अब आपको वेबसाइट के होमपेज कई सारे गाने, विडियो और केटेगरी दिखाई देंगे
  • जिस भी एल्बम के गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे खोलें
  • अब आपके सामने गानों की लिस्ट और डाउनलोड लिंक दिखाई देगा, डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

इन वेबसाइट से गाने डाउनलोड करते समय कई सारे विज्ञापन और विज्ञापन के टैब खुलते हैं जिससे यूजर को गाने डाउनलोड करने में परेशनी का सामना कर पड़ता है, लेकिन अब हम कुछ एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जिनके मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल में विडियो, गाने डाउनलोड कर पाएंगे।

Pagalnew

अगर आप बॉलीवुड, पंजाबी सोंग, हरियाणवी गाने सुनना पसंद करते हैं तो Pagalnew आपके लिए उपयोगी वेबसाइट है। यह एक साफ और सरल लेआउट के साथ-साथ एक सर्च बार प्रदान करता है, जिससे आप ऑनलाइन गाने सर्च कर सकते हैं। इसमें तमिल, भोजपुरी, अंग्रेजी और डीजे मिक्स इत्यादि केटेगरी देखने को मिलेंगे, आप ऑफ़लाइन सुनने के लिए कोई भी गाने को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आइये अब pagalnew वेबसाइट से गाने डाउनलोड करें इसके बारे में जानते हैं –

  • सबसे पहले गूगल में pagalnew लिखकर सर्च करें और पहले लिंक पर क्लिक करें
  • आपके सामने pagalnew वेबसाइट खुल जायेगा, इस वेबसाइट के होमपेज पर कई सारे अलग अलग केटेगरी के सोंग दिखाई देंगे
  • अब आप अपने पसंदीदा गाने को सर्च करें या फिर होमपेज में दिए गाने पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप किसी भी गाने पर क्लिक करेंगे आपके सामने गाना डाउनलोड करने से पहले ऑनलाइन प्ले करने का विकल्प दिखाई देगा, और नीचे 128kbps और 360kbps में गाना डाउनलोड करने आप्शन मिलेगा
  • आप अपने जरुरत के अनुसार ऑडियो क्वालिटी सेलेक्ट करें, गाना डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा

इस तरह से आप pagalnew वेबसाइट से फ्री में कोई भी गाने को डाउनलोड कर सकते हैं।

Jiosaavn

Price : 1 year = 399Rs., 1 Month = 99Rs

जब हिंदी mp3 सोंग डाउनलोड करने के लिए बेहतरीन और प्रीमियम वेबसाइट की बात आती है, तो जिओ सावन को सूची में सबसे ऊपर होना चाहिए। यह एक साधारण यूआई प्रदान करता है जिससे गानों को खोजने मे आसानी होती है। इस वेबसाइट से ऑफलाइन डाउनलोड और ऑनलाइन गाने सुनने के लिए उपलब्ध हिंदी संगीत का सबसे व्यापक संग्रह है।

यदि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर स्टोरेज बचाना चाहते हैं, तो इसे ऑनलाइन साइट पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप शास्त्रीय भारतीय संगीत सुनना पसंद करते हैं, तो आपको किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि इस वेबसाइट में सभी दशक के लोकप्रिय गीत हैं जिन्हें आप सुन सकते हैं।

Hungama

Price : 1 year = 499Rs, 1 Month = 99Rs, 3 Months =269Rs

हिंदी संगीत वेबसाइट हंगामा वो पहली भारतीय डिजिटल साइट होने के लिए जाने जाते हैं, जिसे 1999 में लॉन्च किया गया था और विश्व स्तर पर एक अरब से अधिक सदस्य हैं। यह आपको अतीत से वर्तमान तक के बॉलीवुड गानों को आसानी से डाउनलोड करने की अनुमति देता है। नवीनतम रुझानों के साथ बने रहने के लिए आप उनके ट्रेंडिंग प्लेलिस्ट और ट्रेंडिंग एल्बम फ़ोल्डर्स पर भी क्लिक कर सकते हैं।

इन सभी के अलावा इस वेबसाइट में कई तरह के टीवी शो, मूवीज इत्यादि भी देख सकते हैं, इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नही देने होते हैं

