आज के इस लेख में हम RAC टिकट कैसे कन्फर्म करें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप RAC टिकट कन्फर्म करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में ट्रेन में सफर करना काफी आरामदायक और सुविधाजनक है ट्रेन में लाखो लोग सफर करते है क्योंकि ट्रेन में यात्रा करने से खर्च कम होता है और आप ट्रेन में आराम से यात्रा कर सकते है।

यदि आपको भी ट्रेन से सफर करना पसंद है और अभी भी ट्रेन में सफर करना चाहते है लेकिन आप जो टिकट बुक किए है ओ RAC में है और उसे आप कन्फर्म करना चाहते है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे, नीचे दिया गए लेख को पड़कर आप RAC टिकट के बारे में जान पाएंगे। तो आइए इसके बार में जानते है।

RAC टिकट कैसे कन्फर्म करें

आरएसी टिकट क्या है

RAC का फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation है यह एक प्रकार का ट्रेन टिकट है जो किसी व्यक्ति को यह आश्वासन देने के लिए दिया जाता है कि वह ट्रेन में यात्रा कर सकता है। RAC टिकट केवल यह सुनिश्चित करता है कि व्यक्ति ट्रेन में यात्रा कर सकता है, RAC टिकट व्यक्ति के लिए सीट आरक्षित नहीं करता है। यदि कोई कन्फर्म टिकट वाला व्यक्ति ट्रेन टिकट किसी कारण वश कैंसल करता है तो आपका आरएसी टिकट कन्फर्म होता है। यदि दो RAC टिकट वाला यात्री है तो सीट को दो में विभाजित किया जाता है मतलब हाफ – हाफ 2 आरएसी आरक्षण धारक को सीट दिया जाता है।

RAC टिकट कैसे कन्फर्म करें

यदि कोई व्यक्ति RAC टिकट बुक किया है और वहाँ यात्रा करना चाहते है तो आप RAC टिकट में भी ट्रेन में सफर कर सकते है।

यदि आप RAC टिकट कंफर्म करना चाहते है तो आपके बेहतर जानकारी के लिए बता दे कि RAC टिकट कन्फर्म का कोई विशेष तरीका नही है क्योंकि कंफर्म टिकट कैंसल होने पर क्रमवद्ध तरीके से रेलवे द्वारा स्वतः ही टिकट कन्फर्म किये जाते है। यदि दो RAC टिकट वाला यात्री है तो एक सीट को हाफ – हाफ दिया जाता है।

आरएसी टिकट के नियम

  • RAC टिकट को आप ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले कैंसल कर सकते है इसके बाद यदि आप कैंसल करते है तो आपको पैसा रिफंड नही मिलेगा।
  • यदि कोई कन्फर्म टिकट यात्री अपना टिकट कैंसल करता है तो RAC टिकट कन्फर्म होता है।
  • RAC टिकट वाला यात्री को हाफ सीट दिया जाता है यात्री नही पर फुल सीट दिया जाता है।
  • यदि रिज़र्वेशन चार्ट बन चुका है तो आपको रिफंड के लिए टीडीआर फार्म भरना पढ़ेगा।

इन्हें भी देखें

आरएसी टिकट कैसे चेक करें, कन्फर्म हुआ है या नही

यदि आप पता करना चाहते है कि आरएसी टिकट कंफर्म हुआ है की नही तो आप नीचे दिया गए स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू करे और दिए गए लिंक पर क्लिक करे। https://www.indianrail.gov.in/enquiry/PNR/PnrEnquiry.html?locale=en
  • इसके बाद आप PRN No. टाइप करे और Sumbit पर क्लिक करे।
  • अब आप इसमें सारा डिटेल्स देख सकते है जैसे – RAC टिकट कन्फर्म हुआ है कि नही, कितना बजे ट्रेन है और ट्रेन कहा पहुंचा है आदि सारा जानकारी देख सकते है।

सवाल जवाब

एक ट्रेन में कितनी आरएसी सीटें होंगी?

स्लीपर कोच में पिछले पांच के बजाय अब सात आरएसी बर्थ हैं, इसलिए केवल 10 के बजाय 14 यात्री यात्रा कर सकते हैं। आरएसी के रूप में नामित नीचे की ओर के बेड यात्रियों के लिए बैठने की पेशकश करते हैं, जिनमें से दो एक ही बर्थ में फिट हो सकते हैं।

क्या कोई व्यक्ति आरएसी टिकट के साथ यात्रा कर सकता है?

हां, RAC टिकट से आप ट्रेन में यात्रा कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने RAC टिकट कैसे कन्फर्म करें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप RAC टिकट के बारे में जान पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।