यदि आप अपना फोटो को गूगल पर डालना चाहते है ताकि कोई भी आपको गूगल में सर्च करे तो आपका फोटो दिखाई दे तो आपके जानकारी के लिए बता दे की आप गूगल में डायरेक्ट फोटो अपलोड नही कर सकते है लेकिन कुछ तरीके हैं जिन्हें फॉलो करने पर आप अपने फोटो को गूगल में दिखा सकते हैं

Google एक सर्च इंजन है जो कई वेबसाइट से इनफार्मेशन, इमेज को क्रॉल करके दिखाता है इसलिए आपको अपने कई सोशल मीडिया वेबसाइट या ब्लॉग का सहारा लेना पड़ेगा, आप टेंशन न लें बस इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आपका काम हो जायेगा।

गूगल पर अपना फोटो कैसे डालें, जानिए कुछ आसान तरीके

गूगल पर अपना फोटो कैसे डालें

आप नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करते हुए अपनी किसी भी फोटो को गूगल में दिखा सकते हैं और अपने दोस्तों को इम्प्रेस कर सकते हैं:

ब्लॉग का इस्तेमाल करें

ब्लॉग की मदद से अपने फोटो को गूगल में इंडेक्स करा सकते है, अगर आप ब्लॉगर नही है तो आप फ्री में blogger.com में अपना वेबसाइट बना सकते है और अपने फोटो को गूगल में इंडेक्स करा सकते है। blogger.com में फोटो अपलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले blogger.com पर जाये और अपने गूगल अकाउंट के साथ लॉग इन करें
  2. सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्लॉग का डैशबोर्ड ओपन करे।
  3. इसके बाद + के निशान पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद फोटो अपलोड करने का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद Upload from computer पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद Choose file पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद फोटो पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद select का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
  9. इसके बाद फोटो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन टाइप करे और पब्लिश पर क्लिक करे।
  10. क्लिक करते ही आपका फोटो आपके ब्लॉग में अपलोड हो जायेगा।

इस प्रकार से आप अपने फोटो को ब्लॉग में अपलोड कर सकते है और गूगल में इंडेक्स करा सकते है। गूगल के सर्च रिजल्ट में दिखने में काफी समय लगता है इसलिए हो सकता है महीनों बाद आपका फोटो गूगल पर दिखाई दे।

इन्हें भी देखें

Pinterest का इस्तेमाल करके

आप अपना फोटो Pinterest में भी अपलोड करके गूगल में इंडेक्स करा सकते है Pinterest में फोटो अपलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. Pinterest में फोटो अपलोड करने के लिए सबसे पहले Pinterest में अकाउंट बनाना होगा।
  2. Pinterest में अकाउंट बनाने के लिए गूगल के सर्च बॉक्स में जाए और Pinterest टाइप करके सर्च करे।
  3. इसके बाद पहला लिंक पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करते ही Pinterest का साइट ओपन हो जायेगा।
  5. इसके बाद login पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप करके लॉगिन करे।
  7. इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद दाए साइड + के निशान पर क्लिक करे और फिर photo पर क्लिक करे।
  9. इसके बाद फोटो सेलेक्ट करे और done पर क्लिक करे।
  10. इसके बाद create board पर क्लिक करे और एक ग्रुप बनाए।
  11. इसके बाद नीचे + के निशान पर क्लिक करे।
  12. इसके बाद आप photo पर क्लिक करे और फोटो सेलेक्ट करे।
  13. इसके बाद done पर क्लिक करे।
  14. इसके बाद फोटो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन टाइप करे।
  15. इसके बाद ग्रुप पर क्लिक करे।
  16. ग्रुप पर क्लिक करते ही आपका फोटो Pinterest में अपलोड हो जायेगा।

इस प्रकार से आप Pinterest में फोटो अपलोड करके गूगल में इंडेक्स करा सकते है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से

गूगल के सर्च रिजल्ट में अपनी फोटो डालने के लिए अपनी फोटो को अपने सोशल नेटवर्क प्रोफ़ाइल में डालें।

आप अपनी प्रोफ़ाइल फोटो को Google की अपनी वेबसाइटों, जैसे YouTube, ब्लॉगर और दुसरे प्लेटफार्म जैसे Twitter, Pinterest, Instagram और LinkedIn के प्रोफाइल में अपना फोटो डालें।

प्रोफ़ाइल बनाते समय और अपनी प्रोफ़ाइल छवि अपलोड करते समय सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक ही नाम का उपयोग करें। इसके अलावा फोटो को Reneme करके अपना नाम डाले, इससे गूगल आसानी से समझ सकता है।

Google पर अपनी फोटो डालने के टिप्स

  • किसी वेबसाइट पर अपना फोटो पोस्ट करते समय, अपने कीवर्ड्स को ऑल्ट टेक्स्ट में शामिल करें।
  • फोटो कैप्शन में, अपने कीवर्ड का उपयोग करें।
  • हाई-रिज़ॉल्यूशन फ़ोटो अपलोड करें।
  • आपकी छवियों को Google के खोज परिणामों में प्रदर्शित होने में समय लगता है इसलिए इंतजार करें

इस आर्टिकल हम गूगल पर अपना फोटो कैसे डालते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।