इस लेख में हम Vi सिम का नंबर कैसे पता करते हैं, इसके बारे में जानेंगे। अगर आपने हाल ही में वोडाफोन आईडिया का नया सिम लिया है और उसका नंबर नही पता है तो कोई बात नही है, हमने नीचे 05 तरीके बताये हैं जिनकी मदद आप आसानी से अपने सिम का नंबर क्या है पता लगा सकते हैं।

Vi सिम का नंबर पता करने के तरीके

किस भी सिम का नंबर पता करना बेहद ही आसान है, आप नीचे बताये गये तरीकों को फॉलो करते हुए आसानी से अपने Vi सिम का नंबर निकाल सकते हैं:

USSD Code की मदद से नंबर निकालें

  1. सबसे पहले अपने फोन में डायलर को ओपन करें।
  2. इसके बाद *199# टाइप करें और कॉल वाले आइकॉन पर टैप कर दें।
  3. आपकी स्क्रीन में एक पॉपअप मैसेज आयेगा जिसमें आप अपने Vi सिम का नंबर देख सकते हैं। MSISDN के बाद नंबर लिखा हुआ होता हैं।

फोन के सेटिंग में जाकर सिम का नंबर देखें

किसी भी कंपनी के सिम का नंबर पता करने के लिए यह सबसे सरल तरीका है:

  1. सबसे पहले अपने फोन के Settings में जायें
  2. इसके बाद Connections में जायें
  3. और फिर Sim Card Manager पर टैप करें
  4. यहाँ आपके फोन में जितने भी सिम होंगे उनके नंबर आपको दिखाई देंगे

नोट: कई सारे फोन में ऑप्शन अलग हो सकते हैं, कुल मिलाकर आपको फोन के सिम सेक्शन में जाना है और फिर आप सिम का नंबर देख सकते हैं।

Toll Free नंबर पर कॉल करके अपने सिम का नंबर पता करें

वोडाफोन आईडिया के टोल फ्री नंबर 198 पर कॉल करके भी सिम का नंबर कस्टमर केयर अधिकारी से पूछ सकते हैं, ऐसा करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने फोन में डायलर खोलें
  2. अब 198 नंबर पर कॉल करें और अपनी पसंद की भाषा चुनें
  3. कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए पहले 1 दबायें और फिर 6 दबायें, इतना करने के बाद कॉल कनेक्ट हो जायेगा
  4. आप कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से अपना नंबर पूछ सकते हैं, हो सकता है आप से कुछ डिटेल्स मांगे जैसे आधार कार्ड नंबर या किसके नाम पर सिम है इत्यादि। आप सही जानकारी बता दें। आपको आपके सिम का नंबर बता दिया जायेगा।

दुसरे नंबर पर कॉल करके सिम नंबर चेक करें

आप अपने दोस्त या किसी फैमली मेम्बर के मोबाइल नंबर पर कॉल करके भी अपने Vi सिम का नंबर जान सकते हैं। ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करें

  1. अपने फोन में डायलर खोलें।
  2. अपने दोस्त या फैमली मेम्बर का नंबर टाइप करें और फिर कॉल करें।
  3. उनके मोबाइल पर आपका नंबर दिखाई देने लगेगा, अगर आप उनसें दूर हैं तो कॉल कर ही अपने नंबर को पूछ सकते हैं।

इस लेख में हमने Vi सिम का नंबर कैसे निकालते हैं, इसके बारे में जाना। हमें उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा, इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।