आज के समय में इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, इसकी मदद से कई सारे कम चुटकियों में हो जाते हैं। इसके अलावा आजकल कई सारे लोग Online Earning करते हैं, इंटरनेट की दुनिया में कई सारे वेबसाइट और ऐप्स हैं जो ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देती है।

प्ले स्टोर में भी कई सारे ऐप्स हैं जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की सुविधा देते हैं उन्हीं में एक है ONFY ऐप जिसे अब Rojgar Pay के नाम से जानते हैं। इस लेख में हम ONFY App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे। अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें, ताकि आपको पूरी जानकरी मिल सके।

ONFY App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, जानें पूरी जानकारी

ONFY App क्या है?

ONFY App जिसका नाम अब Rojgar Pay है। यह सबसे अच्छे घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प में से एक है। इस एप की मदद से आप घर बैठे टास्क पूरा करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसमें कई सारे पॉपुलर ऐप्स, प्रोडक्ट और सर्विसेस के टास्क पूरा करके कमाई कर सकते हैं। ऐप पर 24 घंटे में आपको रिपोर्ट और भुगतान मिल जाता है। इस ऐप से कमाए गए पैसे को सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

ONFY App के Founder अवनीस सिंह और Co Founder रौनक चौबे हैं। यह मेड इन इंडिया ऐप है। इस ऐप को प्ले स्टोर से 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, वहीं 4.2 की रेटिंग मिली है।

Rojgar Pay का उपयोग कैसे करें

इस एप्लीकेशन का उपयोग करना बेहद ही आसान है, सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें, ध्यान रखें की किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से इस ऐप को डाउनलोड न करें। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट बनाएं और फिर प्रोफाइल सेटअप करें।

प्रोफाइल सेटअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपना सेल्फी अपलोड करना होगा, फिर Verify Your Profile पर क्लिक करके अपना KYC कम्पलीट करें। इसके बाद आप अपने टास्क पूरा करें और इस ऐप की मदद से ऑनलाइन पैसे कमायें।

Rojgar Pay (ONFY) ऐप से पैसे कैसे कमायें

Rojgar Pay (ONFY) ऐप से पैसे कमाने के मुख्यतः तीन तरीके हैं:

  1. Task पूरा करके
  2. ऐप डाउनलोड करने के बाद साइन अप करके या कोई सर्विस या प्रोडक्ट लेकर
  3. Rojgar Pay को रेफर करके

आइये अब इन तीनों तरीके बारे में विस्तार से जानते हैं:

Task पूरा करके: इस ऐप में अकाउंट बनाने के बाद, इसके होमपेज पर ही एक Task सेक्शन दिया होता है, जिसमें कई सारे कंपनी के प्रोडक्ट, सर्विस, ऐप्स का लिस्ट दिया होता है। इस लिस्ट से आप अपने मनपसन्द ऐप, सर्विस इत्यादि को खुद उपयोग करके और प्रोडक्ट, सर्विस, ऐप्स से सम्बंधित टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। टास्क में क्या करना उसकी जानकारी दी हुई होती है।

अगर आप टास्क पूरा करके पैसे कमाना चाहते हैं तो टास्क सेक्शन से कोई भी ऐप या सर्विस को चुनें और फिर सबसे नीचे दिए Want To Work Apply Here पर क्लिक करें। इसके बाद जो भी टास्क मिलते हैं उन्हें पूरा करते जायें आपको पैसे मिलते जायेंगे।

अपने सभी टास्क को देखने के लिए प्रोफाइल पर टैप करें और फिर My Task पर क्लिक करें, यहाँ आपने जिन जी सर्विसेस, ऐप्स के टास्क को देख सकते हैं और पूरा कार सकते हैं।

ऐप डाउनलोड करने के बाद साइन अप करके या कोई सर्विस या प्रोडक्ट लेकर: इसमें आप Task सेक्शन में दिए सर्विसेस, ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड और साइन अप पैसे कमा सकते हैं,

उदाहरण के लिए यदि आप अपने ही फोन में Sportbuzz11 डाउनलोड करके, पहला डिपाजिट करते हैं तो आपको 100 रूपये मिलेंगे। ऐप या सर्विस के आधार पर पैसे कम या ज्यादा हो सकते हैं।

Rojgar Pay को रेफर करके: इस एप में Refer and Earn का भी फीचर दिया गया है, अगर आप इस ऐप को अपने दोस्तों या परिवार वालो को रेफर करते हैं और वे आपके लिंक से Rojgar Pay को डाउनलोड करने के बाद इस ऐप का उपयोग करते हुए पैसे कमाते हैं तो आप उनकी कमाई का 10% तक का हिस्सा प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें: Gv Football क्या है, जानें इसकी सच्चाई

ONFY App रियल है या फेक है?

Rojgar Pay (ONFY) एक रियल ऐप है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, यह मेड इन इंडिया एप है, इसके फाउंडर अवनीस सिंह हैं और Co Founder रौनक चौबे हैं।

Address Details:

  • Corporate Office: LG-11, Ground Floor, JTM Mall, near Jagatpura Flyover, Model Town, Malviya Nagar, Jaipur, Rajasthan, INDIA – 302017
  • Branch Office: 109, Iris Tech Park, Sohna Road, Sector 48, Gurugram, Haryana, INDIA – 122018

Contact Details:

  • 1800-889-6070
  •  Letstalk@onfy.in

इस लेख में हमने रोजगार पे (Onfy) ऐप क्या है और इससे पैसे कमाते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।