सोशल मीडिया की दुनिया में शेयर चैट ऐप की अपनी एक अलग पहचान है, इस एप्लीकेशन के बारे में ज्यादातर सभी लोग जानते हैं। शेयर चैट एप्प डाउनलोड करके लोग कई तरह के स्टेटस, फोटो, विडियो अपने फ़ोन से अपलोड और डाउनलोड करते हैं। आज हम शेयर चैट एप्लीकेशन के बारे में और इसे कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानेंगे।

शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें

शेयर चैट ऐप क्या है?

ShareChat App भारत का सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके 100 मिलियन से अधिक यूजर हैं। इस एप्लीकेशन में यूजर शेयर चैट ऐप का उपयोग करके अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ वीडियो, चुटकुले, गाने और अन्य भाषा-आधारित सामाजिक सामग्री का आदान-प्रदान कर सकते हैं, जिसमें निजी संदेश, टैगिंग और एक व्यक्तिगत मैसेज करने की सुविधा भी शामिल है।

शेयर चैट को मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड ने 2015 में बनाया था, इसे बनाने में तीन आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र, अंकुश सचदेवा, फरीद अहसन और भानु प्रताप सिंह का योगदान है।

शेयर चैट एप्प कैसे डाउनलोड करें?

शेयर चैट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर खोलें
  2. सर्च बॉक्स में Share Chat लिखकर सर्च करें
  3. सर्च रिजल्ट में दिए शेयर चैट आइकॉन पर टैप करें
  4. इसके बाद Install पर क्लिक करें, कुछ ही देर में आपके फोन में यह एप इनस्टॉल हो जायेगा
  5. इसके बाद ऐप को खोलें और मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन करें और इसका उपयोग करें

जब आप पहली बार ShareChat ऐप खोलते हैं, तो आपको दो सेक्शन दिखाई देंगे “फॉलो फीड” और”ट्रेंडिंग फीड। फॉलो फीड में आप केवल उन लोगों की सामग्री देखेंगे जिन्हें आपने फ़ॉलो किया है, जबकि ट्रेंडिंग फीड में आप उन पोस्ट को देखेंगे जो शेयर चैट पर ट्रेंड कर रही हैं।

अगर आपके फोन में किसी भी वजह से प्ले स्टोर काम नही कर रहा है तो आप थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे ApkMirror या ApkPure जैसे वेबसाइट से ShareChat का Apk फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। हमने आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दिया है, आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

शेयर चैट ऐप के फीचर

इसमें आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे, हमने कुछ फीचर्स के बारे में नीचे बताया है:

  • कई तरह के जोक्स देख सकते हैं
  • व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं
  • वायरल वीडियो देख सकते हैं
    15 से अधिक भाषाओँ का सपोर्ट
  • व्हाट्सएप के लिए स्टीकर बना सकते हैं
  • किसी से भी मैसेज में बात कर सकते हैं
  • कई तरह से उपयोगी वीडियो देख सकते हैं
  • धर्म से जुड़े गानें सुन सकते हैं

इन्हें भी देखें

ShareChat App से विडियो डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप शेयर चैट का उपयोग करते हैं या फिर हाल ही में शेयर चैट ऐप को डाउनलोड किया हैं तो आपको पता होना चाहिए कि शेयरचैट से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं। आप शेयर चैट पर वीडियो देखने के अलावा आप कुछ वीडियो को अपने फ़ोन में रखना चाहते हैं तो आपको उन्हें डाउनलोड करना होगा।

शेयर चैट के विडियो को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है क्योंकि जब आप वीडियो देख रहे होते हैं तो आपको इसके नीचे एक डाउनलोड विकल्प दिखाई देगा। डाउनलोड विकल्प का चयन करने के बाद आपका वीडियो आपकी गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।

इस आर्टिकल में हमने शेयर चैट ऐप को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद इस ऐप के बारे में और इसे डाउनलोड करना सीख गए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।