क्या आप Signal Private Messenger के बारे में जानते हैं कि आखिर सिग्नल ऐप क्या है। आज हम सिग्नल मैसेंजर के बारे में विस्तार से जानेंगे। इस एप्लीकेशन को सबसे ज्यादा सिक्योर मैसेंजर माना जाता है। हाल ही में व्हाट्सएप के नए प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट नोटिफिकेशन आने के बाद कई सारे लोग व्हाट्सएप के जैसे अन्य एप्लीकेशन की तलाश में है।

अगर हम सबसे  सुरक्षित मैसेंजर एप्लीकेशन की बात करें तो सबसे पहला नाम सिग्नल एप्लीकेशन का आता है। इस आर्टिकल में हम इस एप्लीकेशन से संबंधित फीचर्स और क्या यह सच में सिक्योर एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन को कैसे हम उपयोग कर सकते हैं इन सब चीजों के बारे में विस्तार से  जानेंगे।

सिग्नल ऐप क्या है, जानिए सिग्नल एप्प के बारे में पूरी जानकारी

सिग्नल ऐप क्या है?

सिग्नल एप्प व्हाट्सएप्प की तरह ही मैसेंजर एप्लीकेशन है जो सिक्योर, ओपन सोर्स और पूर्ण रूप से फ्री है। यह एप्लीकेशन भी एंड टू एंड इंक्रिप्शन का इस्तेमाल करता है इसलिए इस एप्प में होने वाले कम्युनिकेशन पूर्ण रूप से सिक्योर होते हैं। सिग्नल एप्लीकेशन अपने यूज़र के डाटा को स्टोर नहीं करता है और यह पूर्ण रूप से ओपन सोर्स है इस वजह से ये सबसे सिक्योर मैसेंजर एप्लीकेशन की लिस्ट में पहले पायदान पर है। 

सिग्नल एप्लीकेशन कैसे काम करता है?

सिग्नल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के लिए स्वयं के ओपन-सोर्स सिग्नल प्रोटोकॉल उपयोग करता है जो आपके द्वारा किये जा रहे कम्युनिकेशन को को सिक्योर रखता है। अन्य शब्दों में कहें तो आपके मैसेज, कॉल, अन्य मिडिया फाइल्स इत्यादि को भेजने वाले और रिसीव करने वाले व्यक्ति के अलावा कोई अन्य व्यक्ति या कंपनी  नही देख सकते है।

इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के बाद यह केवल आपके नंबर को अपने सर्वर में स्टोर करता है इसके अलावा आप से संबंधित कोई भी डाटा को स्टोर नही करता है।

क्या व्हाट्सएप से बेहतर है सिग्नल एप्प?

अगर हम मैसेंजर एप्लीकेशन की बारे में बात करें तो सबसे पहला नाम व्हाट्सएप्प का आता है, व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है लेकिन व्हाट्सएप्प के नए प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट के बाद कई सारे लोग नए और सिक्योर मैसेंजेर की तलाश में है। 

वर्तमान में सबसे सिक्योर एप्लीकेशन सिग्नल मैसेंजर है जिसे कई एक्सपर्ट ने उपयोग करने को कहा है उनमे से एक दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क भी शामिल हैं।  

WhatsApp Vs Signal 

WhatsApp – Device ID, User ID, Advertising Data, Purchase History, Coarse Location, Phone Number, Email Address, Contacts, Product Interaction, Crash Data, Performance Data, Other Diagnostic Data, Payment Info, Customer Support, Product Interaction, Other User, Content इत्यादि इनफार्मेशन को कलेक्ट करता है।

Signal  – Signal App किसी भी तरह का कोई डाटा कलेक्ट नही करता है यह केवल एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करता है।

सिग्नल ऐप डाउनलोड कैसे करें?

 यह एप्लीकेशन एंड्राइड, आईफोन और आईपैड, विंडोज़ और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। अगर आप एंड्राइड यूज़र हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट या फिर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के डाउनलोड लिंक नीचे दिए गए।

Download Links 

Signal App कैसे इस्तेमाल करें?

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। एंड्राइड फ़ोन में Signal App कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में नीचे बताया गया है। अगर आप एंड्राइड यूज़र है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे। 

Step 01. एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें 

एंड्राइड यूज़र उपर बताये गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल करें और फिर एप्लीकेशन को ओपन करें। 

Step 02. रजिस्टर और मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

  • एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको इसकेTerm & Privacy Policy को एक्सेप्ट करने के लिए Continue आप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अपने कांटेक्ट का एक्सेस देना होगा ताकि आपके कांटेक्ट लिस्ट में एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वालों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं 
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और वेरीफाई करें 

Step 03. प्रोफाइल नाम और फोटो डालें 

इसके बाद अपना नाम और प्रोफाइल फोटो डालें और फिर Next आप्शन पर क्लिक करें बधाई हो आपने सिग्नल पर अपना अकाउंट बना लिया है अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं। 

Step 04. मैसेज भेजें या ऑडियो/वीडियो कॉल करें 

अब आपको स्क्रीन में सबसे नीचे पेन का आइकॉन नज़र आएगा उस पर क्लिक करें आपके कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी सिग्नल एप्लीकेशन का उपयोग करते होंगे वो दिखाई देंगे उनमें से किसी भी कांटेक्ट पर क्लिक करें और फिर मैसेज या कॉल आइकॉन पर क्लिक करके कॉल करें।  

इस एप्लीकेशन से सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न 01. सिग्नल एप्प के ओनर कौन हैं?

सिग्नल एप्प को Moxie Marlinspike के द्वारा बनाया गया है।

प्रश्न 02. सिग्नल एप्प कौन से देश का है?

Signal Private Messenger अमेरिकन एप्लीकेशन है।


आज के इस आर्टिकल में हमने सिग्नल ऐप क्या है के बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Signal Private Messenger के बारे में और इसे इस्तेमाल करना जान गए होंगे इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें। 

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।  हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।