हमारे कई सारे ऐसे फोटो और वीडियो होते हैं जिन्हें हम कभी खोना नही चाहते, ऐसे में उन्हें ऐसे जगह सेव रखना चाहिए जहाँ से कभी डिलीट न हो। आज के समय में इंटरनेट पर कई सारे क्लाउड स्टोरेज सर्विस देने वाले प्लेटफार्म है जो फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की सुविधा देती है ताकि हम सेव रख सकें और कभी भी उन्हें एक्सेस कर सकें।

ऐसा ही एक प्लेटफार्म है गूगल फोटोज, यह फोटो, वीडियो को स्टोर करने की सुविधा देती है, इस लेख में हम Google Photos के बारे में और इसमें अपने फोटो और वीडियो को अपलोड कैसे करते हैं इसके बारे में जानेंगे।

Google Photos क्या है?

Google Photos गूगल का एक प्लेटफार्म है जो यूजर को अपने फोटो और वीडियो को अपलोड करने और शेयर करने की सुविधा देता है। इसमें 15GB का फ्री स्टोरेज मिलता है जिसका उपयोग गूगल ड्राइव, जीमेल और गूगल के सर्विस के लिए कर सकते हैं।

इसमें कई सारे कमाल के फीचर दिए गए हैं जैसे अपने फोटो को एडिट कर सकते, मैनेज कर सकते हैं और अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं। गूगल फोटोज AI की मदद से आपके फोटो का एल्बम बना देता है, चेहरे को पहचान अलग से फोल्डर भी बना देता है।

मोबाइल से Google Photos में फोटो कैसे Save करें

गूगल फोटोज का उपयोग करना बेहद ही आसान है, आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने फोटो या वीडियो को इसमें अपलोड कर सकते हैं:

Step 01. Google Photos App डाउनलोड करें

यह ऐप आमतौर पर सभी एंड्राइड डिवाइस में पहले से होता है, अगर आपके फोन में नही है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 02. लॉग इन करें

ऐप को खोलें और अपने गूगल अकाउंट डिटेल डालकर लॉग इन कर लें, (आपको अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालें ) इसके साथ ही सभी परमिशन को Allow करें।

Step 03. फोटो या विडियो को अपलोड करें

इसके बाद अपने फोन के गैलरी में जायें और जिस भी फोटो या वीडियो को गूगल फोटोज में सेव करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें और फिर Upload To Photos पर क्लिक कर दें।

अगर आप गैलरी के सभी फोटो को आटोमेटिक अपलोड करना चाहते हैं तो गूगल फोटोज में जायें और फिर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें Trun On Backup पर क्लिक करें, आपके सभी फोटो और वीडियो सेव हो जायेंगे।

Note: इसमें आपको सिर्फ 15GB ही मिलता है इसलिए आप केवल अपने पसंदीदा फोटो को ही सेव करें।

कंप्यूटर से गूगल फोटोज में फोटो और वीडियो को अपलोड करें

आप अपने कंप्यूटर का उपयोग करते हुए भी अपने फोटो/वीडियो को गूगल फोटोज में सेव कर सकते हैं, जानने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र खोलें।
  2. दायें ओर कोने में दिए Sign In पर क्लिक करें।
  3. अपने गूगल अकाउंट डिटेल्स डालकर लॉग इन करें।
  4. अब दायें ओर कोने में 06 बिंदी वाला आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करके Photos पर क्लिक करें।
  5. सबसे ऊपर प्रोफाइल के पास Upload का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और फिर अपने कंप्यूटर से जिस भी फोटो या वीडियो को सेव करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

यह भी देखें: गूगल फोटोज पर हाइड करें अपनी निजी तस्वीरें

Google Photos से Gallery मे फोटो कैसे लाए?

अगर आप अपलोड किये हुए फोटो या वीडियो को अपने फोन में वापस लाना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले गूगल फोटोज ऐप को खोलें।
  2. उस इमेज को खोलें जिसे आप फोने में डाउनलोड करना चाहते हैं।
  3. सबसे नीचे Download का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें, आपके फोन में इमेज डाउनलोड हो जाएगी।

इस लेख में हमने अपने फोटो और वीडियो को गूगल फोटो में कैसे सेव करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्म्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।