इस लेख में हमने बैंक स्टेटमेंट और फोनपे का ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट को कैसे निकालते हैं इसके बारे में बताया है अगर आप भी फोनपे यूजर हैं और Phonepe में स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए हैं।

PhonePe एक UPI-आधारित ऐप है जिसे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, शायद आप भी इस ऐप के यूजर होंगे। हम फोनपे की मदद से आये दिन लेन देन करते हैं। कई बार हमें हमारे द्वारा किये गए ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है। यह ऐप बैंक स्टेटमेंट और फोनपे की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री निकालने की सुविधा देता है।

Phonepe में स्टेटमेंट कैसे निकाले, जानें आसान तरीका

Phonepe में स्टेटमेंट कैसे निकाले?

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए फोन पे से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं:

  1. Phonepe ऐप खोलें: सबसे पहले अपने फोन में फोनपे एप्लीकेशन खोलें
  2. History पर क्लिक करें: सबसे नीचे History का आप्शन दिया होता है उस पर क्लिक करें
  3. ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट देखें: आपके फोनपे के स्क्रीन में आपके द्वारा किये गए सभी ट्रांजेक्शन दिखाई देंगे, आप यहाँ कई तरह के फ़िल्टर लगा कर अपने लेन-देन को सकते हैं
  4. अपने ईमेल में प्राप्त करें: अगर आप अपने स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं डाउनलोड आइकॉन पर टैप करें,
    • इसके बाद Add Email टैप करके अपना नाम और ईमेल एड्रेस डालें
    • आपके ईमेल में एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे डालकर ईमेल को वेरीफाई करें
    • इसके बाद कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए उसे सेलेक्ट करें और फिर Proceed पर टैप कर दें, कुछ समय बाद आपके ईमेल एड्रेस में फोनपे से किये गए लेन देन का स्टेटमेंट भेज दिया जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं

फोन पे से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?

Phonepe में बैंक स्टेटमेंट निकालने की भी सुविधा दी गई है, आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करते हुए फोनपे की मदद से अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं:

  1. फोनपे ऐप खोलें: सबसे पहले अपने फोन में Phonepe App को खोलें
  2. Check Balance पर टैप करें: होम स्क्रीन में दिए Check Balance पर क्लिक कर दें
  3. Bank Statements पर क्लिक करें: अब आपको Bank Statements का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें, यह फोनपे का नया फीचर हैं
  4. Get Started With AA पर क्लिक करें: सबसे नीचे Get Started With AA लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर टैप करें
  5. Register with OTP पर टैप करें: अब आपको रजिस्टर करना होगा, इसके लिए Register with OTP पर क्लिक कर दें, आपके नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करें
  6. अपना बैंक चुनें: अब आपके सामने कई सारे बैंक के नाम दिखाई देंगे, जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस पर क्लिक करें,
  7. अपना बैंक स्टेटमेंट देखें: कुछ ही सेकेण्ड में आपके सामने View Statement का आप्शन आ जायेगा, जिस पर क्लिक करके बैंक स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक को ढूँढने के लिए आप ऊपर दिए सर्च बॉक्स में बैंक का नाम टाइप कर सकते हैं।

नोट: कई बैंक में अभी यह सुविधा नही दी गई

यह भी देखें: Phonepe का UPI Pin कैसे Change करें,

अकाउंट एग्रीगेटर (AA) क्या है?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से लाइसेंस मिलने के बाद PhonePe अब अकाउंट एग्रीगेटर (AA) सर्विस भी देने लगा है इसके अंतर्गत वित्तीय संस्थानों के बीच वित्तीय जानकारी को शेयर करने की अनुमति देता है।अकाउंट एग्रीगेटर की मदद से आप अपने वित्तीय विवरण जैसे बैंक स्टेटमेंट को देख सकते है और बीमा पॉलिसी कंपनियों के साथ शेयर भी कर सकते हैं जो लोन, नई बीमा और अन्य बैंकिंग सर्विसेज प्रदान करती हैं।

इस लेख में हमने फोनपे में स्टेटमेंट कैसे निकाले, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।