इस लेख में हमने व्हाट्सएप चैनल अपडेट डिलीट कैसे करें, इसके बारे में बताया है हाल ही में व्हाट्सएप में एक अपडेट आया है जिसके आने के बाद से Status की जगह पर Updates का विकल्प आ गया है, और कई सारे व्हाट्सएप चैनल भी दिखाई देने लगे है। इस अपडेट से कई सारे व्हाट्सएप यूजर परेशान है और पुराने वाले व्हाट्सएप को ही उपयोग करना चाहते हैं। अगर आप भी इस अपडेट को हटाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

व्हाट्सएप चैनल एक नया फीचर है जो कई सिलिब्रिटी, फेमस पर्सनालिटी या कोई ब्रांड को मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल शेयर करने की सुविधा देता है। यह प्रसिद्ध लोगों, खेल टीमों इत्यादि से कनेक्ट होने का एक तरीका हो सकता है। वर्तमान में अभी हर व्हाट्सएप यूजर चैनल नही बना सकता है, केवल वे लोग ही बना सकते हैं जो फेमस पर्सनालिटी है या फिर जिनके व्हाट्सएप बिज़नस अकाउंट वेरिफाइड हैं।

यह फीचर चैनल बनाने वाले लोगों, कंपनी को अपने यूजर, फॉलोअर्स और ग्राहकों के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने में मदद करता है। वे अपने अपने फॉलोअर्स के साथ महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने के लिए व्हाट्सएप चैनल का उपयोग कर सकते हैं। दूसरा, यदि आप किसी सेलिब्रिटी, एथलीट या प्रसिद्ध व्यक्ति के प्रशंसक हैं तो आप उनके चैनल का फॉलो कर सकते हैं और उनसे सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट अपने व्हाट्सएप पर ही पा सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल अपडेट डिलीट कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप जानें

व्हाट्सएप चैनल अपडेट डिलीट कैसे करें

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए व्हाट्सएप के चैनल अपडेट को डिलीट कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप लें।
    1. बैकअप लेने के लिए व्हाट्सएप के सेटिंग में जाएँ
    2. Chats आप्शन पर क्लिक करें और फिर Chat Backup पर क्लिक करें
    3. अब फिर Backup पर क्लिक करें, जब तक बैकअप पूरा न हो जाये इंतजार करें, अगर आप चाट के अलावा वीडियो का भी बैकअप लेना चाहते हैं तो नीचे दिए Include Videos के आगे बने टॉगल को चालु करें
  2. बैकअप पूरा होने के दिए गए लिंक पर क्लिक करें – WhatsApp Old Version
  3. आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे, वहाँ दिए गए Download आप्शन पर क्लिक करके व्हाट्सएप का पुराना वर्शन डाउनलोड कर लें
  4. अब इंस्टाल करने के लिए डाउनलोड किये गए फाइल पर क्लिक करें
  5. इनस्टॉल करने के बाद ऐप को Open करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें, इसके अलावा सभी परमिशन को Allow करें
  6. अब बैकअप को रिस्टोर करने के लिए नीचे दिए Restore पर क्लिक करें और कुछ देर इंतजार करें
  7. आपके व्हाट्सएप से Updates वाला आप्शन हट जायेगा और पहले की तरह Status आप्शन दिखाई देगा।

इस तरह से आप व्हाट्सएप चैनल अपडेट को हटाकर पुराना वाला व्हाट्सएप ला सकते हैं।

हमारा सुझाव यह की आप व्हाट्सएप के नए अपडेट के साथ उपयोग करना जारी रखें क्योंकि पुराना वर्शन का उपयोग करने से कई बार कई तरह की समस्या आती है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिहाज से भी हमें किसी भी ऐप का लेटेस्ट वर्शन का ही उपयोग करना चाहिए।

इस लेख में हमने व्हाट्सएप चैनल अपडेट डिलीट कैसे करें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।