आज के इस लेख में एयरटेल में डाटा लोन कैसे लें इसके बारे में बताया गया है, अगर आप एयरटेल सिम का उपयोग करते हैं और एयरटेल में इमरजेंसी डाटा उधार लेना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में लगभग सभी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर को आपातकालीन लोन देते है एयरटेल सबसे प्रसिद्ध भारतीय टेलीकॉम कंपनी है, यदि आप एयरटेल सिम के यूजर है और आप अपने एयरटेल में डाटा लोन लेना चाहते है तो आपके जानकारी के लिए बता दू कि एयरटेल आपको तीन प्रकार के आपातकालीन लोन देता है। आज के इस लेख में हम एयरटेल में डाटा लोन कैसे ले? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आप एयरटेल में डाटा लोन लेना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़े

एयरटेल में डाटा लोन कैसे लें 2022, जानिये कुछ आसान तरीके

एयरटेल में डाटा लोन लेने के लिए आवश्यक चीजें

एयरटेल सिम में डाटा लोन लेन के लिए निम्नलिखित पात्र होनी चाहिए –

  1. अगर आप एयरटेल प्रीपेड सिम का उपयोग करते है तो आप डाटा लोन ले सकते है।
  2. आपको एयरटेल प्रीपेड सिम का उपयोग करते हुए 90 दिन से ज्यादा हो गया है।
  3. एयरटेल प्रीपेड सिम में 5 रुपये से कम बैलेंस होना चाहिए।
  4. पहले का डाटा लोन, टॉकटाइम लोन बकाया नही होना चाहिए।

एयरटेल में डेटा लोन लेने के लिए USSD Code

Airtel Internet Loan ServiceAirtel Data Loan 4G
Airtel Data Loan Number 202252141
Airtel Data Loan Code*141*567#

एयरटेल में आपातकालीन डेटा लोन कैसे ले

यदि आप एयरटेल यूजर है और आप एयरटेल में आपातकालीन डेटा लोन लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप emergency डाटा लोन ले सकते है –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे और *141*567# टाइप करके डायल करे।
  2. इसके बाद एक मैसेज पॉपअप होगा।
  3. उसमे आप 1.5 GB सलेक्ट करे।
  4. इसके बाद confirm करने के लिए मैसेज पॉपअप होगा तो आप confirm कर दे।
  5. confirm करते ही एयरटेल सिम में 1.5 जीबी डाटा लोन मिल जाएगा।

इस प्रकार से आप एयरटेल में emergency डाटा लोन 1.5 जीबी तक ले सकते है।

डायल करके एयरटेल में डाटा लोन कैसे लें

आप इस नंबर पर 52141 पर डायल करके भी लोन ले सकते है, डायल करके एयरटेल में डेटा लोन लेन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे और 52141 टाइप करके कॉल करे।
  2. इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा सलेक्ट करें।
  3. इसके बाद एयरटेल के customer care के निर्देश को ध्यान से सुनें।
  4. निर्देश के रूप में कुछ नंबर दबाने के लिए बोलेंगे उसे दबाए।
  5. कुछ समय बाद आप एयरटेल सिम में डेटा लोन मिल जाएगा।

इस प्रकार से आप डायल करके एयरटेल में डाटा लोन ले सकते है।

एयरटेल सिम में 1 जीबी डाटा लोन कैसे ले

एयरटेल सिम में 1 जीबी डाटा लोन लेने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद *141*567# टाइप करके डायल करे।
  3. इसके बाद मैसेज पॉपअप होगा।
  4. इसके बाद 1GB सलेक्ट करे।
  5. अब कन्फर्म करने के लिए मैसेज पॉपअप होगा तो आप कन्फर्म कर दे।
  6. कुछ समय बाद आपके एयरटेल सिम में 1 जीबी डाटा लोन आपको मिल जाएगा।

इस प्रकार से आप एयरटेल सिम में 1 जीबी डाटा लोन ले सकते है।

Airtel App से इमरजेंसी डाटा कैसे ले

Airtel App का उपयोग करके एयरटेल सिम में डाटा लोन लेन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और Airtel App टाइप करके सर्च करे।
  2. इसके बाद Install पर क्लिक करे।
  3. क्लिक करते ही Airtel App का इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगा।
  4. अप आप Airtel App को ओपन करे।
  5. इसके बाद आप अपने एयरटेल नंबर टाइप करे और GET OTP पर क्लिक करे।
  6. फिर आपके एयरटेल नंबर में एक मैसेज आएगा उसे टाइप करके वेरीफाई करे।
  7. अब Airtel App का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  8. इसके बाद आपको “Services” पर क्लिक करना है।
  9. फिर आप Advance Internet पर क्लिक करे और confirm करे।
  10. इसके बाद आपको डाटा लोन मिले जाएगा।

इस तरह से आसान स्टेप का फॉलो करके आप Airtel App से डाटा लोन ले सकते है।

इन्हें भी देखें

आज हमने एयरटेल सिम में लोन कैसे लें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से एयरटेल सिम में इमरजेंसी डाटा लोन ले पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।