Gaana

Price : 1 year = 399Rs, 1 Month = 99Rs, 3 Months =149Rs

यदि आप अपने पसंदीदा कलाकारों के बॉलीवुड mp3 गाने डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट सबसे अच्छी जगह है। इस वेबसाइट में 45 मिलियन से अधिक भारतीय संगीत हैं जिन्हें आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। आप उन्हें ऑनलाइन भी सुन सकते हैं, चाहे वे पंजाबी हों या भक्ति। यह इंडी-पॉप, फोक, एकॉस्टिक इत्यादि केटेगरी के गाने डाउनलोड कर सकते है। आप गानों के शीर्षक, एल्बम और कलाकार को दिए गए सर्च बॉक्स में खोज सकते हैं। आप अपनी पसंद का कोई भी नया या पुराना बॉलीवुड संगीत भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इन्हें देखें

गाना डाउनलोड करने के एप्लीकेशन

अगर आप नीचे बताये गए एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो आप इनके मदद से आप आसानी से गाने के अलावा विडियो भी डाउनलोड कर पाएंगे। आइये अब हम इन एप्लीकेशन के बारे में और इनके मदद से विडियो और गाने डाउनलोड करने के बारे में जानते हैं।

Videoder

videoder एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है इसके मदद से आप फेसबुक, यूट्यूब और भी कई सारे वेबसाइट से ऑडियो, विडियो डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आपको सभी गाने देखेने को मिल जायेंगे। यह एप्लीकेशन यूट्यूब के विडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करके डाउनलोड करने की सुविधा देता है। आइये हम इस एप्लीकेशन की मदद से जानते हैं की गाने डाउनलोड कैसे करते हैं

  • सबसे पहले आपको गूगल पर videoder लिखकर सर्च करना है और इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अगर आप इसको अपने मोबाइल में उपयोग करना चाहते हैं तो इसके एप्लीकेशन को डाउनलोड करें ( यह कंप्यूटर के लिए भी उपलब्ध है )
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करें फिर ओपन करें
  • यूट्यूब में से जिस भी विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके यूआरएल को कॉपी करें और videoder एप्लीकेशन के सर्च बार में पेस्ट करके सर्च करें
  • अब कुछ ही सेकेंड में आपको डाउनलोड आइकॉन नज़र आएगा उसपे क्लिक करें।
  • यहाँ आपको कई सारे विडियो और ऑडियो के फॉर्मेट नज़र आयेंगे आप अपने जरुरत के अनुसार आप्शन को सेलेक्ट करें और स्टार्ट डाउनलोड पर क्लिक करें। कुस्च सेकेंड में विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

इस तरह से आप विडियोडर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए विडियो या ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Vidmate

यह एप्लीकेशन बहुत ज्यादा पॉपुलर शायद आप इस एप्लीकेशन के बारे में जानते भी होंगे। यह एप्लीकेशन कई सारे भाषा में उपलब्ध है। इसके मदद से आप ऑडियो, विडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में कई सरे अच्छे फीचर दिए है जो यूजर को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। आइये हम इस एप्लीकेशन के मदद से जानते हैं gaane download kaise kare

  • सबसे पहले गूगल पर vidmate लिखकर सर्च करें
  • इसके ऑफिसियल वेबसाइट से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और अपने फ़ोन में इंस्टाल करें
  • इसे ओपन करें और अपने अनुसार भाषा का चुनाव करें
  • इस एप्लीकेशन में सबसे नीचे विडियो और म्यूजिक का आप्शन दिया होता है अगर आप गाने डाउनलोड करना चाहते हैं तो म्यूजिक आप्शन को सलेक्ट करें
  • यहाँ आपको ढेर सारे गाने के एल्बम या मूवी का नाम को देखने को मिलेंगे जिस भी मूवी के गाने डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
  • अब आपको मूवी के गाने दिखाई देंगे, डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके सोंग्स डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह से आप vidmate से आसानी से गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप इस आर्टिकल में बताये गए एप्लीकेशन से विडियो या ऑडियो डाउनलोड करते हैं तो वो सीधे आपके फाइल मेनेजर में सेव हो जायेंगे जिन्हें आप किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

इस आर्टिकल ” गाना डाउनलोड करने के वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में और उनसे सोंग डाउनलोड करने के बारे में जाना उम्मीद है अब आप आसानी से कोई भी गाने को डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल से समबन्धित कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। अगर आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।