इंटरनेट की वजह से समाज में कई बदलाव देखने को मिले है, इंटरनेट की बदौलत कई सारे काम चुटकियों में और दूर बैठे हो जाते है। कई सारे लोग इसका उपयोग सही चीजों में करते हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इसका दुरूपयोग करते हैं। उसका एक रूप है ऑनलाइन Illegal बैटिंग, आज के समय कई सारे Illegal बैटिंग प्लेटफार्म है जो खासतौर से युवाओं को अपने चपेट में लेकर समय और पैसों का तगड़ा नुकसान करा रहे हैं।

इस लेख में हमने महादेव बुक ऐप के बारे में और इस प्लेटफार्म को चलाने वाले किस तरह से लोगों के साथ ठगी करते हैं इसके बारे में बताया है।

Mahadev Book App क्या है?

महादेव बुक ऐप एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप है जो पूरी तरह से अवैध है, इसका मुख्य संचालक सौरव चंद्राकर है जो दुबई से इसका संचालन करता है। इमसें IPL, रोड सेफ्टी, टी-20, वन डे क्रिकेट जैसे खेलों में सट्टा लगाकर पैसे कमाने का लालच दिया जाता है। इस गेम का नेटवर्क भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश व श्रीलंका समेत अन्य कई देशों में फैला हुआ है।

इस गेम की शुरुआत 500 रुपये से शुरू होती है, अगर कस्टमर हार भी जाता है तब भी उसे जीता हुआ दिखाया जाता है और उन्हें पैसे भेज दिए जाते हैं, इस ऐप में लोगों को छोटी छोटी रकम जिताकर उनका भरोसा जीतकर सट्टे का लत लगवाया जाता है और फिर बाद में जब कोई बड़ी रकम लगाता है तो वह हार जाता है। ऑनलाइन गेम के सॉफ्टवेयर की कमांड संचालकों के हाथ में होने के कारण इसमें खेलने वाले की हार तय होती थी।

Note: भारत में किसी भी तरह की सट्टेबाजी अवैध है, कृपया ऐसे ऐप्स, वेबसाइट से दूर रहें अन्यथा पैसों का नुकसान तो होगा ही साथ में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती हैं।

यह भी देखें: Gv Football क्या है, जानें इसकी सच्चाई

महादेव ऐप की शुरुआत कोरोना काल के दौरान हुई, छत्तीसगढ़ के भिलाई-दुर्ग के रहने वाले युवक सौरभ चंद्राकर जो जूस की दुकान में काम करते थे जो पहले ऑफलाइन सट्टा खेलते थे कोरोना की वजह से ऑनलाइन सट्टा खेलने लगे।

इसके बाद इन्होंने कनाडा में बैठे एक दोस्त से इस महादेव ऐप बनवाया जिसके बाद लोगों को जोड़ना शुरू कर दिया और फिर एक और रेडी अन्ना बैटिंग ऐप को इन्होंने ख़रीदा और इसके बाद लगभग 50 लाख लोग इसके मेम्बर बन गए। आपको जानकार हैरानी होगी इस ऐप का सालाना लेन देन लगभग 3000 करोड़ का है।

इस लेख में हमने महादेव बुक ऐप क्या है इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।