क्या आपने अपने mp3 गानों के कवर फ़ोटो को बदलने की कोशिश की है? जब भी गाना सुनते हैं उसमें गाना का कवर फोटो दिखाई देता है, जिसे कई सारे लोग उस फोटो को बदलना चाहते है शायद आप भी अपने ऑडियो सोंग्स में फोटो लगाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है।

गाने में फोटो लगाने के कई सारे तरीके हैं, आप अपने मोबाइल में ही वेबसाइट या ऐप्स की मदद से किसी भी गाने में फोटो लगा सकते है, ऐसा करने के बाद जब भी आप किसी मीडिया प्लेयर पर संगीत चलाएंगे तो आपको गाने के कवर फोटो पर आपके द्वारा लगाया गया पसंदीदा फोटो दिखाई देगा।

गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स

अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आपके लिए कई ऐप्स हैं जिन्हें आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, हमने Star Music Tag Editor के बारे में और इस ऐप का उपयोग कैसे करते हैं इसके बारे में बताया है:

Star Music Tag Editor

Star Music Tag Editor गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स

Star Music Tag Editor ऐप की मदद से आप किसी भी MP3 गाने के डिटेल्स को आसानी से बदल सकते हैं, आप किसी भी गाने के फोटो, लिरिक्स, एल्बम टाइटल, आर्टिस्ट नाम इत्यादि में बदलाव कर सकते है। Star Music Tag Editor की मदद से किसी भी mp3 गाने पर फोटो लगाने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले स्टार म्यूजिक टैग एडिटर को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. इसके बाद ऐप को ओपन करें और जिस भी गाने में फोटो लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
  3. अब फोटो लगाने के लिए “Pick Picture” विकल्प का चयन करें।
  4. अब अपने फोन के गैलरी से अपना मनपसंद फोटो सेलेक्ट करें।
  5. इसके बाद “Save” विकल्प पर क्लिक करके सेव कर दें।

इस तरह से आप गाने पर फोटो लगाने के लिए Star Music Tag Editor का इस्तेमाल करते हुए आसानी से किसी भी Mp3 सोंग में फोटो लगा सकते हैं।

वेबसाइट की मदद से गाने पर फोटो लगाने का तरीका

हमने उपर बताया की गाने में फोटो लगाने के कई सारे तरीके है, अगर आप बिना किसी परेशानी के कुछ ही मिनटों में अपना मनपसन्द फोटो सोंग्स में लगाना चाहते है तो आप इन्टरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है, आइये जानते है वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन गाने में फोटो लगाने का तरीका

  1. सबसे पहले Getalbumart.net वेबसाइट पर जाएँ
  2. जिस भी गाना (mp3 song) में फोटो लगाना उस song को अपलोड करें
  3. अब अपना “Change/add Cover” विकल्प पर क्लिक करके अपना पसंदीदा फोटो अपलोड करें
  4. इसके बाद “Download Cover/Mp3” विकल्प पर क्लिक करके गाना को डाउनलोड करें
  5. कुछ ही सेकेण्ड में आपके पसंदीदा फोटो के साथ गाना डाउनलोड हो जायेगा, अब जभी गाना प्ले करेंगे आपका फोटो दिखाई देगा

इस तरह से आप आसानी से वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए मिनटों में किसी भी Mp3 सोंग्स में अपना फोटो लगा सकते है।

इन्हें भी देखें

इस आर्टिकल में हमने किसी भी गाने पर फोटो लगाने के सबसे अच्छा ऐप के बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी किसी भी mp3 सोंग में अपना फोटो लगा पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर जरूर करें।