आज के इस लेख में हम Spin Maze ऐप डिलीट कैसे करें, इसके बारे में जानेंगे अगर आपके फोन में भी यह ऐप आटोमेटिक इनस्टॉल हो जाता है और आप इसे परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।

हाल ही के कुछ दिनों में ओप्पो विवो के स्मार्टफोन में Spin Maze ऐप अपने आप इनस्टॉल हो रहा है, इसे डिलीट करने के बाद भी यह नही हट रहा है, इस वजह से कई सारे मोबाइल यूजर परेशान है कई सारे लोगों का मानना है की यह एक मैलवेयर है। आइये स्पिनमेज़ ऐप के बारे में और इसे अपने मोबाइल से डिलीट कैसे करते हैं इसके बारे जानते हैं।

स्पिनमेज़ ऐप क्या है?

Spin Maze कोई एप्लीकेशन नही है यह एक वेबसाइट का शोर्टकट आइकॉन है, जो ओप्पो विवो में डिफ़ॉल्ट रूप से उपयोग किये जाने वाले कीबोर्ड एप्लीकेशन Touchpal की वजह से बार बार आ जाता है। अगर आप किसी भी तरह से Touchpal को डिसएबल करके इस ऐप की स्थान पर आप कोई और कीबोर्ड ऐप का उपयोग करेंगे तो फिर Spin Maze का आइकॉन आपके फोन में नही आएगा।

Spin Maze ऐप डिलीट कैसे करें

Spin Maze ऐप को डिलीट करना बेहद ही आसान है, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्पिनमेज़ ऐप को डिलीट कर सकते हैं:

प्ले स्टोर खोलें

सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलें और सर्च बॉक्स में Gboard लिख कर सर्च करें

Gboard ऐप डाउनलोड करें

अब सर्च रिजल्ट में सबसे उपर दिए Gboard ऐप पर क्लिक करें और install पर टैप करें, आप दूसरा कीबोर्ड ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं

Gboard ऐप को सेट करें

अब आपको अपने फोन में Gboard ऐप को डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड में सेट करना है, ऐसा करने के लिए के लिए एप को ओपन करें Select Input Tool पर क्लिक करें फिर Touchpal की स्थान पर Gboard को सेलेक्ट करें

Spin Maze को हटायें

अब आपको अपने मोबाइल के होम स्क्रीन से Spin Maze आइकॉन को हटा दें, अब आपके फोन में स्पिनमेज़ का आइकॉन दुबारा नही आयेगा

इस तरह से आप आसानी से अपने ओप्पो विवो और रेडमी फोन से स्पिनमेज़ एप आइकॉन को हमेशा के लिए हटा सकते हैं।

यह भी देखें : डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लायें

आज हमने इस आर्टिकल में Spin Maze ऐप डिलीट कैसे करें इसके बारे में जाना। उम्म्मीद है आप इस आर्टिकल को पढने के बाद इस ऐप या आइकॉन को हमेशा के लिए डिलीट कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो नीचे अवश्य पूछें। 

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।