आज के समय में काफी तेजी से मोबाइल यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हम में से ज्यादातर सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और स्मार्टफोन यूजर को कभी ना कभी स्मार्टफोन से संबंधित कोई ना कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन सबसे सामान्य परेशानी है मोबाइल का गर्म होना।

अगर आप भी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो आपने भी इस परेशानी का सामना जरूर किया होगा। कई सारे मोबाइल यूज़र को नहीं पता होता कि आखिर मोबाइल गर्म क्यों होने लगता है। इस आर्टिकल में हम फोन के गर्म होने का कारण क्या है और इसे कैसे ठीक कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जानेंगे।

मोबाइल गर्म क्यों होता है और ठीक कैसे करे

मोबाइल गर्म क्यों होता है?

किसी भी मोबाइल के गर्म होने के पीछे कई सारे कारण होते हैं। कई बार मोबाइल के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में सही तरह से तालमेल न होने के कारण भी गर्म हो जाता है। नीचे कुछ ऐसे ही कॉमन कारण बताये गए हैं जो जिनकी वजह से आमतौर पर फोन हीट होने लगता है।

अगर आप भी अपने फोन के हीटिंग प्रॉब्लम से परेशान हैं तो नीचे बताए गए पॉइंट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

मोबाइल चार्जर

कई सारे मोबाइल यूजर जाने अनजाने में गलत चार्जर का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से बैटरी पर गलत इफेक्ट पड़ता है और फोन गर्म होने लगता है। मोबाइल चार्जर 5 से 12 वोल्टेज तक का पावर सप्लाई करते हैं। ऐसे में मोबाइल और चार्जर के बीच सही तालमेल होना बहुत जरूरी है। मोबाइल कंपनी अपने कम्पनी के फोन के लिए मानक क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए चार्जर और बैटरी का डिजाइन करती है, ऐसे में अगर हम गलत चार्जर का इस्तेमाल करेंगे तो बैटरी गर्म होने लगता है जो मोबाइल पर गलत असर डालता है।

  • Solution : हमें हमेशा अपने स्मार्टफोन में दिए जाने वाले चार्जर का ही उपयोग करना चाहिए।

मैलवेयर

इंटरनेट पर कई सारे एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जो वायरस या मैलवेयर से इनफेक्टेड होते हैं। अगर आप इन एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं तो ये ऐप्स बैकग्राउंड में आपके डाटा को अपने डेवलपर तक पहुंचाते रहते हैं। ऐसे में आपके स्मार्टफोन पर यह एप्लीकेशन लगातार बैकग्राउंड में काम करता है जिसकी वजह से स्मार्टफोन के गर्म होने की संभावना बन जाती है।

  • Solution :जब भी आप एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि प्ले स्टोर से ही कोई भी ऐप डाउनलोड करें।

सूर्य की रोशनी

कई बार हम अपने स्मार्टफोन को जाने अनजाने में धूप में रख देते हैं यह एक सामान्य गलती है जिसकी वजह से स्मार्टफोन गर्म होता है।

  • Solution: हमेशा अपने स्मार्टफोन को डायरेक्ट सनलाइट से बचाएं।

इन्हें भी देखें

फोन कवर

आज के समय में स्मार्टफोन को काफी ज्यादा स्लिम बनाया जाता है इस वजह से स्मार्ट फोन के अंदर पैदा होने वाली गर्मी को बाहर निकलने मैं दिक्कत होती है और हम ऊपर से फोन कवर का इस्तेमाल करते हैं जो स्मार्टफोन से निकलने वाली गर्मी को रोक देती है इस वजह से भी स्मार्ट फोन गर्म हो जाता है।

  • Solution :जब भी आपका स्मार्टफोन हीट होने लगे तब आप अपने फोन कवर को थोड़ी देर के लिए हटा सकते हैं।

बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स

स्मार्टफोन में हम एक साथ कई सारे एप्लीकेशन को उपयोग कर सकते हैं लेकिन कई बार कई सारे एप्लीकेशन ओपन करने के बाद हम उन्हें बंद करना भूल जाते हैं जो बैकग्राउंड में स्मार्टफोन के पावर और प्रोसेसर का इस्तेमाल लगातार करते रहते हैं ऐसे में स्मार्टफोन का गर्म होना लाजमी है।

  • Solution :अगर स्मार्टफोन गर्म हो तो आप बैकग्राउंड में चल रहे एप्लीकेशन को बंद कर सकते हैं और मोबाइल को गर्म होने से कुछ हद तक रोक सकते हैं।

स्क्रीन की ब्राइटनेस

कई सारे यूजर अपने मोबाइल को यूज करने के दौरान ब्राइटनेस को फुल करके रखते हैं। अगर आप काफी देर तक अपने मोबाइल को उपयोग करते हैं और आपके मोबाइल की ब्राइटनेस फुल है तो स्मार्टफोन काफी ज्यादा गर्मी पैदा करता है, इस वजह से स्मार्टफोन गर्म हो जाता।

  • Solution : हमेशा अपने स्मार्टफोन को उपयोग करते समय ब्राइटनेस जितना कम कर सकते हैं उतना कम रखें ताकि लंबे देरी तक स्मार्टफोन को उपयोग करने पर स्मार्टफोन गर्म ना हो।

गेमिंग

अगर हम मोबाइल गेमिंग की बात करें तो आजकल काफी ज्यादा पावरफुल और हाई ग्राफिक वाले मोबाइल गेम उपलब्ध है। अगर आप अपने स्मार्टफोन में पब्जी जैसे गेम को खेलते हैं वह भी लंबे समय के लिए तो मोबाइल का गर्म होना लाजमी है।

अगर आप ज्यादा पावरफुल और हाई ग्राफिक वाले मोबाइल गेम को खेलते हैं तो आपके मोबाइल ज्यादा पावर कंज्यूम करता है साथ ही प्रोसेसर का इस्तेमाल जबरदस्त तरीके से होता है इसलिए गेमिंग के दौरान मोबाइल गर्म हो जाता है।

  • Mobile Heating Problem Solution :अगर आप अपने मोबाइल में गेम खेलते हैं तो लंबे समय तक ना खेलें ताकि फोन ज्यादा हीट न हो।

इंटरनेट

स्मार्टफोन के गर्म होने में इंटरनेट की भागीदारी भी कम नहीं है। Internet इस्तेमाल करने के दौरान स्मार्टफोन में डाटा का आदान-प्रदान होता है ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन रखते हैं तो कई सारे एप्लीकेशन आपके इंटरनेट का उपयोग करते हैं इस वजह से स्मार्टफोन गर्म हो जाता है।

  • Mobile Heating Problem Solution: जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल ना करें तो इंटरनेट कनेक्शन को बंद कर दें।

इस आर्टिकल में मोबाइल गर्म क्यों होता है और इसे ठीक कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। अगर यह आर्टिकल आप लोगों के लिए उपयोगी रहा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।