आज के इस लेख में हम Tata sky में इमरजेंसी लोन कैसे लें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप टाटा स्काई में इमरजेंसी लोन लेना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

क्या आपका टाटा स्काई रिचार्ज खत्म हो गया? पिछले दिन अपना प्लान रिचार्ज करना भूल गए? क्या आप Tata sky में इमरजेंसी लोन लेना लेना चाहते है? तो आपके लिए टाटा स्काई आपातकालीन लोन सेवा स्टार्ट किया है जिससे आप टाटा स्काई के सेटअप बॉक्स के लिए एमरजेंसी लोन ले सकते है और बिना रुकावट के टाटा स्काई के सेवाओं का आनंद ले सकते है।

यदि आप टाटा स्काई में आपातकालीन लोन लेना चाहते है तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम आपको Tata sky में इमरजेंसी लोन लेन के लिए विस्तार से समझाएंगे, जिससे आप आसानी से टाटा स्काई के लिए अपातकारलीन लोन ले सकते है।

Tata sky में इमरजेंसी लोन कैसे लें, जानिए पूरी जानकारी

Tata sky में इमरजेंसी लोन कैसे लें

अगर आप अपने टाटा स्काई डीटीएच सब्सक्रिप्शन को रिचार्ज करना भूल जाते हैं तो चिंता न करें। आपके पास ये आपातकालीन रिचार्ज प्लान हैं, जिन्हें आप सेवाओं का लाभ उठाने के लिए चुन सकते हैं। इसके अलावा, आप बिना किसी रुकावट के सेवाओं का आनंद लेने के लिए कोई भी योजना चुन सकते हैं।

टाटा स्काई में 3 दिन के लिए एनरजेंसी लोन कैसे ले

टाटा स्काई में आप 3 दिन का एमरजेंसी लोन आसानी से ले सकते है, इसके लिए बस आपको टाटा स्काई एमरजेंसी लोन नंबर में कॉल करना पड़ेगा।

ध्यान दे :- टाटा स्काई एमरजेंसी लोन नंबर में कॉल आप टाटा स्काई का रिचार्ज खत्म होने के दो दिन पहले ही करे और टाटा स्काई के नंबर पर कॉल टाटा स्काई में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही करे। टाटा स्काई के एमरजेंसी लोन नंबर पर कॉल करने के पहले टाटा स्काई का सेटअप बॉक्स को ऑन कर ले।

टाटा स्काई में 3 दिन के लिए एनरजेंसी लोन लेन कर लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद आप “8891188911” दिए ग नंबर पर कॉल करे।
  3. कॉल करने के दो या तीन रनिंग जाने के बाद आपका कॉल ऑटोमेटिक कट जायेगा।
  4. अब आपके टाटा स्काई में एमरजेंसी लोन जमा हो जायेगा, आप टाटा स्काई का एमरजेंसी लोन का लाभ उठा सकते है।

इस प्रकार से आप मिस कॉल करने टाटा स्काई में एमरजेंसी लोन ले सकते है।

सात दिन के लिए टाटा स्काई में आपातकालीन लोन कैसे ले

यदि आप सात दिन के लिए टाटा स्काई में आपातकालीन लोन लेना चाहते है तो आपके बता दे कि आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से सात दिन के लिए इमरजेंसी लोन ले सकते है।

  • सबसे पहले टाटा स्काई के सेट-टॉप बॉक्स को ऑन/स्टैंडबाय मोड में रखें।
  • इसके बाद आप कॉलिंग ऐप ओपन करे और टाटा स्काई में रजिस्टर मोबाइल नबर से “080-61999922” टाइप करके मिस्ड कॉल दें ताकि 7 दिनों का बैलेंस प्राप्त किया जा सके।
  • कुछ समय बाद आपके टाटा स्काई में आपातकालीन लोन मिले जाएगा। इसके कंफर्मेशन में लिए आपके एसएमएस प्राप्त हो जायेगा।

इस प्रकार से आप टाटा स्काई में आप 7 दिन के लिए एमरजेंसी लोन ले सकते है।

इन्हें भी देखें

TATA SKY में एसएमएस करके एमरजेंसी लोन कैसे लें

टाटा स्काई में आप आसानी से एसएमएस करके एमरजेंसी लोन ले सकतें है, यह टाटा स्काई में लोन लेने का सबसे बेस्ट तरीका भी है।

TATA SKY में एसएमएस करके एमरजेंसी लोन लेन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले टाटा स्काई में रजिस्टर मोबाइल नंबर के फोन में मैसेज ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद create या + प्लस पर क्लिक करे।
  3. अब आप TOPUP <subscriber_id> टाइप करे और इस 56633 नंबर पर मैसेज Send करे।
  4. कुछ समय बाद आपके टाटा स्काई आईडी पर एमरजेंसी लोन मिले जाएगा।

इस तरह से आप एसएमएस करके टाटा स्काई एमरजेंसी लोन ले सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम Tata sky में इमरजेंसी लोन कैसे लें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल में आप टाटा स्काई में इमरजेंसी लोन ले पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।