क्या आप जानते हैं इस गेम से संबंधित कई सारे फैक्ट्स हैं जो बड़े कमाल के हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम Among us गेम के फैक्ट्स के बारे में जानेंगे।

इंटरनेट की दुनिया में समय-समय पर कई सारे ऑनलाइन गेम्स ट्रेंड करते रहते हैं पब्जी के बैन होने के बाद साल 2020 में Among us गेम काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था, कुछ ही महीनों में इस गेम के डाउनलोड प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा हो गए थे। 

Among us गेम फैक्ट्स

अगर आप ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो शायद आपको इस गेम के बारे में जरूर पता होगा लेकिन Among us गेम से संबंधित कई सारे ऐसे फैक्ट हैं जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे। अगर आप Among us game के बारे में नही जानते हैं तो हमने पिछले आर्टिकल में Among us game क्या है कैसे खेलते हैं इन सब के बारे में बताया था। अगर आप इस गेम को खेलते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए Among us game से संबंधित फैक्ट्स के बारे में आपको पता होना चाहिए। आइये जानते है इस Among us facts के बारे में

Among us गेम का नाम

क्या आप जानते हैं इस गेम के डेवलपर्स ने शुरुवाती दौर में इस गेम का नाम स्पेस माफिया रखा था। इसके अलावा उन्होंने इस नाम को पंजीकृत भी करवा लिया था लेकिन कुछ समय बाद इस गेम के डेवलपर्स ने इस गेम का नाम Among us रख दिया। 

इस गेम को बनाने वाले डेवलपर्स की संख्या

अक्सर कई सारे गेम को बनाने के लिए कई सारे लोग और एक बेहतर टीम की जरूरत होती है। पब्जी जैसे गेम को बनाने के लिए एक कंपनी की जरूरत होती है लेकिन आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि इस गेम को सिर्फ 3 लोगों ने मिलकर बनाया है।

Among us game को बनाने में लगा समय

हमने ऊपर बताया कि इस गेम को सिर्फ 3 लोगों ने बनाया है लेकिन क्या आप जानते हैं इस गेम को बनाने में कुल 12 महीनों का समय लगा। इसमें बहुत ही साधारण सा ग्राफिक देखने को मिलता है लेकिन फिर भी इसने लोगों के दिलों में एपीआई जगह बना ली है। 

Among us गेम 2018 से उपलब्ध है।

यह ऑनलाइन गेम 2020 में पॉपुलर हुआ शायद आप भी इस गेम के बारे में पहले नहीं जानते होंगे। आपको जानकारी काफी हैरानी होगी कि या गेम 2018 से इंटरनेट की दुनिया में उपलब्ध है लेकिन पॉपुलर 2020 में हुआ। 

इन्हें भी देखें

Among us गेम डाउनलोड रिकॉर्ड

जब इस गेम को 15 जून 2018 में रिलीज किया गया था तब इस गेम के 1000 से भी कम डाउनलोड थे। और आपको यह जानकर काफी आश्चर्य होगा की 2020 के अगस्त महीने में 18 million डाउनलोड हुए और सितंबर में 41 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हुए थे। इस गेम को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

Among us गेम पॉपुलर कैसे हुआ

शायद आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि आखिर यह गेम 2018 में रिलीज हुआ और 2020 में पॉपुलर हुआ लेकिन तो आखिर 2020 में ऐसा क्या हुआ इस गेम के साथ जो हाल ही में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन गया है। 

इस गेम को पॉपुलर करने का श्रेय ऑनलाइन स्ट्रीम करने वाले गेमिंग क्रिएटर्स को जाता है। ऑनलाइन गेम स्ट्रीम करने वालों ने इस गेम को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जिसके बाद से लोगों ने इस गेम को डाउनलोड करना शुरू कर दिया इस तरह से यह गेम 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन गया।

Among us game कौन से देश का है 

जब से भारत और चीन के बीच में विवाद हुआ है तब से चाइनीज एप्लीकेशन और गेम को भारत में बैन कर दिया है। यह गेम एक अमेरिकन गेम है इसलिए पब्जी की तरह इस गेम का बैन होना मुश्किल है।

आज के इस आर्टिकल में हमने among us गेम के फैक्ट्स के बारे में जाना। उम्मीद है आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना ना भूले।