आज के इस लेख में हम फौजी गेम डाउनलोड कैसे करें, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप भी इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

भारत में पब्जी बैन के होने के बाद से ही फ़ौजी गेम को लाने की तैयरी शुरू हो गई थी इसे 26 जनवरी 2021 को गेम को लांच किया गया था। अगर आप FauG Game गेम का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप इसे अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जो इस गेम को सपोर्ट करें। फ़ौजी गेम को अब फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि हम FauG Game डाउनलोड कैसे करें।

FauG Game Download

FauG Game डाउनलोड कैसे करें

इंटरनेट की दुनिया में कई सारे ऐप स्टोर हैं जहां से आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। सामान्य तौर पर ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स एप स्टोर से डाउनलोड करते हैं। इन app store से डाउनलोड करने के दौरान कई बार डाउनलोड फेल हो जाता है। ऐसे में हमें फिर से डाउनलोड करना पड़ता है जिससे डाटा की बर्बादी होती है।

इस आर्टिकल में हम एंड्रॉयड के लिए प्ले स्टोर से फौजी गेम डाउनलोड करना सीखेंगे इनके अलावा आपको कुछ ऐसे टिप्स नीचे दिए गए हैं जिनकी मदद से आप फ़ौजी गेम को बिना डाउनलोड किए अपने स्मार्टफोन में खेल पाएंगे। आइए जानते हैं सबसे पहले कि हम प्ले स्टोर से FauG Game को डाउनलोड कैसे करें। 

एंड्राइड फ़ोन में फ़ौजी गेम डाउनलोड कैसे करें

अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत ही आसानी से FauG Game को डाउनलोड कर सकते हैं। अपने एंड्रॉयड फोन में फ़ौजी गेम को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए के पॉइंट को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें
  • सर्च बार पर FauG लिखकर सर्च करें ( FauG Game Download Link )
  • इसके बाद आपको स्क्रीनशॉट में दिए गए आइकन वाले फ़ौजी मोबाइल इंडिया पर क्लिक करें और फिर दिए गए इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके फोन में फ़ौजी गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। 

इस तरह से आप एंड्रॉयड फोन में फौजी गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें

फ़ौजी गेम एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कैसे डालें

फ़ौजी गेम काफी ज्यादा पॉपुलर है कई सारे लोग डाउनलोड करके अपने फोन पर रखते हैं। ऐसे में अगर आपके दोस्तों के पास उनके फोन पर FauG Game डाउनलोड है तो आपको अपने फोन में डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। आप नीचे दिए 5 को फॉलो करके अपने फोन पर फ़ौजी गेम को ले सकते हैं।

 इस तरह से आप अपने डाटा को बचा सकते हैं इसके अलावा काफी कम समय में अपने फोन पर गेम ले सकते हैं। आइए जानते हैं गेम को हम एक फोन से दूसरे फोन में कैसे डाल सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको फाइल ट्रांसफर करने वाले एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी। जैसे shareit, xender इत्यादि।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन के फाइल मैनेजर में जाकर FauG गेम के फाइल को ट्रांसफर करना होगा। यह फाइल आपको फाइल मैनेजर में Android > obb       फाइल के अन्दर दिए com.ncoregames.faug फोल्डर को दूसरे फोन में ट्रांसफर करना है। 
  • इसके अलावा आपको फौजी के apk file को भी दूसरे फोन में ट्रांसफर करना है
  • अब आपने जिस फोन में फाइल ट्रांसफर किया है उसके अंदर फाइल मैनेजर में जाकर Android > Obb फोल्डर के अंदर पेस्ट कर देना है।
  • इसके बाद फौजी गेम के Apk file को अभी फोन पर इंस्टॉल करना है। इंस्टॉल होने के बाद गेम को ऑन करें और फौजी गेम का मजा लें।

इस तरह से आप आसानी से किसी दूसरे के मोबाइल में से FauG Game को अपने फोन में डाल सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हमने फौजी गेम डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से इस गेम को डाउनलोड कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।