इस लेख में हम फोटो छुपाने वाला ऐप्स के बारे में जानेंगे, अगर आप भी अपने निजी फोटो, वीडियो या किसी अन्य फाइल्स को दूसरों को दिखाना नही चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए ऐप्स आपके लिए बेहद ही उपयोगी हो सकते हैं।

आज के समय में स्मार्टफोन से हमारी निजी जिंदगी उलझ सी गई है। हम बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो लेते हैं जिन्हें दूसरों से छुपाना चाहते हैं। कई बार हमें अपने फोन को अपनों के साथ शेयर करते हैं, ऐसे में हमेशा डर रहता है की कहीं हमारे निजी फोटो या विडियो को देख न लें। इस परिस्थिति में फोटो को हाइड करने वाले ऐप्स बेहद उपयोगी होते है।

10 बेस्ट फोटो छुपाने वाला ऐप्स

फोटो छुपाने वाला ऐप्स

यदि आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो घबराएं नहीं प्ले स्टोर में कई सारे ऐप्स हैं। हमने आपकी मदद के लिए 2023 के टॉप बेस्ट ऐप्स की सूची तैयार की है, आइये एक एक करके इन सभी ऐप्स के बारे में जानते हैं:

KeepSafe Photo Vault

यदि आपने अपने निजी तस्वीरों या वीडियो को छिपाने के लिए किसी Android ऐप का उपयोग किया है तो शायद KeepSafe Photo Vault के बारे में सुना होगा। यह ऐप काफी पुराना है और पिछले कुछ वर्षों में ऐप में कई सुधार और और नए फीचर जोड़े गए है जो यूजर को अपने फोटो और विडियो को हाइड करने में मदद करते है। यह आपको पिन, पैटर्न या फ़िंगरप्रिंट का उपयोग करके लॉक करने की सुविधा देता है।

इस एप्लीकेशन में सिक्यूरिटी से समबन्धित कई सारे कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे। KeepSafe कई एडवांस्ड सिक्योरिटी के साथ आता है, जिसमें नकली लॉगिन पिन, ब्रेक-इन अलर्ट (गलत पिन/पासवर्ड डालने पर सेल्फी लेना साथ ही असफल प्रयासों का समय और तारीख) जैसे अच्छे फीचर हैं।

Download (Free, in-app purchases)

Hide it Pro

Hide it Pro सबसे बेहतरीन ऐप्स में से एक है। ऐप का यूजर इंटरफेस सिंपल है लेकिन यह काम पूरा कर देता है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपने फोन में फ़ोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स और नोट्स इत्यादि को छुपा सकते है।

Hide it Pro में Google ड्राइव में बैकअप भी ले सकते है, जिसके मदद से फोन के गुम हो जाने या ख़राब हो जाने पर आसानी से अपने मीडिया फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं। इसके अलावा आप फ़ोन को अनलॉक करने के लिए फ़िंगरप्रिंट या फ़ेसआईडी (iPhone) का उपयोग कर सकते हैं।

Download (Free, in-app purchases)

Calculator – Photo Vault & Video Vault hide photos

किसी फाइल्स या फोटो को छुपाने के लिए यह एक और कमाल का ऐप है जो कैलकुलेटर की तरह दिखने और काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है लेकिन यह आपके निजी फोटो और विडियो को छुपाने का काम करता है। यदि आपके मित्र और परिवार आपके स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो आप इस कैलकुलेटर लॉक ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

इसमें आप एक पिन सेट कर सकते हैं जिसे आपको कैलकुलेटर में इनपुट करना होगा और “=” को दबाना होगा। अगर आपके अलावा कोई और इस ऐप को खोलने की कोशिश करता है तो यह ऐप सेल्फी ले लेता है और ऐप को जल्दी से बंद कर देता है। कुल मिलाकर यह सबसे अच्छे ऐप्स में से एक है।

Download (Free, in-app purchases)

LockMyPix

LockMyPix का उद्देश्य आपकी सभी व्यक्तिगत मीडिया फ़ाइलों के लिए सबसे सुरक्षित फोटो वॉल्ट प्रदान करना है। यह एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है और आपको पिन या पैटर्न का उपयोग करके लॉक करने की सुविधा देता है।

