आज के इस लेख में हम Memechat App क्या है, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप Memechat App के बारे में जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम में memes देखने को मिलता है। memes को लोग काफी जायदा पसंद करते है। यदि आप memes बनाना चाहते है तो आप Memechat App से आसानी से बना सकते है और तो और पैसा भी कमा सकते है।

Memechat App के जरिए आप आसानी से बहुत कम समय में memes बना सकते है। यह एप्लीकेशन memes बनाने वाला बेहतरीन है। यदि आप इसके बारे जानना चाहते है तो चिंता करने की कोई बात नही है। आज में इस लेख में मीमचैट ऐप के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Memechat App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Memechat App क्या है?

Memechat App एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो दुनिया भर में memes प्रेमियो को मिम्स बनाने के लिए बनाया गया है। यह यूजर्स को, Meme लवर्स को मीम्स बनाकर पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए हजारों लोग memes बनाते है और उसे सोशल मीडिया में शेयर करते है।

इस ऐप को 5 जुलाई 2017 को गूगल प्ले स्टोर में लॉन्च किया गया था इसके फाउंडर काइल फर्नान्डेस है। Memechat App को Meme Chat Pvt. Ltd. द्वारा संचालित किया जाता है।

इस एप्लीकेशन में कई तरह के फीचर है जैसे कि Memechat keyboard, Free Templets, Paid Templets इत्यादि। आज memes का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं होता है , बल्कि memes अब लोगों के वार्तालाप का जरिया भी बन चुका है और यह एप्लीकेशन आज के समय में सबसे लोकप्रिय एप्लिकेशन है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, आपको जानकार हैरानी होगी इसे अब तक से 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है। इसके अलावा यूजर द्वारा 4.6 का रेटिंग दिया गया है।

Memechat एप्लीकेशन के मुख्य प्रोडक्ट

  • Memechat App: यह एक लोकप्रिय ऐप है जो उपयोगकर्ताओं को मेम बनाने और साझा करने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिसमें सभी स्वीकृत मेम फ़ीड में दिखाई देते हैं।
  • Memechat Keyboard: मेमेचैट कीबोर्ड एंड्रॉइड और आईओएस के लिए एक अंतर्निहित कीबोर्ड है जो उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या किसी अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ मीम का आदान-प्रदान करने की अनुमति देता है।
  • Memechat Studio: ब्रांड्स और कॉरपोरेशनों के लिए मेमे को कमीशन करने के लिए एक पूरी तरह से स्वचालित समाधान लागू करता है, जिसे एक क्लिक में कई सोशल मीडिया नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है।

मेमेचैट का एक प्रभावशाली कार्यक्रम भी है जहां आप एक सोशल मीडिया प्रभावक के रूप में साइन अप कर सकते हैं और अपने पृष्ठों और हैंडल पर मीम्स साझा करने के लिए एक निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

Memechat App को डाउनलोड कैसे करे?

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बेहद आसान है, इसे डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में google play store ओपन करे।
  2. अब google play store के सर्च बॉक्स में जाए और Memechat टाइप करके सर्च करे
  3. इसके बाद आपके स्क्रीन में Memechat ऐप आ जायेगा। इसे डाउनलोड करने के लिया install पर क्लिक करे।
  4. इंस्टाल पर क्लिक करते ही ऐप का इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगा।

इस प्रकार से आप मीमचैट ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Memechat App में अकाउंट कैसे बनाएं?

मीमचैट ऐप में अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में Memechat App ओपन करे।
  2. इसके बाद Sign up पर क्लिक करे और ईमेल आईडी टाइप करके GET OTP पर क्लिक करे।
  3. अब आपके ईमेल आईडी में ओटीपी आएगा, उसे टाइप करे और Next पर क्लिक करे।
  4. अब आप अपना नाम टाइप करे और Continue पर क्लिक करे।
  5. Continue पर क्लिक करने के बाद Memechat App में आपका अकाउंट बन जायेगा।

इस प्रकार से आप Memechat App में आसानी से अकाउंट बना सकते है।

Memechat App से पैसा कैसे कमाए?

जब कमाई की बात आती है, तो मीमचैट ऐप आपको ऐप से ही मेम बनाने की अनुमति देता है। किसी भी पदुसरे ऐप्स का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऐप में आपको कई सारे टेम्पलेट देखने को मिलेंगे। बिल्ट-इन टेम्प्लेट लाइब्रेरी अविश्वसनीय है, और दैनिक आधार पर नए टेम्प्लेट जोड़े जाते हैं।

आप एडिटिंग टूल का उपयोग करके अपने संदेश में टेक्स्ट, इमोजी, फ़ोटोग्राफ़, स्टिकर और बहुत कुछ जोड़ सकते हैं। उच्च गुणवत्ता वाले मीम बनाने और उनसे पैसे कमाने के लिए मेमेचैट ऐप का उपयोग करना काफी सरल है। मेमेचैट ऐप के साथ कमाई करने के तरीके और पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित हैं।

अगर हम इस ऐप से कमाई की बात करें तो एक मीम बनाने और Approve होने के बाद औसतन 5 से लेकर 30 रूपये कमा सकते हैं, इसके अलवा समय समय पर मीम्स बनाने से सम्बंधित प्रतियोगिता आयोजित किये जाते हैं और जितने वाले को कम से कम 1000 रूपये का पुरुस्कार दिया जाता है।

न्यूनतम भुगतान

Memechat ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको कम से कम 100 रूपये कमाने होंगे, 100 रूपये से अधिक की कमाई होने के बाद आप सीधे अपने पेटीएम वॉलेट या बैंक खाते में भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

यह समय-समय पर प्रतियोगिताओं करता है जिसमे आप एक विशिष्ट विषय के बारे में दर्ज कर सकते हैं और मीम्स बना सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं के विजेता को 1000 रुपये का मौद्रिक पुरस्कार मिलता है।

इन्हें भी देखें

Memechat App से पैसा कैसे निकाले?

यदि आप Memechat App से 100 रुपए से जायदा पैसा कमा लिए है तो उसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। Memechat App से बैक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Memechat App ओपन करे।
  2. इसके बाद (+) प्लस पर क्लिक करके Requested Tasks पर क्लिक कर ले।
  3. इसके बाद आपको Update detail पर क्लिक करना है।
  4. फिर Update Bank/ PayTM Details के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  5. इसके बाद अपना नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नम्बर, IFSC कोड और मोबाइल नम्बर टाइप करके Update के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद Withdraw MC ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  7. क्लिक करते ही Withdraw Request आएगा, उस पर क्लिक करे।
  8. Withdraw Request के ऑप्शन पर क्लिक करते ही 2 – 3 दिन में आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इस प्रकार से आप Memechat App से आसानी से पैसा निकाल सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने Memechat App क्या है, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Memechat App के बारे में जान पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।