इस लेख में हम बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प के बारे में जानेंगे, जिनके मदद से आप आप और भी बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं, अगर आप एक बेतरीन कैमरा ऐप्स की तलाश में है तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है।

हम सभी जानते हैं आजकल इंटरनेट के इस जमाने में सोशल मीडिया का अलग ही लेवल का क्रेज है। हमें सही क्लोजअप शॉट लेने और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने में मजा आता है। हालांकि हमारे एंड्रॉइड फोन का कैमरा एप्प से सेल्फी लेने पर बेहतर फोटो नही आता है क्योंकि डिफ़ॉल्ट कैमरा ऐप में कई सारे कमियां होती है ऐसे में सेल्फी लवर को बेस्ट सेल्फी कैमरा ऐप की तलाश होती है।

आजकल लगभग हर स्मार्टफोन यूजर को सेल्फी लेने का जुनून सवार होता है। हालाँकि, एक बेहतरीन सेल्फी लेने के लिए आपको अच्छा कैमरा एप की जरुरत होगी। एंड्रॉइड के लिए वर्तमान में सैकड़ों सेल्फी कैमरा ऐप्स और फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन उपलब्ध हैं उन सभी की अपनी अलग विशेषताएं हैं।

बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प : सेल्फी लेने का सबसे अच्छा कैमरा ऐप्स के बारे में जाने

07+ बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प की सूची

यदि आप अपने बेस्ट ब्यूटी कैमरा डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए एप्स देखने लायक हैं। हमने नीचे एंड्राइड फोन के लिए बेहतरीन सेल्फी ऐप्स की एक सूची तैयार की है जो आपके फोटो/सेल्फी लेने और फोटो एडिट करने में काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं तो देर किस बाते की आइये जानते हैं:

Retrica

Retrica बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प

एंड्रॉइड पर रेट्रिका सबसे अच्छा सेल्फी ऐप हुआ करता था लेकिन जैसे-जैसे प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, इसने अपनी चमक खो दी है। रेट्रिका सबसे पॉपुलर ऐप है। इसमें कई प्रकार के स्पेशल इफ़ेक्ट दिए गए है। इसके अलावा, रेट्रिका उपयोगकर्ताओं को उनकी तस्वीरों पर टेक्स्ट, ब्लर इफ़ेक्ट जैसे फीचर उपयोग करने की सुविधा देता है।

Perfect365: Best Face Makeup

Perfect365: Best Face Makeup बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प

Perfect365 गूगल प्ले स्टोर पर सबसे अच्छे और सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक है। इस ऐप में 20 से अधिक मेकअप और ब्यूटी टूल्स, 200 प्री-सेट हॉट स्टाइल और कमाल के फिल्टर शामिल हैं। वर्तमान में ऐप के 100 मिलियन से अधिक यूजर हैं। इस बात से आप आसानी से अंदाजा लगा सकते है की यह यूजर्स के बीच कितना लोकप्रिय है।

इन्हें भी देखें: फोटो छुपाने वाले ऐप्स के बारे में जानें

Candy Camera बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प

शायद आप इस सेल्फी कैमरा ऐप से पहले से परिचित होंगे, यह एप्लीकेशन आपकी सेल्फी और वीडियो को बेहतर बनाने के सुविधा देता है। इस एप्लीकेशन में भी कई सारे फीचर दिए गए हैं जैसे, फ़िल्टर, फोटो एडिटिंग फीचर, विडियो में आप कई सारे इफ़ेक्ट इत्यादि। इस ऐप को प्ले स्टोर में 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है साथ ही इसे 4.4 की रेटिंग मिली है।

Candy Camera

Candy Camera बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प

कैंडी कैमरा एक और सबसे लोकप्रिय सेल्फी कैमरा और फोटो एडिटिंग ऐप्स में से एक है। इसमें सेल्फी लेने के लिए कई तरह के फिल्टर है जो एक क्लीक में पुरे फोटो के लुक को बदल देता है। फ़िल्टर को बाएँ और दाएँ स्वाइप करके आसानी से बदल सकते हैं और जो भी फ़िल्टर पसंद आये उसका उपयोग कर सकते है। इसके अलावा इसमें कई प्रकार के स्लिमिंग, वाइटनिंग और अन्य ब्यूटी फीचर भी हैं।

LINE Camera – Photo editor

INE Camera Photo editor बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प

LINE Camera में भी सेल्फी लेने के लिए ढेर सारे फीचर शामिल है। इसके अलावा बेहतरीन फोटो एडिटिंग टूल्स देखने को मिलेंगे जो एक पेशेवर फोटोग्राफर हों या शुरुआती दौर में हो उनके लिए उपयोगी है। लाइन कैमरा ऐप में आपको लाइव फिल्टर, कलर करेक्शन, ब्रश जैसे टूल के अलावा आप कोलाज भी बना सकते है।

Facetune2

Facetune2 बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प

Facetune2 भी एक और शानदार एंड्रॉइड कैमरा ऐप है जो आपके सेल्फी को एडिट करने में आपकी मदद कर सकता है। यह आपकी सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के टूल के साथ एक सेल्फी मेकओवर ऐप है। यह आपको सैकड़ों फ़िल्टर देता है जो पूरी तरह से फ्री है, साथ ही इसमें मेकओवर टूल, कलर करेक्नशन टूल, जैसे अच्छे फीचर दिए गए है। यह ऐप फ्री है लेकिन इसमें आपको विज्ञापन देखने को मिलेंगे।

B612

B612 बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प

यदि आप अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के लिए ऑल-इन-वन फ़ोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो B612 ऐप आपके लिए सबसे अच्छा ऐप हो सकता है। इस कैमरा ऐप की मदद से कुछ ही क्लिक में, ऐप फैशनेबल इफ़ेक्ट, फिल्टर और स्टिकर के साथ अपनी सेल्फी को एडिट कर सकते है। इस ऐप में तस्वीर लेने से पहले आप रीयल-टाइम फ़िल्टर जोड़ने के लिए B612 के स्मार्ट कैमरे का उपयोग कर सकते हैं।

Camera360

Camera360 बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प

Camera360 एक फोटो एडिटर होने के साथ-साथ एक सेल्फी कैमरा ऐप भी है। यह सबसे पॉपुलर ऐप्स में से एक है इसमें आपको प्रोफेशनल एड्टिंग टूल देखने को मिलेंगे जिसके मदद से आप लिए गए सेल्फी को और भी बढ़िया बना सकते है। Camera360 ऐप के साथ स्टिकर, फ़िल्टर, कलर करेक्शन टूल जैसे कई फीचर है।

इन्हें भी देखें

इस आर्टिकल में हमने सेल्फी लेने के लिए बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प के बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सबसे अच्छा सबसे अच्छा सेल्फी लेने वाला कैमरा ऐप डाउनलोड कर पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर जरूर करें।