आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास स्मार्टफोन है। यदि आप भी फोन का उपयोग करते है और आपका फोन हैंग होने लगा है या फोन स्लो चल रहा है तो आप अपने मोबाइल को हार्ड रीसेट करके ठीक कर सकते है। कभी कभी मोबाइल में डाटा का ओवर लोड होने के कारण मोबाइल हिट होने लगता है और बटन भी ठीक से काम नही करने लगता है तो आप आपने मोबाइल को रीसेट करके इन सारी प्रॉब्लम को ठीक कर सकते है। हमने इस लेख में रेडमी,ओप्पो, वीवो, सैमसंग, जिओ फोन को रिसेट कैसे करें इसके बारे में बताया है।

फोन रिसेट कैसे करें | रेडमी,ओप्पो, वीवो, सैमसंग, जिओ फोन

फोन रिसेट कैसे करें

अगर आप अपने मोबाइल को रीसेट करना चाहते है तो आप आपने मोबाइल के सारा डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए, इसके बाद आपने मोबाइल को कम से कम 70% चार्ज कर ले, क्युकी बीच में चार्ज खतम हो जायेगा तो प्रॉब्लम हो जायेगा और मोबाइल भी रीसेट नही होगा। फोन रीसेट करने से पहले इन सारी बातों को ध्यान दे और मोबाइल रीसेट करने के लिए नीचे विस्तार से समझाया गया है उसे फॉलो करे।

रेडमी का फोन रिसेट कैसे करें

Redmi phone को रीसेट करने के लिए बस नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने Redmi phone को ऑफ करे।
  2. इसके बाद वॉल्यूम अप बटन और पावर बटन को एक साथ 10 सेकंड तक एक साथ दबाकर रखें।
  3. इसके बाद आपके स्क्रीन में mi का लोगो दिखाई देगा, लोगो दिखाई देने के बाद बटन को छोड़ दे।
  4. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक मुख्य मेनू शो होगा। आप इधर-उधर घूमने और अपने रेडमी फोन पर हार्ड रीसेट या फ़ैक्टरी रीसेट करने के लिए वॉल्यूम अप और डाउन बटन और पावर बटन का उपयोग कर सकते हैं।
  5. इसके बाद वॉल्यूम डाउन बटन द्वारा wipe data को सेलेक्ट करे और कन्फर्म करके के लिए पावर बटन दबाएं।
  6. इसके बाद वॉल्यूम बटन के द्वारा Wipe All Data ऑप्शन को सेलेक्ट करे और कन्फर्म करके के लिए पावर बटन दबाएं।
  7. रीसेट प्रक्रिया को पूरा होने के बाद और सभी डेटा को मिटा देने के बाद आपको फिर से Main Menu में आ जाना है।
  8. इसके बाद Reboot to System को सेलेक्ट करने के बाद कन्फर्म करके के लिए पावर बटन दबाएं।
  9. इसके बाद आपका Redmi phone रिबूट होना स्टार्ट हो जाएगा और कुछ समय बाद आपका मोबाइल ऑन हो जायेगा।
  10. अब आपका Redmi phone पूरी तरह से रीसेट हो जायेगा, ध्यान रहे फोन रीसेट करने से पहले आपने मोबाइल के डेटा का बैकअप निकल ले क्योंकि फोन रीसेट करने से मोबाइल का सारा डाटा मिट जाता है।

जिओ फोन रिसेट कैसे करें

अगर आपका जियो फोन हैंग कर रहा है या आपका जियो फोन अच्छे से चल नहीं रहा है तो आप जियो फोन को रीसेट करके ठीक कर सकते है जियो फोन को रीसेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे

  1. सबसे पहले अपने जियो फोन बैटरी को निकल दे और कुछ समय बाद बैटरी को ठीक से लगा दे
  2. इसके बाद रिकवरी पैनल में जाने के लिए Power key + ‘8‘ button को कुछ समय के लिए दबा के रखे (कृपया अपने डिवाइस मॉडल के लिए रीसेट कोड खोजने के लिए सूची की जांच करें)।
  3. इसके बाद आपको ‘Wipe data/factory reset’ ऑप्शन को सेलेक्ट करे। ऊपर और नीचे जाने के लिए नेविगेशन कुंजियों का और चयन करने के लिए पावर बटन का उपयोग करें।
  4. ‘नेविगेशन की और पावर कुंजियों का उपयोग करें’ के लिए ‘Yes‘ चुनें।
  5. इसके बाद Jio Phone डिवाइस हार्ड रीसेट प्रक्रिया शुरू हो जायेगा और आप फिर से रिकवरी पैनल पर पहुंच जाएंगे।
  6. इसके बाद Main Menu में जाए और ‘Reboot system now’ पर क्लिक करे
  7. इसके बाद आपका जियो फोन रीसेट हो जायेगा और कुछ सेकंड के बाद आपका डिवाइस सामान्य रूप से काम करना शुरू कर देगा।

इन्हें भी देखें

जियो फोन रीसेट कोड

आप अपने जियो फोन को रीसेट करने के लिए नीचे दिए गए Jio Phone पासवर्ड रीसेट कोड का उपयोग करें। अपने जियो फोन को रीसेट करने के लिए मॉडल के हिसाब से key press करे।

Jio Phone ModelReset Code
Jio Phone F211SPower Key + 8 Button
Jio Phone F101KPower Key + 1 Button
Jio Phone F61FPower Key + Call Button
Jio F10QPower Key + Up + Down Button
Jio Phone F81EPower Key + 8 Button
Jio Phone F30CPower Key + Up Button
Jio Phone F90MPower Key + Up Button
Jio LYF F2401Power Key + Back Button
Jio Phone LF2402Power Key + Down Button
Jio Phone LF LYF2403NPower Key + * Button
Jio Phone F120BPower Key + * Button
Jio Phone F41TPower Key + OK Button
Jio Phone F50YPower Key + OK Button
Jio Phone F220BPower Key + * Button
Jio F250YPower Key + Up Button

