Selfie Camera Thik Kaise Kare: आज के इस लेख में हम सेल्फी कैमरा कैसे ठीक करें, इसके बारे में जानेंगे अगर आप स्मार्टफोन का उपयोग करते है और आपका सेल्फी कैमरा खराब हो गया है और उसे ठीक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यदि आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो आपने सेल्फी कैमरा का भी उपयोग किया होगा। अधिकांश डिवाइस इसे बायोमेट्रिक सुरक्षा उपाय के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से आप अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल का सेल्फी कमरा खराब हो गया या काम नही कर रहा है। उसे आप ठीक करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए उपाय का उपयोग करके आपने मोबाइल के सेल्फी कैमरा को ठीक कर सकते है।

सेल्फी कैमरा कैसे ठीक करें, जानिए कुछ आसान तरीके

सेल्फी कैमरा कैसे ठीक करें

अगर आपके मोबाइल का सेल्फी कैमरा खराब हो गया है या काम नही कर रहा है तो आप निम्न स्टेप को फॉलो कर के अपने मोबाइल के कैमरे को ठीक कर सकते है।

मोबाइल के कैमरा को अपडेट करें

कभी कभी मोबाइल के कैमरा भी अपडेट मांगता है और जब तक आप उसे अपडेट नही करते है तब तक कैमरा काम नही करता है कैमरा अपडेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. मोबाइल के कैमरा को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings को ओपन करे।
  2. इसके बाद system apps updater पर टैप करे। (अगर आपका कैमरा अपडेट मांग रहा होगा तो आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा)
  3. कैमरा अपडेट करने के लिए Update आप्शन पर टैप करें।
  4. कुछ समय बाद आपका कैमरा अपडेट हो जायेगा।

Cache मेमोरी क्लियर करें

अगर आपके मोबाइल का कैमरा काम नही कर रहा है तो आप कैमरे के Cache मेमोरी को क्लियर करें, Cache मेमोरी क्लियर करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में Settings को ओपन करे।
  2. इसके बाद ‘App’ पर टैप करे।
  3. इसके बाद ‘Manage Apps’ टैप करे।
  4. इसके बाद Camera टाइप करे और सर्च करे।
  5. इसके बाद Storage पर टैप करे।
  6. इसके बाद Clear cache का ऑप्शन मिलेगा उस टैप करे।
  7. Clear cache पर क्लिक करते ही कैमरे का Cache मेमोरी क्लियर हो जायेगा जिसके बाद आपका कैमरा अच्छे से काम करने लगेगा।

अपने डिवाइस को Restart करें

अपने मोबाइल Restart करें और देखे की मोबाइल में कोई सुधार आ रहा है कि नही, यह आमतौर पर थोड़े समय के लिए SystemUI या सिस्टम ऐप्स के साथ किसी भी समस्या को ठीक करता है। यदि प्रॉब्लम ठीक नही होता है तो उसे Safe Mode में उपयोग करें।

Safe Mode में बूट करें

Safe mode का उपयोग करें। इससे आपको यह पता लगा सकते हैं की तृतीय-पक्ष ऐप की वजह से तो आपके मोबाइल में प्रॉब्लम नहीं आ रहा है। तृतीय-पक्ष ऐप से प्रॉब्लम आ रहा है तो आप उसे डिलीट कर के आपने मोबाइल को ठीक कर सकते है।

Android पर Safe mode में बूट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल के पावर बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक आप पावर मेनू पर नहीं पहुंच जाते।
  2. Reboot icon पर कुछ सेकंड के लिए टैप और होल्ड करें जब तक कि आपको रिबूट को सेफ मोड में करने का संकेत न मिल जाए।
  3. इसके बाद Confirm करें कि फ्रंट कैमरा Android पर काम नहीं कर रहा है।
  4. एक बार जब डिवाइस सुरक्षित मोड में बूट हो जाए, तो अपने कैमरे को फिर से चेक कर ले। फ्रंट कैमरा अभी भी काम नहीं कर रहा है। अगर मोबाइल के कैमरा ठीक नही हुआ है तो आप App permissions ऑन है कि ऑफ है उसे चेक करें।

App Permissions चेक करें

अगर आप किसी थर्ड पार्टी के ऐप (जैसे इंस्टाग्राम या स्नैपचैट) पर कैमरे का इस्तेमाल करते है तो सुनिश्चित करें कि एप में कैमरा ऑन है कि नही। अगर कैमरा permissions ऑफ है तो इसे आप ऑन कर दीजिए

कैमरा permissions को ऑन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में Settings को ओपन करे।
  2. इसके बाद ‘App’ पर टैप करे।
  3. इसके बाद ‘Manage Apps’ टैप करे।
  4. इसके बाद कैमरा टाइप करे और सर्च करे।
  5. इसके बाद ऐप पर टैप करे।
  6. इसके बाद App permission पर टैप करे।
  7. इसके बाद Camera को सेलेक्ट करने के बाद Allow पर टैप करे।

इस प्रोसेस को आप अन्य ऐप्स जैसे Instagram, facebook के कैमरा काम न करें तब भी ट्राय कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें

थर्ड पार्टी कैमरा ऐप का उपयोग करे

यदि आपके मोबाइल का सेल्फी कैमरा ठीक नही हो रहा है तो आप थर्ड पार्टी एप इंस्टॉल करके आपने कैमरा का उपयोग कर सकते है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

आज हमने सेल्फी कैमरा कैसे ठीक करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप अपने मोबाइल का कैमरा ठीक कर पाए होंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें