यदि आप किसी भी कारण से अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की एक बार चैनल डिलीट हो जाने के बाद उसे रिकवर नहीं कर सकते हैं, आपके सभी वीडियो, आपके द्वारा किये गए कमेंट, पोस्ट इत्यादि हमेशा के लिए डिलीट हो जायेंगे।

अपने चैनल को डिलीट करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 01. अपने चैनल के डैशबोर्ड में जायें

सबसे पहले अपने कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र खोलें और YouTube स्टूडियो अकाउंट में में लॉग करें।
एक बार लॉग इन करने के बाद, आपको अपने चैनल का मेन पेज दिखाई देगा, स्क्रीन के बाईं ओर दिए मेनू में Settings पर क्लिक करें। इसके बाद Channel आप्शन पर क्लिक करके Advanced Settings में जायें।

Step 02. “Remove YouTube content” पर क्लिक करें

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें, सबसे नीचे “Remove YouTube content” लिखा हुआ दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।

Step 03. “I want to permanently delete my content” आप्शन चुनें

अगर आप अपने चैनल को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो “I want to permanently delete my content” आप्शन को चुनें, अगर आप अपने चैनल की हाइड करना चाहते हैं तो “I want to Hide My Channel” पर क्लिक कर सकते हैं।

आगे बढ़ने से पहले आपको दो चेक दिखाई देंगे, उस बॉक्स में टिक करके वेरीफाई करें की आप सभी कंटेंट और सब्सक्रिप्शन को हटाना चाहते हैं।

Step 04. “Delete my content” button पर क्लिक करें

अब आपको नीले कलर का बटन दिखाई देगा जिसमें लिखा हुआ होता है “Delete my content” उस पर क्लिक कर दें।

Step 05. ईमेल डालकर वेरीफाई करें

यह सबसे आखिरी स्टेप्स है, अब आपको अपना ईमेल डालने का विकल्प मिलेगा, जिसमें अपना ईमेल डालें और फिर Delete My Content पर क्लिक करें, आपके यूट्यूब चैनल के कंटेंट डिलीट होने शुरू हो जायेंगे। आपके चैनल में कितने कंटेंट हैं उसके आधार पर समय लगेगा। एक बार प्रोसेस पूरा होने के बाद Channel Does Not Exist लिखा हुआ दिखाई देगा।

अगर आप अपने मोबाइल से अपने चैनल को डिलीट करना चाहते हैं तो किसी भी ब्राउज़र का उपयोग करते हुए ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, यूट्यूब ऐप में डिलीट करने का आप्शन नही मिलता है।

इस लेख में हमने किसी भी यूट्यूब चैनल को कैसे डिलीट करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से समबन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।