आज के इस लेख में हम जियो फोन में यूट्यूब ऐप कैसे डिलीट करें? इसके बारे में जानेंगे, अगर आप घर में बच्चे है यूट्यूब में वीडियो देखने के कारण बच्चे पढाई नही कर पा रहे है या आपको लगता है की यूट्यूब में वीडियो देखने के कारण टाइम बर्बाद हो रहा है और आप जिओ फोन में यूट्यूब ऐप को Uninstall करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

YouTube एक निःशुल्क वीडियो देखने वाली वेबसाइट होने के साथ साथ मनोरंजन का साधन भी है जो ऑनलाइन वीडियो देखना आसान बनाती है। आप वीडियो बना के यूट्यूब में अपलोड कर सकते है। यूट्यूब सबसे लोकप्रिय साइटों में से एक है। यूट्यूब के माध्यम से आप शॉर्ट वीडियो भी बना सकते है। यूट्यूब से आप कभी भी वीडियो देख सकते है बस यूट्यूब में वीडियो देखने के लिए इंटरनेट होना चाहिए।

जियो फोन में यूट्यूब ऐप कैसे डिलीट करें? जानिए स्टेप बाय स्टेप

यूट्यूब क्या है

YouTube एक निःशुल्क वीडियो देखने वाली अमरीकी वेबसाइट है। जो California के San Bruno में स्थित है। YouTube को 3 लोगो ने मिलकर बनाया था। जिनके नाम chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim है।

यूट्यूब को February 2005 में बनाया गया था। Google ने इसको November 2006 में US$ 1.65 billion में ख़रीदा लिया है। ये अब गूगल का ही एक पार्ट बन चूका है। यूट्यूब में आप अपना वीडियो अपलोड कर सकते है और आप यूट्यूब में अपलोड किए गए, किसी के भी वीडियो को देख सकते है।

सबसे पहले यूट्यूब को बनाने का मकसद था की लोग किसी भी वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकें। लेकिन ये कमाई का इतना बड़ा श्रोत बन जायेगा किसी ने सोचा भी नहीं था। आज अगर बात करें सबसे ज्यादा ट्रैफिक के मामले में Google के बाद यूट्यूब ही है। इसके अलावा इस प्लेटफार्म की मदद से कई सारे लोग अच्छी कमाई कर रहें हैं।

जियो फोन में यूट्यूब ऐप कैसे डिलीट करें

यूट्यूब उपयोगी होने के साथ हानिकारक भी है। यूट्यूब में आप वीडियो देखने लगते है तो टाइम बर्बाद होता है। बहुत से बच्चे यूट्यूब में लगे रहते है और पढाई नही कर पाते है। इस स्थित में आप यूट्यूब को डिलीट करना चाहते है तो चिंता करने की कोई बात नही है। आज हम इस लिख के माध्यम से जियो फोन में यूट्यूब को डिलीट करने के लिए बताएंगे। जियो फोन में यूट्यूब को डिलीट करने के लिए निम्न चरणो को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आप आपने जियो फोन के डाटा को ऑन करे।
  2. इसके बाद आपने जियो फोन के मेनू पर जाए, जहाँ आपके सभी ऐप स्टोर है।
  3. इसके बाद आप my jio स्टोर पर जाए।
  4. अब आपको अपने फ़ोन के सभी ऐप्स के साथ एक इंटरफ़ेस देखना चाहिए।
  5. इसमें आप यूट्यूब को खोजे, जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
  6. उसके बाद, आपको YouTube एप्लिकेशन दिखाई देगा, उसमे आपको क्लिक करना होगा।
  7. क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा जिसमे पहला OPEN और दूसरा UNINSTALL.
  8. आपको जियो फोन में यूट्यूब ऐप को डिलीट करना है तो UNINSTALL पर क्लिक करे।
  9. UNINSTALL पर क्लिक होने के बाद आपके जियो फोन से यूट्यूब डिलीट हो जायेगा।

इस तरह से आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करते हुए जिओ फोन में यूट्यूब ऐप को अनइनस्टॉल कर कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें

आज के इस आर्टिकल में जियो फोन में यूट्यूब ऐप कैसे डिलीट करें? इसके बारे में जाना। उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से जियो फोन में यूट्यूब ऐप को Uninstall कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें