इस लेख में हम योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे चेंज करें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप योनो एसबीआई का पासवर्ड बदलना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन होता है और किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए यूजर-आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार हर कुछ महीनों में पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।

एसबीआई की टीम के मुताबिक हर दो महीने में पासवर्ड बदलना चाहिए। नतीजतन, आपको हर दो महीने के बाद अपने एसबीआई योनो ऐप का पासवर्ड बदलना चाहिए। आप अपने योनो ऐप का पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं, यह जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे चेंज करें

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में एसबीआई योनो ऐप ओपन करे और यूजर आईडी, पासवर्ड टाइप करके लॉगिन कर ले।
  2. इसके बाद योनो ऐप के होम पेज में बाए साइड हैमबर्गर आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको Service Request पर क्लिक करना है।
  4. Emergency Block में आपको Manage MPIN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आप Reset Internet Banking Password पर क्लिक करे।
  6. फिर आप इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड टाइप करें और Submit पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आप अपना नया इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड दो बार टाइप करें और Confirm पर क्लिक करें।
  8. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे और Submit पर क्लिक करे।
  9. अब आपका योनो पासवर्ड चेंज हो जाएगा। अब आप लॉग आउट कर सकते हैं और नए पासवर्ड का उपयोग करके फिर से लॉग इन कर सकते हैं।

इस तरह से आप आसान स्टेप का फॉलो करके आप योनो एसबीआई का पासवर्ड चेंज कर सकते है।

ATM से एसबीआई याेनो पासवर्ड कैसे बदले

वेबसाइट से याेनो पासवर्ड चेंज करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले इस https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm# लिंक पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद “Continue to Login” पर क्लिक करे।
  3. फिर आपको “Forgot Username/Login Password” करना है।
  4. अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा उसमे आप “Forgot My Login Password” ऑप्शन सलेक्ट कर लेना है।
  5. इसके बाद आपको “SBI Username“, Account Number, Country, Registered Mobile Number ion SBI, Date of Birth दर्ज करे।
  6. फिर आप कैप्चर कोड टाइप करे और “Submit” पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा उसे टाइप करे।
  8. अब आपको “Using ATM Card Details” करे और “Submit” पर क्लिक करे।
  9. अब अपना एटीएम कार्ड विवरण दर्ज करें जैसे कार्ड की वैधता / समाप्ति तिथि, कार्ड धारक का नाम, एटीएम पिन और कैप्चा कोड इसके बाद आप “Proceed” पर क्लिक करे।
  10. इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा उसमे आप नया एसबीआई याेनो पासवर्ड दो बार टाइप करे और “Submit” पर क्लिक करे।
  11. अब आपका एसबीआई याेनो पासवर्ड बदल जाएगा।

इस प्रकार आप एसबीआई याेनो पासवर्ड बदल सकते है।

इन्हें भी देखें

वेबसाइट से योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे चेंज करें

वेबसाइट से योनो एसबीआई का पासवर्ड चेंज करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले इस https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm# लिंक पर टैप करे।
  2. “Continue to Login” पर टैप करे।
  3. फिर आप “Forgot Username/Login Password” पर टैप करे।
  4. इसके बाद आप “Forgot My Login Password” ऑप्शन सलेक्ट कर ले।
  5. फिर आपको “SBI Username“, Account Number, Country, Registered Mobile Number ion SBI, Date of Birth, कैप्चर कोड टाइप करे और “Submit” पर टैप करे।
  6. इसके बाद आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा उसे टाइप करे।
  7. अब आपको “Using Profile Password” सलेक्ट करे।
  8. इसके बाद आप अपना एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड टाइप करें और “Submit” पर टैप करे।
  9. अब आपको अपना नया एसबीआई लॉगिन पासवर्ड दो बार टाइप करें और “Submit” पर टैप करे। {ध्यान रहे – पासवर्ड स्ट्रॉन्ग होना चाहिए }

इस प्रकार से आप वेबसाइट से योनो एसबीआई का पासवर्ड फॉरगेट/चेंज कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे चेंज करें, इसके बारे में जाना उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।