Shaheed Diwas Quotes In Hindi 2022: आज के इस लेख में शहीद दिवस कोट्स हिंदी में दिया गया है जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर इत्यादि में शेयर कर सकते हैं।

हर वर्ष २३ मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभी बहादुर सैनिक जो हमारे देश की रक्षा के लिए लड़े और मोर्चे पर शहीद हुए। इसी दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुख देव हँसते हुए सूली पर चढ़ गए थे।

शहीद दिवस हर साल पूरे देश में उन योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने देश की आजादी की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दिन परेड और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि यह दिखाया जा सके कि शहीदों ने कैसे बदलाव किया है।

शहीद दिवस कोट्स हिंदी में

शहीद दिवस कोट्स

शहीदों को याद करने का आया दिन,
 भर लेते है उनकी यादों से अपना मन.
 देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए,
 तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन .

देश की खातिर जान लुटा दी,
  सारी ज़िन्दगी जेलों में बिता दी.
  जिनके लिए सब कुछ था अपना चमन,
  ऐसे वीरों को हमारा शत-शत नमन.

चाहे अंग्रेजो ने उन्हें,
 कितना भी सताया था.
 मगर सच्चे देशभक्त होने का,
 उन्होंने फ़र्ज़ निभाया था

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।
– जगदंबा प्रसाद मिश्र ‘हितैषी’

मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
देश के शहीदो को नमन।

अपनी आज़ादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं,
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।
देश के शहीदो को नमन।

मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए,
काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का, ना आरजू है जन्नत की,
मगर जब कभी जिक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए।

जिनकी कुर्बानियों से हम जीवित हैं
याद हमेशा वे हमें आएंगे,
न कभी हम भूल पाएंगे

मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं,
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूं।
भारत माता की जय

“लिख रहा हु मै अंजाम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा मै रहू या ना रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा।”

“चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले शहीदो के दिल मे थी जो ज्वाला वो याद कर ले, जिसमे बह्कर आजादी पहुची थी किनारे पे देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले।”

“मै भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हु यहा की चांदणी मिट्टी का ही गुणगान करता हु, मुझे चिंता नही स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूँ।”

इन्हें भी देखें

आज के इस आर्टिकल में शहीद दिवस कोट्स हिंदी में दिया है। उम्मीद है इस आर्टिकल में दिए गए शहीद दिवस से संबंधित कोट्स आपको पसंद आये होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।