वीवो फोन रिसेट कैसे करें

अगर आपका वीवो फोन स्लो चल रहा है या हैंग कर रहा है तो आप आपने वीवो फोन को रीसेट करके ठीक कर सकते है। जब भी आप वीवो मोबाइल को रीसेट करते है तो आप मोबाइल को 100% चार्ज कर ले।

वीवो फोन को रीसेट करने से पहले वीवो मोबाइल से सारा इंपोर्टेंट डाटा का बैकअप ले ले क्युकी वीवो फोन को रीसेट करने से सारा डाटा डिलीट हो जाता है। वीवो फोन रिसेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. वीवो फोन को रीसेट करने के लिए सबसे पहले वीवो मोबाइल को ऑफ करे।
  2. इसके बाद Volume up और Power key button को एक साथ 10 सेकंड तक एक साथ press करे।
  3. अब आपको wipe data/factory reset का ऑप्शन दिखेगा वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल करके ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है। ( वाल्यूम के ऊपर वाले बटन से ऊपर और नीचे वाले बटन से नीचे ला सकते है और कन्फर्म या ok के लिए पावर बटन का उपयोग कर सकते है)
  4. अब आपको wipe data को सेलेक्ट करना है और पावर बटन को प्रेस करना है।
  5. इसके बाद आपका वीवो फोन रीसेट होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपका वीवो फोन रीसेट हो जायेगा।
  6. इसके बाद आप Main Menu में जाए और Reboot को सेलेक्ट करके पावर बटन को प्रेस करे।
  7. कुछ समय बाद आपका वीवो फोन रीसेट हो जायेगा।
  8. इसके बाद आप अपने वीवो फोन को चला सकते है।

ओप्पो फोन रिसेट कैसे करें

OPPO smartphone को रीसेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के बैटरी चेक कर ले क्युकी बैटरी काम रहेगा तो पूरा कंप्लीट प्रोसेस नही हो पाएगा इसलिए जिस भी OPPO फोन को रीसेट करना छाते है उसका चार्ज लगभग 70% होना चाहिए।
  2. इसके बाद OPPO smartphone को ऑफ करे।
  3. इसके बाद Volume up और Power key button को एक साथ कुछ सेकेंड तक press करे।
  4. इसके बाद Restoration Mode menu ओपन होगा। (यदि कोई भाषा विकल्प है तो आप “अंग्रेजी” चुन सकते हैं।)
  5. इसके बाद आपको “Wipe Data / Factory Reset” सेलेक्ट कर लेना है और पावर बटन पर क्लिक करके कन्फर्म कर लेना है। ( वाल्यूम के ऊपर वाले बटन से ऊपर और नीचे वाले बटन से नीचे ला सकते है और कन्फर्म या ok के लिए पावर बटन का उपयोग कर सकते है)
  6. इसके बाद हार्ड रीसेट प्रक्रिया सफल होने तक प्रतीक्षा करें।
  7. इसके बाद Main Menu में जाए और Reboot को सेलेक्ट करके पावर बटन को प्रेस करे।
  8. इसके बाद आप अपने OPPO smartphone में जीमेल आईडी से लॉग इन करे और OPPO फोन को अब आप यूज कर सकते है।

इस प्रकार से आप OPPO smartphone को आसानी से रीसेट कर सकते है।

सैमसंग फोन को रिसेट कैसे करें

सैमसंग फोन को रिसेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने सैमसंग फोन के चार्ज चेक कर ले, सैमसंग फोन में कम से कम 70% होना चाहिए।
  2. इसके बाद Power button (upper-right edge) + Volume Up button (left edge near the top) + Home button (at the bottom in the middle)को एक साथ कुछ सेकेंड तक press करे।
  3. इसके बाद “Wipe Data / Factory Reset” का ऑप्शन आएगा उसे सेलेक्ट करे और ok के लिए पावर बटन को प्रेस करे।
  4. इसके बाद फ़ैक्टरी डेटा रीसेट को पूरा होने के लिए कुछ सेकंड का समय दें।
  5. इसके बाद reboot system को सेलेक्ट करे और पावर बटन को प्रेस करे।
  6. रिबूट होने के बाद अपना ईमेल आईडी लॉग इन करे।
  7. इसके बाद आपके सैमसंग मोबाइल का उपयोग कर सकते है।

इस प्रकार से आप सैमसंग फोन को रीसेट कर सकते है।

फोन रिसेट करने से क्या होता है?

फोन रिसेट करने से फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता है, इसलिए हमेशा बैकअप लेकर ही अपने फोन को रिसेट करें।अगर आपका मोबाइल ठीक से काम नही कर रहा है और फोन हैंग कर रहा है तो आप अपने फोन को रीसेट करके ठीक कर सकते है मोबाइल फोन को रीसेट करने से मोबाइल भी फास्ट चलने लगता है। मोबाइल को रीसेट करने से मोबाइल नए जैसा हो जाता है। कभी भी आप पुराना मोबाइल लेते है तो सबसे पहले आप मोबाइल को रीसेट कर ले और अपना जीमेल आईडी लॉग इन करे क्युकी आप मोबाइल को रीसेट नही करते है तो प्रॉब्लम में फंस सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम फोन रिसेट कैसे करें? इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से फोन रीसेट कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।