इस ऐप का यूजर इंटरफ़ेस बेहद सिंपल है आप ऐप के होमस्क्रीन से ही अपनी तस्वीरों और वीडियो को एन्क्रिप्ट करने की अनुमति देता है। आप तस्वीरें भी खींच सकते हैं और कुछ ही सेकंड में उन्हें इस ऐप में ऐड कर सकते हैं।

आप अपने फिंगरप्रिंट के साथ ऐप को अनलॉक करने के लिए ऐड-ऑन फीचर का उपयोग कर सकते हैं, डिवाइस को हिला कर तुरंत लॉक कर सकते हैं, और ऐप ड्रॉअर से इस ऐप आइकॉन को छुपा सकते हैं।

Download (Free, upgrade to Pro version for $1.99)

Sgallery

Sgallery एक और बेहतरीन है जो आपको प्राइवेसी मेंटेन करने में आपकी मदद कर सकता है। यह पिन, पैटर्न और फ़िंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग करके निजी फाइल्स को लॉक करता है। यह ऐप भी फाइलों को एन्क्रिप्ट करने के लिए एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम का उपयोग करता है।

इस ऐप में आप ऐप के आइकॉन को बदल सकते है इन सभी के अलावा इसमें वीडियो प्लेयर, ब्राउज़र, नोट, ऐप लॉक, डार्क मोड, रीसाइक्लिंग बिन जैसे उपयोगी फीचर शामिल हैं। हालाँकि, ऐप हाइड केवल तभी काम करेगा जब आपका एंड्रॉइड फोन रूट हो। यदि आप भविष्य में अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो ऐप आपको पासवर्ड रिकवर करने के लिए क्वेश्चन सेट करने को कहता है ताकि आप आसानी से कभी भी पासवर्ड रिकवर कर सकें।

यदि आप और एक्स्ट्रा फीचर्स और सिक्योरिटी चाहते हैं तो आप इस ऐप का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसके प्रीमियम फीचर्स निम्नलिखित हैं:

  • No Ads
  • Theme Manager
  • Icon Disguise
  • Intruder Selfie
  • Prohibit Screenshots
  • Shake Close
  • Fake Password
  • Random Password Keyboard
  • Time Pin
  • Custom Wallpaper

Download: (Free, Offers in-app purchases)

PhotoGuard

PhotoGuard ऐप भी अच्छे से काम करता है। यह एप्लीकेशन फोटो विडियो, फाइल्स को सिक्योर करने के लिए TKIP के बजाय AES एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है। इसके अलावा PhotoGuard क्लाउड बैकअप सुविधा भी देता और एन्क्रिप्शन को हर समय सक्रिय बनाए रखने का दावा करता है, चाहे वह डिवाइस पर हो या क्लाउड में।

आप अपनी फ़ोटो और वीडियो की सुरक्षा के लिए पिन, पैटर्न, पासवर्ड या फ़िंगरप्रिंट का उपयोग कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस ऐप के अंदर भी सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए, ऐप के अंदर आप एल्बम के लिए एक पासवर्ड सेट कर सकते हैं जो एक शानदार फीचर है। PhotoGuard ऐप भी गलत पासवर्ड डालने पर फोटो क्लिक करता है।

Download: (Free, Offers in-app purchases)

Hide Pictures & Videos – Vaulty

Vaulty ऐप सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद एप्लीकेशन है, हालांकि यह थोड़ा पुराना लग सकता है लेकिन काम अच्छा करता है। इसे उपयोग करने के लिए बस ऐप खोलें, मीडिया आइटम चुनें जिन्हें आप गैलरी से छुपाना चाहते हैं, और फिर पासवर्ड सेट करें।

वॉल्टी ऐप की मुख्य फीचर्स यह है कि यह उन लोगों की फोटो क्लिक कर लेता है जो इस ऐप को खोलने का प्रयास करते हैं। इस फीचर को फ्री में ही यूज कर सकते हैं। यदि आप क्लाउड पर अपनी फ़ाइलों का बैकअप लेना चाहते हैं या ऐप से विज्ञापनों को हटाना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम वर्शन में अपग्रेड करना होगा।

Download: (Free, Offers in-app purchases)

Hide Something

Hide Something एप्लीकेशन को 5 मिलियन डाउनलोड के साथ यह सबसे अच्छे ऐप में से एक है। फ़ोटो और वीडियो की सुरक्षा के लिए पिन, पासवर्ड या फ़िंगरप्रिंट से लॉक करने की सुविधा है।

