इस लेख में हम व्हाट्सएप पर कांटेक्ट नंबर कैसे सेव करते हैं, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप Whatsapp में नया नंबर Save करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

WhatsApp एक सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफार्म में से एक है, इसका उपयोग आज के समय में ज्यादातर सभी लोग अपनों से बात करने के लिए करते हैं, इस ऐप में नए कांटेक्ट को जोड़ना बहुत ही आसान है। आप हमने नीचे दो सबसे आसान तरीके बताये हैं जिन्हें फॉलो करते हुए नए नंबर को एड कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करें, जानिए दो आसान तरीके

व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करें?

हमने नीचे एंड्राइड और आईफोन में व्हाट्सएप पर नया नंबर सेव करने के बारे में बताया है, आइये एक एक करके इनके बारे में जानते हैं:

एंड्राइड फोन में

अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

पहला तरीका

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करे।
  2. इसके बाद व्हाट्सएप के होम पेज में राइट साइड में Message icon पर क्लिक करे।
  3. अब New Contact विकल्प का चयन अरें
  4. इसके बाद अपने मोबाइल में दिए गए विकल्प के अनुसार कांटेक्ट डिटेल्स डालें और Save करें
  5. अब कुछ ही सेकेण्ड में व्हाट्सएप में कांटेक्ट ऐड हो जायेगा

दूसरा तरीका

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद आप व्हाट्सएप नंबर टाइप करे, जिसे आप save करना चाहते है।
  3. व्हाट्सएप नंबर टाइप करने के बाद स्क्रीन में Add to contacts का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
  4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, उसमे आपको create new contact का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
  5. इसके बाद Name, whatsapp number टाइप करे
  6. अब व्हाट्सएप ओपन करे।
  7. इसके बाद व्हाट्सएप के होम पेज में राइट साइड message icon पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद Name या मोबाइल नबर टाइप करे। (यदि किसी कंपनी का नंबर है तो कंपनी नाम भी टाइप कर सकते है)
  9. अब आपके द्वारा सेव किया गया कांटेक्ट दिखाई देगा उस पर क्लिक करके मैसेज कर सकते हैं

इस प्रकार से आप आसानी से व्हाट्सएप नंबर save कर सकते है।

आईफोन यूजर

आईफोन में आप 03 तरीके से नए नंबर को सेव कर सकते हैं:

पहला तरीका

iPhone में कोई भी नया कांटेक्ट नंबर सेव करने पर व्हाट्सएप के कांटेक्ट लिस्ट में ऑटोमेटिक सिंक हो जाते हैं। अगर ऐसा नहीं होता, तो आपको इस सुविधा को मैन्युअली सक्षम करना होगा।

अपने iPhone में जाएं, “Settings” पर क्लिक करें > Privacy> Contacts > WhatsApp के आगे बनें टॉगल को “ON” करें। फिर WhatsApp को लॉन्च करें और सबसे ऊपर प्लस आइकॉन पर क्लिक करें और नीचे स्क्रॉल करके नाम ढूंढें या फिर सर्च बॉक्स की मदद से नाम को सर्च करें।

दूसरा तरीका

QR कोड की मदद से भी आप कुछ ही क्लिक में किसी नए नंबर को सेव कर सकते हैं

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप को खोलें।
  2. सबसे नीचे दिए Settings पर क्लिक करें।
  3. प्रोफाइल के आगे बनें QR कोड पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद नीचे दिए Scan ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब QR कोड को स्कैन करें या फिर गैलरी में सेव हैं तो उसे सेलेक्ट करें, इतना करते ही ऑटोमेटिक नंबर सेव हो जायेगा।

तीसरा तरीका

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप को खोलें
  2. काह्त्सबसे ऊपर दिए प्लस आइकॉन पर क्लिक करें
  3. अब New Contact पर क्लिक करें
  4. नए नंबर का Name, Last Name और मोबाइल नंबर डालें और Save पर क्लिक करें, इतना करते ही नया नंबर सेव हो जायेगा और कुछ ही सेकेण्ड बाद आप को वह कांटेक्ट व्हाट्सएप में भी दिखाई देने लगेगा।

इन्हें भी देखें

व्हाट्सएप में नंबर कैसे निकाले या ढूंढे?

व्हाट्सएप में नंबर निकालने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. व्हाट्सएप में नंबर खोजने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp ओपन करे।
  2. इसके बाद व्हाट्सएप के होम पेज में राइट साइड में message icon पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद सर्च आइकन पर क्लिक करके जिसे नंबर को खोजना चाहते है उसका नाम टाइप करे ( जिस नाम से save किए है )
  4. नाम टाइप करते ही आपके स्क्रीन में दिखाई देगा।
  5. उस पर क्लिक करके चैट कर सकते है, कॉल कर सकते है।

इस प्रकार से आप व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर निकाल सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने व्हाट्सएप में नया नंबर कैसे सेव किया जाता है, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।