इस लेख में हम ट्रूकॉलर कैसे डाउनलोड करें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप Truecaller ऐप डाउनलोड करना है चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यदि आपके मोबाइल में अनजान कॉल, मैसेज आते है और आप कॉल उठाने से पहले ही कॉल करने वाले के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप ट्रूकलर एप्लिकेशन की सहायता से मोबाइल नंबर से नाम जान सकते है। ट्रूकॉलर कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम बताने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप है। इस ऐप से आप नाम के साथ साथ नंबर का लोकेशन भी पता कर सकते है।

ट्रूकॉलर कैसे डाउनलोड करें, जानिए स्टेप बाय स्टेप

ट्रूकॉलर (Truecaller)

Truecaller ऐप को Nami Zarringhala और Alan Mamedi के द्वारा 2009 में लॉन्च किया गया था। इस ऐप का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है जिसके कारण आप इस ऐप को आसानी से उपयोग कर सकते है। इसे सबसे पहले ब्लैकबेरी के लिए लॉन्च किया गया था। ब्लैकबेरी में सक्सेस होने के बाद iPhone, Windows, Blackberry, android and Symbian phone में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

ट्रूकॉलर कैसे डाउनलोड करें

यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो आप आसानी से Google play store और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को खोलें
  2. इसके बाद सर्च बॉक्स में जाए और Truecaller टाइप करके सर्च करे।
  3. अब सर्च रिजल्ट मे ऐप दिखाई देगा उस पर टैप करें
  4. डाउनलोड करने के लिए install पर क्लिक करे।
  5. कुछ समय बाद आपके मोबाइल में App डाउनलोड हो जायेगा।
  6. डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से लॉगिन करके Truecaller App का यूज कर सकते है।

इस प्रकार से आप Truecaller App को एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

इन्हें भी देखें

ट्रूकॉलर ऐप में आईडी कैसे बनाए?

इसे यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा, आप निम्न स्टेप को फॉलो करके ट्रूकॉलर ऐप में आईडी बना सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Truecaller ऐप को ओपन करे।
  2. इसके बाद GET started का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।
  4. अब अपना मोबाइल नंबर टाइप करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा उसे टाइप करे। ( जिस नंबर को टाइप किए थे ओ नंबर मोबाइल में लगा है तो आपका मोबाइल नंबर एटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा।)
  6. Truecaller ऐप में प्रोफाइल बनाने के लिए Type Name Manually पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद First name, last name और ईमेल आईडी टाइप करके Continue पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद Go to settings पर क्लिक करना है।
  9. इसके बाद Allow Display Over Other Apps को एनेबल करे।
  10. इतना करते ही Truecaller में आईडी बन जायेगा।

इस तरह से आप कुछ ही क्लिक में अपना आईडी बना सकते है।

ट्रूकॉलर ऐप का उपयोग कैसे करे

ट्रूकॉलर ऐप से एटोमेटिक नाम – यदि आपने ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड कर लिया है तो आप ट्रूकॉलर ऐप को आसानी से उपयोग कर सके है। यदि आपके मोबाइल नंबर में अनजान नंबर से कॉल आता है तो यह ऐप एटोमेटिक उसका नाम दिखा देगा, उसके लिए बस आपके मोबाइल में डाटा ( इंटरनेट ) ऑन होना चाहिए।

मोबाइल नंबर सर्च करें – यदि आप किसी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम जानना है तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल में डाटा (इंटरनेट) ऑन कर ले, इसके बाद ट्रूकॉलर ऐप के सर्च बॉक्स में जाए और नंबर टाइप करे, नंबर टाइप करते ही आपके सामने उसका नाम और डिटेल आ जायेगा।

लाइव लोकेशन देखे – यदि आपको मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करना है तो सबसे पहले अपने मोबाइल में डाटा ( इंटरनेट ) ऑन करे, इसके बाद ट्रूकॉलर ऐप के सर्च बॉक्स में जाए और नंबर टाइप करे, टाइप करते ही उसका नाम नीचे दिखाएगा, उस पर क्लिक करे और नीचे स्क्रॉल करे, आपको नीचे लोकेशन का लोगो दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही गूगल मैप में आप चले जायेंगे वहा आप नंबर का लाइव लोकेशन देख सकते है।

ट्रूकॉलर प्रीमियम एपीके का डिटेल्स

Truecaller Premium एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको कॉल करने और प्राप्त करने की सुविधा देता है। ट्रूकॉलर प्रीमियम ऑफिसियल ट्रूकॉलर ऐप का एक दूसरा संस्करण है जो आपको सभी प्रीमियम सुविधाएं फ्री में उपलब्ध करता है जैसे कि मेरी प्रोफ़ाइल किसने देखी यह आप पता कर सकते हैं, इसके अलावा कोई एड नही दिखाई देगा, अनलिमिटेड कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

इस ट्रूकॉलर प्रो का उपयोग करने के लिए आप ट्रूकॉलर प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या फिर थर्ड पार्टी वेबसाइट से मॉड वर्शन डाउनलोड कर सकते हैं।

NameTruecaller
Package Namecom.truecaller
PublisherTruecaller
CategoryCommunication
FeaturesGold Member Unlocked 
Version12.25.8
Size78M
PriceFREE
RequiresAndroid

ट्रूकॉलर प्रीमियम एपीके के फीचर

  1. इस ऐप आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलेंगे।
  2. इस ऐप के जरिए आप इनकमिंग कॉलर आईडी की पहचान कर सकते है।
  3. स्पैम कॉल को एटोमेटिक ब्लॉक कर सकते है।
  4. यदि आपके नंबर को कोई ट्रूकलर में सर्च करके कॉलर आईडी देखता है तो आप उसका पता लगा सकते है। कि आपके कॉलर आईडी को किसने किसने देखा है।
  5. इस ऐप से किसी भी नंबर का नाम और डिटेल्स देख सकते है।
  6. अपने इनबॉक्स को स्पैम फ्री कर सकते हैं।
  7. आप Truecaller से खुद को अनलिस्ट कर सकते है।
  8. आप नंबर का लाइव लोकेशन भी देख सकते है।
  9. इस ऐप से आप “Last Seen” विकल्प का उपयोग करके ट्रूकॉलर पर ऑनलाइन कौन है, इसकी जांच कर सकते हैं।

ट्रूकॉलर प्रीमियम एपीके इंस्टाल कैसे करें?

यदि आपने थर्ड पार्टी वेबसाइट से ट्रूकॉलर प्रीमियम का मॉड APK फाइल डाउनलोड कर लिया है तो आप इसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते है, बस आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में फाइल मैनेजर को खोलें
  2. फाइल मैनेजर में आपको ट्रूकॉलर प्रीमियम का एपीके का फाइल दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
  3. इसके बाद next पर क्लिक करे
  4. इसके बाद install का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे
  5. क्लिक करते ही इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में ट्रूकॉलर प्रीमियम एपीके इंस्टाल हो जायेगा

इस प्रकार से आप ट्रूकॉलर प्रीमियम एपीके को आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते है।

इस आर्टिकल में हमने ट्रूकॉलर ऐप कैसे डाउनलोड करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।