आज के समय में कई सारे प्लेटफार्म है जो क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज देती हैं, उन्हीं में से एक है टेराबॉक्स। इस लेख में हमने Terabox के बारे में और इसका उपयोग कैसे करते हैं, इन सबके बारे में विस्तार से बताया है।

अगर आप एक फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज की के तलाश में ताकि आप अपने फाइल, डॉक्यूमेंट, इत्यादि को मैनेज कर सकें तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है।

Terabox क्या है?

Terabox एक फ्री क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म है, इसे फ्लेक्सटेक इंक कंपनी के द्वारा बनाया गया है। यह आपको अपनी महत्वपूर्ण फाइलें Save रखने और किसी साथ भी शेयर करने की सुविधा देती है। इसमें आपको 1 टेराबाइट स्टोरेज फ्री में मिलता है। यह एंड्राइड, आईओएस और विंडोज के लिए उपलब्ध है।

टेराबॉक्स एक तरह से ड्रॉपबॉक्स या गूगल ड्राइव की तरह है। इसमें आपको अधिक स्टोरेज, आटोमेटिक बैकअप और फ़ास्ट फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यदि आपको ज्यादा स्टोरेज की आवश्यकता है तो टेराबॉक्स का उपयोग कर सकते हैं।

फ्री वर्शन में कई लिमिट है जैसे आप 4GB से बड़ी फ़ाइलें अपलोड नहीं कर सकते, और 720p से अधिक वाली वीडियो अपलोड नही कर सकते हैं, ऑटो बैकअप सुविधा का लाभ नही ले सकते और आप केवल 500 फ़ाइलें ही Save कर सकते हैं।

फीचर्स

  1. उपयोग करने में आसान: इसपल प्लेटफार्म का उपयोग करना आसान है बस अपने फोन पर ऐप डाउनलोड करें और लॉग इन करें। आप Google अकाउंट, ईमेल या फेसबुक का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।
  2. फोल्डर बनाकर मैनेज कर सकते हैं: टेराबॉक्स में, आप अपनी फ़ाइलों को मैनेज करने के फ़ोल्डर बना सकते हैं। यदि कई लोग एक ही अकाउंट का उपयोग करते हैं, जैसे किसी घर या कंपनी में तो यह उपयोगी होता है।
  3. शेयर कर सकते हैं: इसमें आप उच्च-गुणवत्ता वाले वीडियो देख सकते हैं, ऑडियो सुन सकते हैं, फ़ोटो देख सकते हैं और पीडीएफ को देख सकते हैं। आप किसी लिंक को कॉपी करके किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
  4. अपने फाइल्स को ढूँढना आसान: इसमें अपने डॉक्यूमेंट, फाइल्स इत्यादि को ब्राउज करके या सर्च करके आसानी से खोज सकते हैं।
  5. अपने फोल्डर को लॉक कर सकते हैं: इसमें आपक किसी भी फोल्डर में लॉक लगा सकते हैं, अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए 4 अंकों के पिन से लॉक करने की सुविधा है। हालाँकि, सावधान रहें, क्योंकि यदि आप पिन भूल जाते हैं, तो आप फ़ोल्डर तक नहीं पहुँच पाएंगे, और उसके अंदर की सभी चीज़ें हटा दी जाएंगी।
  6. 1TB फ्री स्टोरेज: इस प्लेटफ़ॉर्म की सबसे अच्छी बात यह है कि यह 1 टीबी स्टोरेज देता है। और यह यहीं नहीं रुकता! प्रतिदिन ऐप का उपयोग करके और फ़ोटो अपलोड करने या क्लाउड में संग्रहीत वीडियो देखने जैसे कार्यों को पूरा करके, आप पुरस्कार अर्जित कर सकते हैं।

Terabox App का उपयोग कैसे करें

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए इसे अपने फोन में यूज कर सकते हैं:

Step 01. टेराबॉक्स ऐप डाउनलोड करें

सबसे अपने फोन में इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, अगर आप आईफोन यूजर हैं तो ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 02. अकाउंट बनाये

एक बार ऐप आपके फोन में इनस्टॉल हो जाये तो उसे खोलें, इसके बाद अपने गूगल अकाउंट या फिर फेसबुक अकाउंट के साथ साइन अप करें। ऐसा करने के लिए बस Continue with Google पर टैप करें, आप अपना ईमेल डालकर भी अकाउंट बना सकते हैं।

Step 03. ऑटो बैकअप को बंद या चालू करें

अब आपके सामने Auto Backup को बंद या चालू करने का आप्शन होगा, आप Enable Auto Backup पर क्लिक करेंगे तो आपके सभी फोटो वीडियो को आटोमेटिक अपलोड कर देगा।

Step 04. फाइल अपलोड करें

इसके बाद सबसे नीचे कई सारे आइकॉन दिए होते हैं, अपने फोटो को अपलोड करने के लिए Gallery आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Select and Upload Photos पर टैप करें और जिस भी फोटो को अपलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और फिर Upload पर क्लिक कर दें।

सबसे नीचे दिए वीडियो आइकॉन पर क्लिक करके अपने फोन के वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं।

Step 05. शेयर करें

अगर आप किसी भी फाइल, फोटो या वीडियो को शेयर करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें इसके बाद सबसे नीचे दिए Share आइकॉन पर टैप करें और व्हाट्सएप या और दुसरे प्लेटफार्म, जहाँ आप शेयर करना चाहते हैं उसे चुनें।

टेराबॉक्स सुरक्षित है या नही?

अगर आप नार्मल फोटो वीडियो को अपलोड करते हैं तो यह पूरी तरह से सेफ है लेकिन आपको किसी भी तरह के सेंसेटिव कंटेंट को अपलोड करने से बचना चाहिए। टेराबॉक्स के प्राइवेसी पालिसी के अनुसार, वे आपका डेटा चीन और हांगकांग के सर्वर में स्टोर करते हैं। अगर आप क्लाउड स्टोरेज का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं तो दुसरे प्लेटफार्म जैसे गूगल ड्राइव, आईक्लाउड जैसे प्लेटफार्म पर स्विच करना चाहिए क्योंकि ये ज्यादा भरोसेमंद हैं।

Terabox कहाँ की कंपनी है?

टेराबॉक्स क्लाउड स्टोरेज चीनी सर्च इंजन Baidu के स्वामित्व वाली कंपनी पॉपइन से जुड़ा है। यह चाइना की कंपनी है।

इस लेख में हमने क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म टेराबॉक्स के बारे में जाना, उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।