आज के इस आर्टिकल में कोरमो जॉब्स एप्प के बारे में और इस एप्लीकेशन के फीचर्स के बारे में जानेंगे ताकि हम इस एप्लीकेशन की मदद से बेहतर तरीके से अपने लिए जॉब ढूंढ सकें।

आज के समय में नौकरी ढूंढना आसान नहीं है अगर हम ऑनलाइन जॉब ढूंढने की बात करें तो इंटरनेट पर कई सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं जहां से हम ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं। उन्हीं में से एक है कोरमो जॉब एप्प

कोरमो जॉब एप्प क्या है, जानिए पूरी जानकारी

कोरमो जॉब एप्प

Kormo एक बंगाली शब्द है जिसका अर्थ होता है ” काम “। इस एप्लीकेशन को भारत में लांच करने से पहले बांग्लादेश और इंडोनेशिया में गूगल द्वारा लॉन्च कर दिया गया था।

कोरमो जॉब एप्प एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे गूगल ने बनाया है और इस एप्लीकेशन की मदद से मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए कोई भी अपने लिए एंट्री लेवल के जॉब्स/नौकरी आसानी से ढूंढ सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार नौकरी के कैटेगरी का चुनाव कर सकते हैं जिसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके इंटरेस्ट के अनुसार जॉब दिखाई देंगे जिनमें आप अप्लाई कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।

कोरमो जॉब एप्प के फीचर

  • Recommend jobs – अगर आप अपने डीटेल्स और इंटरेस्ट के अनुसार सही चुनाव करते हैं तो या आपको एकदम सटीक जॉब रिकमेंड करता है।
  • Digital Resume – इस एप्लीकेशन में आप अपने डिटेल भरकर अपना डिजिटल Resume तैयार कर सकते हैं साथ ही आप अपने रिज्यूम अपलोड कर सकते हैं।
  • Easy interview
  • Real Time tracking – आपने जिस भी जॉब के लिए अप्लाई किया हो उससे संबंधित अपडेट यानी कि रियल टाइम अपडेट इस एप्लीकेशन की मदद से पा सकते हैं।
  • New skill – इस एप्लीकेशन में आपके इंटरेस्ट के अनुसार आर्टिकल और वीडियो दिखाए जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने स्किल को और भी बेहतर कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें


कोरमो जॉब एप्प का इस्तेमाल कैसे करें

  • इस एप्लीकेशन को उपयोग करना बेहद आसान है सबसे पहले आपको इसे अपनी प्ले स्टोर से ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड कोरमो जॉब एप्प
  • अब आपको अपने गूगल अकाउंट से इस पर साइन अप कर लेना है।
  • अपने इंट्रेस्ट के अनुसार जॉब की कैटेगरी को सिलेक्ट करना है।
  • आप जिस एरिया में जॉब ढूंढना चाहते हैं उसे लोकेशन में सिलेक्ट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके इंटरेस्ट के अनुसार जॉब्स नजर आएंगे जिनमें आप अप्लाई कर सकते हैं।
  • जिस भी जॉब मैं आप अप्लाई करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें आपको कंपनी के बारे में डिटेल्स और सबसे नीचे अप्लाई करने का ऑप्शन दिया होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना बेसिक डीटेल्स देना है। (जैसे- नाम, जेंडर, पता, नंबर इत्यादि) और फिर आपको Confirm and Apply ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपने जिस भी जॉब के लिए अप्लाई किया है उससे संबंधित अपडेट्स आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके job activity ऑप्शन में देख सकते हैं।

आज किस आर्टिकल में हमने Kormo Jobs App के बारे में उसकी फीचर्स के बारे में और इस एप्लीकेशन को कैसे यूज करना है इन सभी के बारे में जाना उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से इस ऐप की मदद से अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते हैं।