यह ऐप लॉक आपकी सभी निजी मीडिया फ़ाइलों को Google ड्राइव पर बैकअप लेने की सुविधा भी देता है और आपको डेस्कटॉप ब्राउज़र का उपयोग करके उन्हें एक्सप्लोर करने की अनुमति भी देता है। उपयोगकर्ता के लिए तस्वीरों और वीडियो को देखना बहुत ही आसान बनाता है।

Download (Free, get premium license for $2.99)

इन्हें भी देखें

बिना ऐप डाउनलोड किये फोटो विडियो छुपायें

क्या आपको पता है आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किये भी अपने फोन में अपने फोटो, वीडियो डाक्यूमेंट्स इत्यादि को हाइड कर सकते हैं। हमने नीचे कुछ पॉपुलर फोन कंपनी के मोबाइल किसी भी निजी पिक या वीडियो को कैसे छुपा सकते हैं इसके बारे में बताया है:

Samsung (OneUI)

सैमसंग के सिक्योर फोल्डर नाम से एक बेहतरीन फीचर है। इस फीचर की मदद से आप ऐप्स, डाक्यूमेंट्स, मीडिया फाइल्स इत्यादि को छुपा सकते हैं। इस यूज करने के लिए सबसे पहले, आपको अपने फ़ोन पर Secure Folder को एनेबल करना होगा। उसके बाद, आपको गैलरी एप्प में फ़ोटो और वीडियो को सुरक्षित फ़ोल्डर में छुपाने का ऑप्शन दिखेगा।

  1. नोटिफ़िकेशन मेन्यू को खोलने के लिए स्वाइप डाउन करें। क्विक टॉगल्स से Secure Folder को एनेबल करें।
  2. अब एप्लीकेशन ड्रॉवर को खोलने के लिए स्वाइप अप करें। सैमसंग गैलरी एप्प पर टैप करें।
  3. वह इमेज चुनें जो आप छुपाना चाहते हैं उसे खोलें।
  4. बॉटम-राइट कॉर्नर में तीन-डॉट मेन्यू पर टैप करें और ‘Move To Secure Folder’ ऑप्शन चुनें।

आप एक से ज़्यादा इमेजेस या वीडियोस को भी चुन कर उन्हें सीधे Secure Folder में मूव कर सकते हैं। डिफ़ॉल्ट तौर पर यह एप्लीकेशन ड्रॉवर मेन्यू से छुपा होता है।

जब आप एप्लीकेशन ड्रॉवर खोलेंगे, आपको उसमें सिक्योर फोल्डर मिलेगा। हाइड की हुई मीडिया फाइल्स को देखने के लिए आपको पासवर्ड डालना होगा।

Xiaomi (MIUI)

MIUI चलाने वाले Xiaomi फोन में पर डिफ़ॉल्ट फ़ाइल मैनेजर ऐप आपको फ़ोटो और विडियो छिपाने की सुविधा देता है। बस मीडिया फ़ाइलों का चयन करें और 3 डॉट पर क्लिक करें और “Hide” पर क्लिक करें। यह आपसे एक पिन या पासवर्ड बनाने के लिए कहेगा। आप फाइल मैनेजर में Hidden Files Folder में जाकर इन मीडिया फाइलों को पासवर्ड डालकर एक्सेस कर सकते हैं।

Realme (ColorOS)

सैमसंग की तरह रियलमी में भी “Private Safe” नाम का एक फीचर है जो ColorOS पर पहले से आता है जिसके मदद से अपने निजी विडियो फोटो को छुपा सकते हैं, यह ColorOS के सबसे उपयोगी फीचर में से एक है।

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन के Settings -> Security -> Private Safe पर जाएँ, गैलरी में जाकर विडियो/फोटो को सेलेक्ट करके Set as Private विकल्प का चयन करें

OnePlus (OxygenOS)

ऑक्सीजनओएस का उपयोग करने वाले Oneplus यूजर फाइल मैनेजर ऐप में “Lockbox” को Enable करके कोई भी मीडिया फाइल्स को हाइड कर सकते हैं। आप एक पिन बना सकते हैं और फोटो विडियो सहित अन्य मीडिया फाइल्स को लॉकबॉक्स में ऐड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यह सैमसंग स्मार्टफोन की तरह एन्क्रिप्शन का उपयोग नहीं करता है।

आज के इस आर्टिकल में हमने सबसे अच्छे फोटो छुपाने के लिए कौन से ऐप्स हैं, इसके बारे में जाना उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।