इस लेख में हम वीवो के मोबाइल में ऐप कैसे छुपाते हैं, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप Vivo Smartphones का यूजर है और अपने मोबाइल में ऐप्स हाइड करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में बहुत सारे लोग वीवो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और अपने फोन में प्राइवेट ऐप्स को हाइड करना चाहते है, इसके लिए विवो फोन में इनबिल्ड फीचर दिया गया है जिसका उपयोग करते हुए किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से छुपा सकते हैं।

वीवो के मोबाइल में ऐप कैसे छुपाए, जानिए कुछ आसान तरीके

वीवो के मोबाइल में ऐप कैसे छुपाए?

यदि आप Vivo Smartphones में किसी भी ऐप को छुपाना चाहते है तो आप नीच दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से फ़ोन में ऐप्स हाइड कर सकते है।

  1. सबसे पहले Vivo smartphones में Settings App ओपन करे।
  2. इसके बाद Face and Password section में जाए।
  3. अब आपको Privacy and app encryption settings पर टैप करे।
  4. यहां आपको Hide App का ऑप्शन दिखाई देगा।
  5. Hide App ऑप्शन को आप एनेबल करे और पासवर्ड टाइप करें।
  6. इसके बाद उस ऐप को सलेक्ट करे जिसे आप हाइड करना चाहते है।
  7. सलेक्ट करते ही आपका ऐप हाइड हो जायेगा।


ध्यान दे :- Xiaomi और Realme के विपरीत, वीवो फोन आपको छिपे हुए ऐप्स को पहले छुपाए गए ऐप सूची से हटाए बिना एक्सेस करने की अनुमति नहीं देते हैं। आप ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करके ऐप को सूची से हटा सकते हैं इसके बाद ही आप उन एप्लीकेशन को एक्सेस कर पाएंगे।

Vivo phone में Funtouch OS 2.6 से पहले वाला वर्जन में ऐप्स कैसे छिपाएं?

हम में से बहुत से लोग अभी भी फनटच ओएस 2.6 पर चलने वाले वीवो फोन का उपयोग करते हैं जबकि कई अन्य लोग वीवो फोन 2.6 के पुराने संस्करण चलाते हैं। यदि आपके पास एक विवो फोन है जिसमें फनटच 2.6 या उससे कम वर्शन वाला OS है और अगर आप उस फोन में ऐप्स छुपाना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने फोन के होम स्क्रीन में ओपन करे
  2. इसके बाद Menu Capacitive Touch Key पर क्लिक करें
  3. अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा “Widgets and Hide Icons.
  4. फिर आपके स्क्रीन के दाईं ओर Hide icon चुनें।
  5. उसके बाद आप उन सभी ऐप्स को देख पाएंगे जो आपके फ़ोन में इंस्टॉल किए गए हैं।
  6. आप वहाँ से जिस भी ऐप को छिपाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।

अब आप जान पाए होंगे कि फनटच ओएस 2.6 और निचले संस्करणों पर चलने वाले वीवो फोन में किसी भी ऐप्स को कैसे छिपाते हैं। यदि आपको अभी भी कोई संदेह है, तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में बताएं।

ऐप की मदद Vivo फोन में किसी भी ऐप को हाइड करें

आप प्ले स्टोर में उपलब्ध App Hider डाउनलोड करके भी अपने विवो फोन में एप्लीकेशन को छुपा सकते हैं, जानने के नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट (डाटा) ऑन करे।
  2. इसके बाद मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करे और सर्च बॉस पर टैप करे
  3. फिर आप Hide App टाइप करके सर्च करे।
  4. अब आपके स्क्रीन में Hide App शो होने लगेगा, आपको install पर क्लिक करना है।
  5. क्लिक करते ही इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में Hide App इंस्टॉल हो जायेगा।
  6. अब आप इस ऐप को ओपन करे और Apps सेक्शन में जाए।
  7. इसके बाद उस ऐप को सलेक्ट करे जिसे आप छुपाना चाहते है।
  8. अब आप जितने भी ऐप्स को सलेक्ट ओ आपके वीवो फोन में हाइड हो जायेगा।

इस प्रकार से आप किसी भी फोन में ऐप हाइड कर सकते है।

इन्हें भी देखें

इस आर्टिकल में हम वीवो के मोबाइल में ऐप कैसे छुपाए, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें।