आज के इस लेख में हम जानेंगे की फोन चोरी हो जाये तो क्या करे। अगर आपका फोन चोरी हो गया है या आपका फोन गुम गया है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

आज मोबाइल फोन का जमाना हैं। ऐसे में आज हर कोई फोन का उपयोग करते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा हैं, अगर आपका फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए। तो आपको क्या करना चाहिए। सभी के फोन में अपना अपना महत्वपूर्ण डाटा जैसे सीक्रेट फोटो, डॉक्यूमेंट, वीडियो इत्यादि होता है। जब हम फोन गुमा देते हैं या फोन चोरी हो जाता है। तो हम घबरा जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।

सबसे पहले आपको घबराना नहीं चाहिए क्योंकि घबराने से दिमाग काम करना बंद कर देता है और आप कुछ नहीं कर पाते है। बिना घबराए आपको अपने डेटा की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, चाहे आपका फोन चोरी हो या आपका फोन गुम हो। आइये जानते है मोबाइल फोन चोरी हो जाये तो क्या करे:

फोन चोरी हो जाये तो क्या करे, जानिए बेस्ट टिप्स

मोबाइल फोन चोरी हो जाये तो क्या करे

हम सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, कई बार हमारे फोन चोरी का शिकार हो जाते हैं। आज के समय में फोन सभी लोगों के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि उसमें बैंकिंग से समबन्धित जानकारी के साथ साथ हमारे पर्सनल डाटा नही होता है इसलिए आपको पता होना चाहिए की मोबाइल चोरी हो जाये या खो जाने पर क्या करे

मोबाइल फोन चोरी या खो जाये तो अपने नंबर पर कॉल करे

जब आपको पता चलता है कि आपका फोन गुम हो गया है, तो आपको सबसे पहले किसी दूसरे के फोन से आपको अपने फोन में कॉल करना चाहिए क्योंकि आप कही गलती से अपने फोन को छोड़ दिया होगा या किसी को देके भूल गए होगे या कही पर रखा गया है। अगर आपका फोन म्यूट नहीं है तो आप जब कॉल करेगे तो फोन में रिंगटोन बजने लगेगा। जिससे आप आसानी से अपने फोन को खोज सकते है। हालांकि, अगर आपका फोन आपकी जेब या पर्स से गिर जाता है, तो कोई इसे उठा सकता है और तुरंत इसका जवाब दे सकता है। 

अपने फोन को लॉक करे

एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए पैटर्न, face-recognition lock, फिंगरप्रिंट लॉक, voice-recognition lock, पासवर्ड आपने फोन में लगा सकते है। हालाँकि, आप अपने iPhone को दूसरे तरीके से लॉक कर सकते हैं ताकि कोई भी आपकी व्यक्तिगत जानकारी तक न पहुँच सके। आप किसी अन्य डिवाइस से अपने Apple खाते में जाकर और Find My iPhone विकल्प का चयन करके अपने iPhone पर Lost Mode को चालू कर सकते हैं।

यदि यह एक एंड्रॉइड डिवाइस है, तो आप उसी Google आईडी का उपयोग करते हुए Find My Device ऑप्शन का उपयोग करके अपने डिवाइस को पता कर सकते है कि मेरा डिवाइस कहा पर है अगर आपका फोन ऑन है तो Find My Device में मदद से अपना फोन का लोकेशन पता कर सकते और अपने फोन के डाटा को मिटा सकते है।

इन्हें भी देखें

मोबाइल खो जाने पर GPS का उपयोग करके

यदि कॉल करने से कोई फोन नही उठता है तो अपने फ़ोन के GPS का उपयोग करके फ़ोन का पता लगाने का प्रयास करें। हालाँकि, यदि आपने शुरू से ही अपने फ़ोन का GPS चालू नहीं किया है तो यह तरीका बेकार हो जाएगा।

आपके एंड्रॉइड डिवाइस एक इनबिल्ट लोकेशन देखने का फीचर के साथ आते हैं जो आपके द्वारा अपने फ़ोन के साथ किए जाने वाले कार्यों पर नज़र रखती है। उदाहरण के लिए आप किसी अन्य डिवाइस से अपने Google खाते में लॉग इन कर सकते हैं और अपने खोए हुए फ़ोन के लोकेशन को पता लगा सकते है।

आप Android के लिए Android Find My Device या iPhone के लिए Find My iPhone का उपयोग करके अपने स्मार्टफोन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल फोन गुम हो जाने पर – दूर से अपना सारा डेटा मिटा दें

यदि कॉल करने और GPS का उपयोग करके भी आप अपना फ़ोन का पता नही लगा पाए है तो हो सकता है कि आपके फोन के बैटरी और सिम कार्ड निकल दिया गया होगा। आप अपना iCloud या Google खाता से सभी डेटा डिलीट कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने पर आप अपने डिवाइस को फिर से ट्रेस नहीं कर पाएंगे। 

अगर आपका फोन चोरी या गुम हो गया है तो पुलिस से संपर्क करें

अगर आपको लगता है कि आपका फोन खोया नहीं है बल्कि फोन चोरी हो गया है तो कृपया जल्द से जल्द पुलिस से संपर्क करें। हालांकि आपका फोन वापस मिलने की संभावना बहुत कम होती है। आप अपने बीमा की मांग के लिए कम से कम संदर्भ संख्या दिखा सकते हैं। हालाँकि, आपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका फ़ोन चोरी या गुम नहीं हुआ है।

अपना सिम कार्ड बंद करें

अगर आपको लगता है की आपका फोन नही मिलेगा या उसका कोई पता नहीं चल रहा है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने सिम को बंद करा सकते है। बेशक, इससे आपका फोन वापस नहीं आएगा लेकिन आप कम से कम अपने फ़ोन नंबर का दुरुपयोग होने से तो रोक सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपका मोबाइल वॉलेट आपके फोन नंबर से जुड़ा हुआ है तो कोई भी व्यक्ति जो आपका फोन चुराता है, आपके खाते तक पहुंच सकता है। 

अपने ऑनलाइन खातों को सुरक्षित रखें

आज के समय में न केवल आपके ईमेल महत्वपूर्ण हैं, बल्कि आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल भी हैं। अगर कोई आपका फोन चोरी करता है तो वे तुरंत आपके सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते है उनके पास आपके फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया खातों के साथ-साथ मैसेंजर से मैसेज भी कर सकते है। इससे बचने के लिए सभी ऐप्स में लॉक लगना चाहिए और जल्दी से सभी अकाउंट के पासवर्ड को बदल दें। 

अपने खाते अलग करें

यदि पासवर्ड बदलने से आपकी मानसिक ज़रूरतें पूरी नहीं होती हैं तो आप अपने सभी क्लाउड खातों को मैन्युअल रूप से अनलिंक कर सकते हैं। अपने क्लाउड स्टोरेज जैसे ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव आदि को अनलिंक करने से भी सिंकिंग प्रक्रिया को रोक सकता है। जिससे आपके खाते सुरक्षित हो जाते हैं।

अपने मोबाइल फोन को हमेशा सुरक्षित कैसे रखें

यदि आपका फोन चोरी हो गया था और आप फिर से नया फोन लिए है या आप अपने फोन को सुरक्षित करना चाहते है तो नीचे दिए गए लेख को पढ़े –

Tracking Location को चालू करे

आप अपने फ़ोन को Android डिवाइस मैनेजर से कहीं से भी देख सकते हैं, लेकिन आपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके फ़ोन में लोकेशन ऑन है। जब आप किसी दूसरे फोन से अपने फोन को पता करते है तो आपका फोन कब ऑनलाइन था और उसका लोकेशन कहा है उसका पता चल जाता है।

अपने फोन की सुरक्षा के लिए पासवर्ड का प्रयोग करें

जैसे ही आप एक नया फोन खरीदते हैं तो आप अपने फोन में तुरंत पासवर्ड, पैटर्न, voice recognition, फेसलॉक से अपने फोन में लगाए। लॉक लगाने से आपका फोन को कोई उपयोग नही कर सकता।

सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल इंटरनेट डेटा चालू है

ट्रेकिंग ऐप्स का उपयोग करने के लिए इंटरनेट डेटा की आवश्यकता होती है। अगर आपके फोन का डाटा चालू रहेगा तो आप आप फोन को बहुत जल्द पता कर पाएंगे। इसलिए आप अपना मोबाइल डेटा हमेशा ऑन रखे।

आज के इस आर्टिकल में मोबाइल फोन चोरी हो जाये तो क्या करे इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से आपने मोबाइल फोन का पता लगा सकते है। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।