आज के इस लेख में हम OLA में Bike कैसे लगाये इसके बारे में जानेंगे अगर आपको भी ओला में बाइक चलाने के लिए क्या क्या करना पड़ता, यह सब जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं।

यदि आप कुछ घंटो काम करने अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो Ola आपके लिए एक अच्छा सौदा हो सकता है। लोग ओला और उबर जैसी कंपनियों के साथ अपनी कार या बाइक को अटैच करके अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं क्योंकि हाल के वर्षों में शहरों में टैक्सियों और बाइक टैक्सियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

जिससे आप इस अवसर का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसलिए अगर आपके पास बाइक है, तो आपके पास पैसे कमाने का एक बेहतर मौका है, आप अपने बाइक को ओला कंपनी के साथ जोड़ सकते हैं और सकते हैं। यदि आप भी Ola पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की ओला में बाइक लगाने के लिए क्या करना पड़ता है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें:

OLA क्या है

Ola एक ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है जो लोगो को ऐप के द्वारा टैक्सी बुक करने में सहायता करती है। भारत में लोग अब ऐप आधारित कैब सेवाओं पर बहुत अधिक निर्भर होते जा रहें हैं, कैब अन्य ऑटो और टैक्सी की अपेक्षा काम किराया लेते हैं जिस वजह से अधिकाश लोगो पर इसका ध्यान गया है ओला की शुरुआत भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने 2011 में की थी।

यह तेजी से दुनिया की सबसे अच्छी राइड-शेयरिंग कंपनियों में से एक बन गई है। ओला के अनुसार यह एक ऐसी कंपनी है जो चीजों को आसान, स्पष्ट और तेज बनाने के लिए ग्राहकों और ड्राइवर दोनों के लिए सिटी परिवहन को मोबाइल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म से जोड़ना है।

OLA में Bike लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  1. ड्राइवर का लाइसेंस
  2. पैन कार्ड।
  3. आधार कार्ड।
  4. वर्तमान और स्थायी पते का प्रमाण
  5. चार गैरेंटर का पता और  उनका मोबाइल नंबर
  6. बैंक का पासबुक या कैंसल चेक

OLA कैब में बाइक लगाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें

भारत में OLA ड्राइवर बनने के लिए, आपको निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

  1. Bike अच्छी हालत में होनी चाहिए।
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक का होना चाहिए।
  3. ड्राइवर का लाइसेंस होना आवश्यक है।
  4. आपके पास बाइक के सभी कागजात अनिवार्य रूप से होने चाहिए।
  5. आप पर कोई कानूनों कार्यवाही न हो।

यदि आप इन आवश्यकताओं को पूरा करते हैं तो आप भारत में OLA ड्राइवर बन सकते हैं।

OLA में Bike कैसे लगाये

Ola में bike लगाने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले ओला की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।
  2. अपनी भाषा सेलेक्ट करें।
  3. पेज के नीचे स्क्रॉल करे और send a query पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद आपसे कुछ जानकारी पूछेगा जैसे आपका नाम,मोबाइल नंबर,सिटी,व्हीकल टाइप शामिल हैं, ये सभी की जानकारी सही भरें
  5. इस सभी को भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  6. सबमिट करने के बाद आपका आवेदन ola में वेरिफिकेशन के लिए भेजा जैसे और कुछ दिनों में ola की तरफ से आपको एक मैसेज प्राप्त होगा।
  7. आपका आवेदन सेलेक्ट होने के बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट को लेकर ola ऑफिस जाना होगा जहां आपके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा साथ ही आपका इंटरव्यू भी होगा।
  8. इन सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपका बाइक ola में जुड़ जायेगा।

ओला में काम करने के फायदे

ओला ड्राइवरों को रोजगार के अवसर प्रदान करता है। ओला के साथ आप निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं:

  1. ओला में आपको कम कमीशन में ज्यादा पैसा प्राप्त होता है।
  2. ओला में आपको प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट मिलता है।
  3. ओला में यात्री किसी भी स्थान से अपनी गाड़ी बुक कर सकते हैं।
  4. ड्राइवर को सुरक्षा के लिए उन्हें SOS मिलता है।
  5. ओला में आपको 24 घंटे कस्टमर केयर से सहायता प्राप्त होती है।
  6. ओला में अबतक हजारों ड्राइवर रजिस्टर कर चुके हैं।
  7. हर महीने आपको दो दिन की छुट्टी मिलती है।
  8. लगभग सभी भारतीय शहरों में ओला सर्विस उपलब्ध हैं।
  9. आप अपने कमाई की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

ओला में काम करने के नुकसान

ओला में काम करने के निम्नलिखित नुकसान हैं:

  1. अधिकाश लोग ऐप का उपयोग नही कर पाते जिससे पर्याप्त बुकिंग नही मिल पाता है।
  2. लोगो की छवि लगातार खराब होती जा रही है जिससे अब लोग ओला का उपयोग काफी कम करने लगे हैं।
  3. बहुत से ड्राइवर स्मार्टफोन का उपयोग नही करते जिसे वे ओला पार्टनर प्रोग्राम का उपयोग नही कर सकते हैं।
  4. कई बार कम किराया होने से ओला ड्राइवरों को नुकसान होता है।
  5. कई शहरो में ओला उपलब्ध नही है, जिससे उन शहरो में लोग ओला का इस्तेमाल नही करते हैं।

आज के इस लेख में हमने ओला में बाइक कैसे लगाते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

References

https://www.viralbake.com/how-to-enroll-your-bike-with-ola/

https://www.indiafilings.com/learn/ola-registration/