सभी मोबाइल यूजर अपने फोन में ईमेल का उपयोग करते है, एंड्राइड यूजर बिना ईमेल के गूगल के कई सारे प्रोडक्ट जैसे यूट्यूब, प्ले स्टोर इत्यादि का उपयोग नही कर सकते हैं।

कई सारे लोग एक से अधिक ईमेल एड्रेस का उपयोग करते हैं लेकिन सभी आईडी को याद रख पाना आसान नही होता है ऐसे में सवाल आता है की आखिर मेरा Email ID Address क्या है। अगर आप अपना ईमेल आईडी भूल गए हैं तो इसे पता करने के कुछ आसान तरीके हमने नीचे बताये हैं।

अपने फोन की ईमेल आईडी कैसे पता करें

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अपने ईमेल एड्रेस को पता कर सकते हैं:

पहला तरीका

प्ले स्टोर खोलें

सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर को खोलें।

प्रोफाइल पर क्लिक करें

सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में बगल में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।

ईमेल आईडी देखें

अब आपके नाम के नीचे ईमेल एड्रेस लिखा हुआ दिखाई देगा।

इस तरह से आप अपना ईमेल आईडी कैसे चेक कर सकते हैं।

दूसरा तरीका

जब आप अपने जीमेल अकाउंट को अपने एंड्रॉइड फोन में ऐड करते हैं तो आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ईमेल एड्रेस को देख सकते हैं। जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अपने एंड्रॉइड फोन में ‘Settings’ को खोलें।
  2. इसके बाद ‘Google’ या ‘Accounts’ ऑप्शन को चुनें, यह आपके फोन के मॉडल के हिसाब से अलग हो सकता है।
  3. इसके बाद ‘Google खाता’ या ‘Google Account Services’ पर टैप करें।
  4. इसके बाद यहाँ आपके फोन से लिंक हुए सभी ईमेल एड्रेस देखने को मिलेंगे।

मोबाइल नंबर से अपना Email ID पता करने का तरीका

आप अपने फोन नंबर की मदद से ईमेल आईडी पता कर सकते हैं, जानने के लिए नीचे दिए पॉइंट्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करके Find your email पेज पर जायें
  2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर Next क्लिक कर दें
  3. अब अपना First और Last नाम डालकर Next पर क्लिक करें, इस बात का ध्यान रखें की आपने ईमेल आईडी बनाने के दौरान जो नाम डाला था वही नाम होना चाहिए
  4. इसके बाद आपने मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर NEXT पर क्लिक करें, इतना करते ही, उस मोबाइल नंबर से लिंक हुए सभी ईमेल एड्रेस दिखाई देंगे

आईफोन में ईमेल एड्रेस पता करने का तरीका

एंड्रॉइड फोन पर गूगल अकाउंट से जुड़े हुए होते हैं, उसी तरह आईफोन आईक्लाउड अकाउंट या एप्पल आईडी से जुड़े होते हैं। आईफोन पर अपने ईमेल एड्रेस या एप्पल आईडी को जनाने के दो तरीके होते हैं।

  1. अपने iPhone में सेटिंग्स खोलें।
  2. सबसे ऊपर अपने नाम पर टैप करें। आपकी अपनी ऐप्पल आईडी, आपका नाम और प्रोफाइल पिक्चर नीचे दिखाई देगी ।
  3. अगर ईमेल आईडी नहीं दिख रही है, तो ‘Name, Phone Number and Email’ पर टैप करें। यहां आपको ऐप्पल आईडी और आईक्लाउड अकाउंट दिखेगा, जो फेसटाइम, आईमैसेज आदि के लिए तैयार है। है.

अपने फोन में ईमेल आईडी को चेक करना बेहद ही आसान है, अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो पहला तरीका सबसे आसान है। वहीं अगर आप आईफोन यूजर हैं तब भी बताये गए तरीके से आसानी से अपनी आईडी को देख सकते हैं। हमें उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा।